@बनारस
ऑडिओ वायरल ,कोरोना मरीजों का बुरा हाल
– INNOVEST DESK
मंगलवार देर रात हरिश्चंद्र कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के मृत्यु के बाद उनकी एक ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में मृतक अस्पताल में कोरोना मरीजों के संग हो रहे दुर्व्यवहार से जुड़ा है।ऑडिओ में मृतक अपने परचित को अस्पताल कर्मियों की बतमीजी और अस्पताल की बदइंतजामत की बात कह रहा है। इस ऑडिओ से कोरोना मरीज़ो के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है कोरोना संक्रमित मरीज ने आरोप लगाया हैं कि अस्पताल में संक्रमित मरीज़ो का इलाजनही हो रहा साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज़ो को दवाएंनही दी जा रही है। ज्ञात हो पीड़ित मरीज का BHU में इलाज के दौरान मौतहो चुकी है ,मृतक को कल घाट पर घसीटते हुए शव दाह के लिए ले जाया गया था। मरीज के मौत के बाद सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग या BHU अपना स्पस्टीकरण देने के लिए सामने नहीं आया है। लेकिन ये तो साफ़ है कि कोरोना संक्रमित मरीज लापरवाही के शिकार हो रहे है और प्रशासन और शासन अपनी पीठ ठोक अपने को खुश रखी है।
@बनारस
8 पार्टियों ने मिलकर बनाया भागीदारी संकल्प मोर्चा
– INNOVEST DESK
वाराणसी सर्किट हाउस में गुरुवार को कई क्षेत्रीय राजनैतिक पार्टियों ने बैठक की. इस दौरान भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया गया. इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश राजभर कृष्णा पटेल बाबू सिंह कुशवाहा सहित अन्य क्षेत्रीय दलों के लोग मौजूद रहे। आज भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया. आगामी चुनाव को लेकर इन लोगों ने कहा कि जितनी भी छोटी पार्टियां हैं, सब इकट्ठा होकर आने वाले चुनाव में हिस्सा लेंगी और प्रदेश की योगी सरकार को जोरदार टक्कर भी देंगी. मुख्य तौर पर यह मोर्चा बनाने का उद्देश्य है कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार फेल रही है, उसे देखते हुए हम इस मोर्चे का गठन कर रहे हैं. इस मोर्चे में वह सभी छोटी पार्टियां हैं जो कहीं ना कहीं से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को चुनौती दे सकती हैं। भागीदारी संकल्प मोर्चा चुनावी गठबंधन के साथ दिलों का गठबंधन है, जो योगी सरकार को हटा कर ही दम लेगा. सर्किट हॉउस में दिवंगत डॉ. सोनेलाल पटेल के जन्मतिथि पर भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में हुई प्रेसवार्ता को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर, जन अधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने सम्बोधित किया. बाबू सिंह कुशवाहा ने बताया कि सोने लाल पटेल की कर्मभूमि पर उनके विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम ये संकल्प मोर्चा करेगा. धीरे-धीरे ये पार्टी पहले उत्तर प्रदेश में फिर पड़ोसी राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारी के साथ अन्य बीजेपी विरोधी पार्टियों को मिलाने का काम भी करेगी.
