आज जानिये – BHU ट्रामा सेंटर का आर्थोपेडिक विभाग बंद,किशोरी के साथ दुष्कर्म चार के खिलाफ मुकदमा, गड्ढे में डूबने से महिला की मौत
च्रक्रव्युह
BHU ट्रामा सेंटर का आर्थोपेडिक विभाग
– INNOVEST DESK
कोरोना मरीज अपना प्रभाव हर जगह दिखाना शुरू कर दिया है नतीजन जान सुविधाओं के जगहों पर भी अब ताला लगता दिख रहा है। कोरोना मरीजके जद में BHU का ट्रामा का आर्थोपेडिक विभाग भी आ गया है नतीजन इस विभाग पर अगले आदेश तक के लिए ताला लगा दिया गया है। अस्पताल के इस विभाग में मरीज़ो की भर्ती पर रोक के साथ ही सभी ऑपरेशन को रद्द कर दिया गया हैं। ये निर्णय अस्थि रोग विभाग में कार्यरत जूनियर डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि के बाद लिया गया हैं। यही नहीं विभाग में कार्यरत 13 अन्य जूनियर डॉक्टरो को कोरन्टीन कर दिया गया हैं।
च्रक्रव्युह
पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ …..
– INNOVEST DESK
जौनपुर अपराधी और पुलिस एक बार फिर लुक्का छिपी शुरू हो गया है आज सुबह सबेरे एक बार फिर पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुआ जिसमें 25 हजार के इनामी बदमाश अश्वनी सिंह और उसके साथी 10 हजार के इनामी बदमाश सोनू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के दावों के अनुसार बदमाशों के पास से असलहा व मोटरसाइकिल प्राप्त हुआ। इस मुठभेड़ में अपराधियों की ओर से चलायी गोली के निशाने पर सब इन्स्पेक्टर आये जिनके हाथ में गोली लगींवहीं एक बदमाश भी पुलिस के गोली से घायल हुआ। घटना केराकत कोतवाली क्षेत्र खगसेनपुर नहर पुलिया के पास का है। ।
चक्रव्यूह
किशोरी के साथ दुष्कर्म चार के खिलाफ मुकदमा
– INNOVEST DESK
औराई कानून का भय समाप्त होता नजर आ रहा हैं तभी तो औराई के कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के साथ चार लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। तहरीर पर औराई पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई आगे बढ़ा रही हैं । किशोरी के पिता के अनुसार उसकी पुत्री २६ जून की रात को अचानक पेट खराब होने कर बाद टार्च लेकर शौच के लिए बगीचे में जाते समय रास्ते में डब्बू उर्फ विजय बहादुर पुत्र शिवप्रसाद ‚ जोगेश बिंद पुत्र शेषमणि बिंद‚ विष्णु कांत पुत्र मंत्री बिंद‚ तथा सत्यम बिंद उर्फ सोनू पुत्र मोतीलाल उर्फ मूसे निवासी गण अख्तियारपुर थाना कछवा मिर्जापुर द्वारा मुंह दबाकर उसे उठा ले गये ‚ और बारी बारी से उसके साथ सभी लोगो ने बलात्कार किया । बच्ची घर लौटने में देरी पर परिवार वाले जब खोजते हुए बगीचा पहुंचे तब इस घटना की जानकारी हुआ । औराई कोतवाली में लिखित सूचना पर औराई पुलिस ने पास्को अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में दोषियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
चक्रव्यूह
गड्ढे में डूबने से महिला की मौत
– INNOVEST DESK
मिर्जापुर बारिश का मौसम आते ही जगह जगह मार्ग के किनारे व गड्ढे में पानी लग जाया करता है। जो हादसों का कारण बनता है। कुछ ऐसा ही मामले चुनार थाना क्षेत्र के कैलहट शिवशंकरी धाम के पास ईंट-भट्ठे के गड्ढे में भरे बरसात के पानी से पैर फिसल जाने से कल शाम महिला की गड्ढे में भरे पानी से डूब कर मौत हो गई। राहगीरों ने डूबती महिला को भरश्क बचाने की कोशिश किया। लेकिन प्रयास विफल रहा। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतिका की पहचान अदलहाट निवासी रेखा देवी के रुप मे की गई।
चक्रव्यूह
चोरों ने उड़ाया आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ
– INNOVEST DESK
चंदौली एक बार फिर चोरों ने अपने हौसले को प्रदर्शन करते हुए कदवा थाना क्षेत्र के पईं गांव में देर रात घर की चहारदीवारी फांदकर चार अटैचियों में 10 हजार रुपए आभूषण और कपड़े चुरा ले गए। पीड़ित हरसेवक चतुर्वेदी के अनुसार सोने के दरमियान चोरों ने घर मे रखे बडे बक्से से चार अटैचिया संग आभूषण नगदी सहित चुरा ले गए। टूटी हुई खाली अटैची फेंकी हुई मिली।
- वाराणसी के कोतवाली थाना अंतर्गत सिद्धेश्वरी गली इलाके से बच्चा चोरी कर भाग रहे युवक को क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ा उक्त युवक आदमपुर थाना क्षेत्र के कोयला बाजार का निवासी बताया जा रहा है क्षत्रिय लोग युवक को कोतवाली थाना के हवाले किया।
- विश्व सुंदरी पुल से बुधवार देर रात अलीनगर के बिलारीडीह निवासी युवक मनोज बिंद ने गंगा में लगायी छलाँग। पुलिस खोजबीन में जुटी अभी तक शव नहीं मिला है।