@9PM –  जाने पूर्वांचल की बड़ी खबरें

@9PM – जाने पूर्वांचल की बड़ी खबरें

@9PM – में जाने – किस जेल में पहुंचा कोरोना, आपके महंगे शराब है नकली, साड़ ने उतारा मौत के घाट, टीवी देखने वाले इंजीनियर की मौत, एक पैन पर 2 शिक्षकों की तनख्वाह, कहां रहा टिड्डी दलों का खौपं, जहरीले सांप मौत, और भी बड़ी जानकारियां

@9PM – 1
जेल में बंद दो कैदियों को हुआ कोरोना, मचा हड़कम्प
INNOVEST DESK,

मऊ : जिला जेल में बंद गैंगस्टर के मामले में दो कैदियों की कोरोना होने से जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी को जिलाधिकारी ने पुष्टि किया है। दोनों कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल के अंदर निरुद्ध कैदियों का सेम्पल लेकर वाराणसी भेज दिया है। साथ ही जेल के अंदर आइसुलेशन वार्ड में दोनों कैदियों को रखा गया है। और इनके अलावा 100 कैदियों को कोरोनटाइन किया जा रहा। जानकारी के अनुसार एक शहर क्षेत्र के बुलाकीपुरा और दूसरा औरंगाबाद मुहल्ले का रहने वाला है। इन दोनों को हिंसा करने के मामले में 24 जून को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और जेल के अंदर ही इन कैदियों का सेम्पल लिया गया था आज इनकी रिपोर्ट पाज़िटिव आने से हड़कम्प मच गया है।

@9PM – 2
महंगी शराब पीने के शौकीन हो जाएं सावधान
INNOVEST DESK,

गोरखपुर : वैश्विक महामारी कोरोना के बीच जहां सरकार राजस्‍व एकत्र कर गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने में जुटी है। वहीं ऐसे शराब माफिया लाखों की नकली शराब तैयार कर सरकारी राजस्‍व को नुकसान पहुंचाने के साथ लोगों की जान से खेलने से भी बाज नहीं आ रहे। पर ये शराब पीने के शौकीनों के लिए खतरे की घंटी है क्‍योंकि बाजार में जिस दुकान से आप ब्रांडेड कंपनी का बारकोड, स्‍टीकर और सील पैक देखने के बाद एमआरपी पर शराब खरीद रहे हैं, वो नकली भी हो सकती है। सीएम सिटी के पॉश इलाके में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली शराब बनाकर उसे बेचने वाले गिरोह का आबकारी विभाग ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह के एक सदस्‍य को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से भारी मात्रा में स्‍टीकर, ढक्‍कन और खाली बोतलें बरामद की है। अब आबकारी विभाग के अधिकारी गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में किन दुकानों पर इसकी सप्‍लाई की गई है, इसका पता लगाने में जुट गए हैं। शराब बनने के बाद इसकी कीमत 40 से 50 लाख रुपए तक पहुंच जाती टीम गिरोह के काफी दिनों से नकली शराब बनाकर बाजार में बेचने की शिकायत मिलरही थी। पकड़े गए अभियुक्त के द्वारा गोरखपुर जिले में एवं अन्य आसपास के शहरों में 70 लाख से ज्यादा के नकली शराब दुकानों पर पहुंचा दिए गए हैं।

@9PM – 3
बीच रोड सांड़ के हमले से वृद्ध की दर्दनाक मौत
INNOVEST DESK,

भदोही : जिले में छुट्टे पशुओं के आतंक से सभी आहात हैं। हर रोज यह जानवर किसी न किसी को अपने घात का शिकार बना देते हैं ऐसे में पशु बंदी विभाग की अनदेखी से लोगों को अपनी मौत भवानी पड़ती है। ताजा मामला सामने आया है जब एक वृद्ध बाजार में सब्जी लेने निकली थी साड़ ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने काफी बचाने की कोशिश की पर हमला करते हुए उन्हें दो बार पटक दिया। गंभीर रूप से घायल को गोपीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों की माने तो बाजार में छुट्टा पशुओं का जमावड़ा हर और रहता है हिंसक सांड़ के हमले में पहले भी कई लोग घायल हो चुके हैं कईयों ने जान भी गंवा बैठे हैं।

@9PM – 4
टीवी देखने की चाहत में सिविल इंजीनियर की मौत
INNOVEST DESK,

मिर्जापुर : टीवी देखने के जल्दबाजी में सिविल इंजीनियर की मौत हो गई भीगे हाथों से प्लक खोसने के दौरान बिजली के करंट ने अपने चपेट में ले लिया इस दौरान करंट से बचने का प्रयास असफल रहा। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान इस दर्दनाक मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