मीरपुर बसही अपनादल जिला कार्यलय पर 71 वी जयंती मनाई गई।
उपस्थित सुभासपा उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने बताया कि जब तक सरकार को उखाड़ नही फेका जाएगा तब तक महीने के 5 सोमवार को भागीदारी संकल्प मोर्चा काली पट्टी बांधकर गांव गांव धरना देती रहेगी। बीजेपी भारतीय झूठ पार्टी का पर्दा उठ चुका है, अब रोजगार नही देगी 5 किलो गेंहू पर माह देकर गरीब को केवल जिंदा रखेगी। शशिप्रताप सिंह रमेश राजभर गणेश चौहान सिद्धार्थ राजभर नित्यानंद पांडेय, शिवलाल, चंदन विश्वकर्मा, वंदना सिंह दसरथ राजभर छपन राजभर आदि
@बनारस
जानिये बनारस में कोरोना मरीज का पूरा विवरण ( रात 11 बजे – 1 जुलाई )
– INNOVEST DESK
जनपद वाराणसी में बुधवार को 444 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें से जनपद में 29 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पॉजिटिव आये 29 मरीजों में से 22 वर्षीय पहली महिला मरीज सुल्तानपुर रामनगर‚ थाना रामनगर की रहने वाली है।यह मरीज एक निजी चिकित्सालय में कार्यरत। 40 वर्षीय दूसरी महिला मरीज सेवकराम सदावर्ती गली‚ ठठेरी बाजार थाना चौक की रहने वाली है। यह मरीज एक गृहिणी है। 27 वर्षीय तीसरा पुरूष मरीज आलाेक नगर कॉलोनी‚ मीरापुर थाना बच्छांव का रहने वाला है। यह मरीज दिनांक 23 जून को नई दिल्ली से वाराणसी आया था। 22 वर्षीय चौथा पुरूष मरीज एवं 44 वर्षीय पांचवी महिला मरीज सुन्दरम पैराडाइज‚ नाटी इमली‚ थाना चेतगंज के रहने वाले हैं। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं। 25 वर्षीय छठां पुरूष मरीज राधा कटरा गली‚ हुकुलगंज थाना शिवपुर का रहने वाला ह। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट का है। 11 वर्षीय सातवां पुरूष मरीज‚ 16 वर्षीय आठवां पुरूष मरीज एवं 40 वर्षीय नौवीं महिला मरीज बडालालपुर‚ चांदमारी थाना शिवपुर के रहने वाले हैं। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं। 45 वर्षीय दसवीं महिला मरीज काश्मीरीगंज‚ थाना भेलूपुर की रहने वाली है। यह मरीज एक निजी चिकित्सालय में सफाई कर्मी है। 22 वर्षीय 11वां पुरूष मरीज काजीपुरा सोनिया थाना सिगरा का रहने वाला है। यह मरीज पेशे से सेल्स मैनेजर है। 50 वर्षीय 12वां पुरूष मरीज त्रिलोचन बाजार थाना आदमपुर का रहने वाला है। यह मरीज एक जनरल शॉप चलाता है। 40 वर्षीय 13वां पुरूष मरीज‚ 27 वर्षीय 14वां पुरूष मरीज एवं 18 वर्षीय 15वां पुरूष मरीज चन्द्रिका नगर काॅलोनी थाना सिगरा के रहने वाले हैं। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं। 57 वर्षीय 16वां पुरूष मरीज‚ 28 वर्षीय 17वीं महिला मरीज एवं 32 वर्षीय 18वां पुरूष मरीज रिजवी गली थाना चौक के रहने वाले हैं। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं। 80 वर्षीय 19वां पुरूष मरीज‚ 70 वर्षीय 20वीं महिला मरीज एवं 30 वर्षीय 21वीं महिला मरीज नक्काश बनारसी कटरा‚ नाटी इमली थाना कोतवाली के रहने वाले हैं। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं। 22 वर्षीय 22वीं महिला मरीज‚ 21 वर्षीय 23वीं महिला मरीज एवं 14 वर्षीय 24वां पुरूष मरीज जुगुल टोला थाना आदमपुर के रहने वाले हैं। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं। 40 वर्षीय 25वीं महिला मरीज एवं 46 वर्षीय 26वां पुरूष मरीज बघाडा थाना भेलूपुर के रहने वाले हैं। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं। 39 वर्षीय 27वीं महिला मरीज निराला नगर शिवपुरवा थाना सिगरा की रहने वाली है। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट की है। 56 वर्षीय 28वां पुरूष मरीज दानगंज थाना चोलापुर का रहने वाला है। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट का है। 50 वषीर्य 29वीं महिला मरीज सूतटोला थाना चौक की रहने वाली है। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट की है। 55 वर्षीय पुरूष मरीज निवासी सदर महाल‚ मुकीमगंज थाना आदमपुर को दिनांक 21 जून को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर बी0एच0यू0 में भर्ती कराया गया था। भर्ती के दौरान ही 21 जून को कोविड की जांच हेतु सैम्पल लिया गया‚ जिसका परिणाम 22 जून को पॉजिटिव आयी। उक्त मरीज की इलाज के दौरान 30 जून की देर रात मृत्यु हो गयी। यह मरीज पिछले 10 वर्षों से सुगर की दवा खा रहे थे।
बी0एच0यू0 में भर्ती 01‚ आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में भर्ती 06 तथा ई0एस0आई0सी0 में भर्ती 07 कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया l इस प्रकार आज 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 525 हो गई है l 307 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं l एक्टिव मरीजों की संख्या 198 है। जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 247 है। आज 07 हॉटस्पॉट अवधगिरि सोनारपुरा थाना भेलूपुर‚ डीकापुर थाना चौबेपुर‚ एआईआर बटुआपुर थाना चोलापुर‚ मोतीझील थाना भेलूपुर‚ जानकी नगर थाना भेलूपुर‚ पियरी पोखरी थाना चेतगंज एवं काशीपुरा थाना कोतवाली ग्रीन जोन में आए हैं। इस प्रकार अब तक 127 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। ऑरेंज जोन में 19 तथा रेड जोन में 101 हॉटस्पॉट है। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 120 है। जनपद में कल कुल 467 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 12269 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 11609 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 660 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 11084 परिणाम नेगेटिव एवं 525 परिणाम पॉजिटिव है।
@बनारस
डीएम ने जारी की नयी गाइडलाइन्स घूमना पड़ सकता हैं महँगा
– INNOVEST DESK
जनपद में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना पॉज़िटिव केस में इज़ाफ़ा देखा जा रहा है। जिसके मद्दे नजर जिलाधिकारी ने धारा 144 के अंतर्गत कल सख्त निषेद्याज्ञा जारी की हैं। इस निषेधाज्ञा में सभी कोचिंग सेंटरों, पार्कों, खेल मैदानों को पुनः बंद कर दिया गया है साथ ही पान मसाला और गुटखा की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। इसके अलावा यदि कोई भी सड़क पर टहलते वक्त पकड़े जाने पर घर से बाहर निकलने का ठोस कारण नहीं बता पाया तो उसे होम या सरकारी 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन भी किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने धारा 144 के अंतर्गत निषेद्याज्ञा जारी करते हुए 35 संशोधित आदेश जारी किये हैं। इस आदेशनुसार आगामी 31 जुलाई तक निम्न नियम लागू रहेंगे।
1: किसी भी व्यक्ति द्वारा बिना किसी ठोस कारण के घर से बाहर निकलने पर प्रतिबन्ध रहेगा।2 : सीनियर एवं जूनियर व सभी प्रकार के विद्यार्थियों के सारे स्कूल, कालेज, शैक्षिक प्रशिक्षण/ कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। अततः किसी भी विद्यार्थी के बिना किसी ठोस कारण के घर से बाहर निकलने पर प्रतिबन्ध रहेगा। इसके साथ ही खुले में खेलना मार्किट एवं मार्गों में घूमना आदि भी प्रतिबंधित भी रहेगा।3 : 10 वर्ष की आयु के बच्चे बिना मेडिकल इमरजेंसी/ तात्कालिक आकस्मिकता के अलावा यदि घर से बाहर निकले तो उनके माता पिता/ अभिवावक के साथ कार्रवाई की जायेगी।4 : बिना किसी ठोस कारण के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों से पुलिस अथवा प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जाएगी तो घर से बाहर निकलने का पर्याप्त आधार/ साक्ष्य स्पष्ट करना होगा, जो व्यक्ति इसका उल्लंघन करेगा उन्हें न्यूनतम 7 दिन और अनिवार्य क्वारंटाइन किया जाएगा। यह क्वारंटाइन होम के अलावा सरकारी भी हो सकता।5 : 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अर्थात एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती स्त्रियां और दस वर्ष बच्चे सिवाय ऐसी परिस्थितियों के जिनमे स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यकताओं हेतु बाहर निकला ज़रूरी हो का घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित किया जाता है।6 : केवल आवश्यक गतिविधियों व ट्रांसपोर्ट वाहनों को छोड़कर रात्रि 9 बजे से प्रातः 5 बजे तक कसी भी व्यक्ति या वाहन का आवागमन निषिद्ध रहेगा।7 : जनपद के हॉटस्पॉट/ कन्टेनमेंट ज़ोन के सम्बन्ध में पूर्व निर्गत धारा 144 दंड प्रक्रिया सहिंता अंतर्गत आदेश संख्या 1671/जेए 2020 दिनांक 31 मई 2020 में दिए गए प्रतिबन्ध लागू रहेंगे।8 : समस्त सिनेमा हाल, जिम, तरन–ताल, मनोरंजन–पार्क, अन्य समस्त प्रकार के पार्क, थियेटर, बार एवं सभागार, एसेम्ब्ली हाल, शॉपिंग माल, होटल, , स्पा और इस प्रकार के अन्य स्थान बंद रहेंगे।9 : बरात घर, मैरेज हाल, बैंक्वेट हाल सभी प्रकार के सामाजिक समारोह व अन्य प्रयोग के लिए बंद किये जाते हैं व इनका खोला जाना भी प्रतिबंधित किया जाता है।10 : समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम और अन्य सामूहिक गतिविधियां निषिद्ध रहेंगी।11 : जनपद में पिछले दिनों अचानक से कोरोना के केस बढे हैं और थूकने की वजह से इसका संक्रमण बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा थूकने से कोरोना के बढ़ने का मुख्य कारण पान मसाला और गुटखा को बताया गया है। इसलिए बढ़ते हुए संक्रमण की विशेष परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रकार के पान मसाला/गुटखा की बिक्री को प्रतिबंधित किया जाता है साथ ही सार्वजानिक स्थल पर द्वारा गुटखा/ पान मसाला के सेवन को भी प्रतिबंधित किया जाता है।12 : जनपद वाराणसी में सड़क के दोनों और की दूकान, मार्किट, मार्किट काम्प्लेक्स व कतारबद्ध दुकानों एवं निजी कार्यालयों के खोले जाने के दिन एक–एक दिन के अंतराल पर (एक तरफ की दुकाने व निजी कार्यालय सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा दूसरी तरफ की दुकाने व निजी कार्यालय मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार) निर्धारित करते हुए साप्ताहिक बंदी का दिन रविवार को घोषित किया जाता है।13 : बेकरी के सभी उत्पादों के आउटलेट, दूध, खोये की वस्तुओं को निर्मित करने वाली दुकानें मिठाई की दुकानें ट्रांसपोर्ट, कोरियर की दुकानें और कम्पनियों के गोदाम व वेयर हाउस, रेस्टोरेंट व आइसक्रीम पार्लर, मल्टीग्र्रांड, रिसेलिंग स्टोर, यथा : बिग बाजार, स्पेंसर्स आदि जिसमें आवययक वस्तुएं बिक्री की जाती हों, वे सड़क के जिस ओर स्थिति हैं, उनकी दैनिक बंदी के दौरान भी प्रात: 9 बजे से सांयंकाल 7 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी जाती है। इन दुकानों में रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।14 : जनपद में स्थित की दुकानें, नाई एवं सैलून की दुकानें जो सड़क के दोनों ओर स्थित है, इनको सप्ताह के सभी 7 दिन प्रात: 9 बजे से सांयंकाल 7 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी जाती है। 15 : ग्रामीण क्षेत्रों की एकल दुकानें तथा मार्केट, कांप्लेक्स, कतारबद्ध दुकानें रविवार साप्ताहिक बंदी के अलावा प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से सायंकाल 7 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी जाती है। 16 : जनपद में कोई भी साप्ताहिक मंडी, पैठ या मार्केट लगाना प्रतिबंधित किया जाता है।17 : जनपद में प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य लगाएगा तथा 2 गज सोशल डिस्टेंसिंग का प्रत्येक जगह पालन करेगा।18 : सैलून एवं व्यूटी पार्लर, मिठाई की दुकानें, खान पान की वस्तुओं की होम डिलीवरी, पान की दुकानों एवं अन्य सभी दुकानों के संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था, फेस मास्क, कवर, ग्लब्स आदि के लिये दिये गये निर्देश जारी रहेंगे।
@बनारस
शीतलदास अखाड़ा में नहीं मनेगा गुरू पूर्णिमा
– INNOVEST DESK
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुष्कर तालाब, अस्सी स्थित प्राचीन शीतलदास अखाड़ा में गुरूपूर्णिमा का पर्व नहीं मनाया जायेगा। प्राचीन शीतल दास अखाड़ा के महंत स्वामी रामनिरंजन दास महाराज ने कहा कि पांच जुलाई को पड़ने वाला गुरू पूर्णिमा का पर्व इस बार शिष्य अपने घरों पर ही मनाये। उन्होंने कहा कि अखाड़ा में परम्परा के अनुसार गुरूपूर्णिमा पर गुरूओं के चरण पादुका का पूजन होगा और परम्परा सिर्फ निभायी जायेगी। स्वामी शीतलदास अखाड़ा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रामशरण दास महाराज ने बताया गुरू पूर्णिमा पर प्रतिवर्ष सैकड़ो शिष्य गुरूपूजन के लिए आते है लेकिन इस बार उनको सूचना देकर मना कर दिया गया है।