@9PM – 5
दो शिक्षकों के एक पैन नंबर, जारी हो रहा वेतन
INNOVEST DESK,

जौनपुर : शिक्षा विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के कारनामों का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा। वित्त नियंत्रक बेसिक प्रयागराज की ओर से मई महीने में शासन को सौंपी गई वेतन भुगतान की रिपोर्ट में कई तरह की खामियां उजागर हुई हैं। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा के निर्देश पर शिक्षकों के वेतन संबंधित अभिलेखों की जांच में जौनपुर जिले के मछलीशहर विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर में तैनात सहायक अध्यापक वर्ष 2016 में चंदौली से तबादला कराकर यहां आए हैं। वित्त नियंत्रक के यहां से जारी सूची में इसी नाम के एक दूसरे अध्यापक जो चंदौली में तैनात हैं उनका भी वेतन उसी पैन कार्ड पर जारी किया जा रहा हथा। वित्त एवं लेखाधिकारी ने मछलीशहर के पहाड़पुर विद्यालय पर तैनात अध्यापक के सभी अभिलेखों की जांच की। इनके सारे अभिलेख सही पाए गए। पूछताछ में अध्यापक ने बताया कि वह जब चंदौली में थे तभी आयकर रिटर्न भरते समय इस मामले का खुलासा हुआ था। उसी वक्त उन्होंने आयकर विभाग से शिकायत की थी। आधार से लिंक होने के बाद उन्हें आयकर विभाग ने लिखित रूप से दिया है कि उनकी पैन संख्या सही है। चंदौली में तैनात इसी नाम के दूसरे शिक्षक भी स्पेन पर सैलरी उठा रहे हैं पर मामले पर कार्रवाई ना करते हुए अनदेखा कर दिया गया।

@9PM – 6
पूर्वांचल में अभी खत्म नहीं हुआ टिड्डी दल के आक्रमण
INNOVEST DESK,

आजमगढ़ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में टिड्डी दलों के उपस्थिति मिलने से कृषि विभाग में हड़कंप रहा विभाग ने किसानो को सतर्क रहेंने को कहा है। पश्चिमी उप्र के इटावा, ललितपुर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में टिड्डी दल की उपस्थिति बनी हुई है। इसलिए जनपद में अब भी इनका खतरा बरकरार है। किसान सतर्क रहें और अगर कहीं भी खेतों के आसपास यह दल दिखता है तो नगाड़े, घंटियां, डीजे, पटाखे आदि की तेज आवाज कर इन्हें भगाएं। कहीं टिड्डियों का आक्रमण होता है तो हमें सूचित करें। समस्त प्राविधिक सहायकों को नामित नोडल अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

@9PM – 7
सांप के डसने से महिला की हुई मौत
INNOVEST DESK,

कुशीनगर : अपने ही घर के बगल में रखी झाड़ियों को बांधते हुये महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया। परिजनों व आस पास के लोगों ने महिला को पीएचसी सुकरौली पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर पोस्टमार्टम की मांग की। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों की माने तो बरसात आते ही जहरीले सांपों का आतंक इलाकों में होने लगता है जरा सी अनदेखी से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।

@9PM – 8
भारत में कोविड-19 छह लाख के पार, मृतकों की संख्या हुई 17,834
INNOVEST DESK,

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,148 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या छह लाख के पार चली गई और मृतकों की संख्या 17,834 पर पहुंच गई है। महज पांच दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार हुई थी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6,04,641 हो गए जबकि 434 लोगों की मौत हो गई। इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,59,859 हो गई है। देश में अब भी 2,26,947 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। करीब 59.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं पिछले 24 घंटों में जिन 434 लोगों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र में 198, तमिलनाडु में 63, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 21-21, पश्चिम बंगाल में 15, मध्य प्रदेश में नौ, राजस्थान में आठ, तेलंगाना और कर्नाटक में सात-सात, आंध्र प्रदेश में छह, पंजाब में पांच, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चार-चार, बिहार में तीन और चंडीगढ़ तथा गोवा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

@9PM
नेपाल: ओली ने कुर्सी बचाने के लिए रद्द करवाया संसद सत्र, लेकिन खतरा टला नहीं

@9PM
प्रियंका गांधी पर वार? परेश रावल का ट्वीट-दादी की नाक कटवा दी

@9PM
PM ने मंत्रियों से लिए आत्मनिर्भर भारत पर सुझाव, जल्द होगा अमल

@9PM
नीदरलैंड्स और थाईलैंड की सरकारों ने अपने वेश्यालयों और रेड लाइट एरिया को खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन लेकिन किस नहीं कर सकते, न ही तेजी से सांस ले सकते हैं

@9PM
भारत ने सीमा पर तनाव के बीच चीन की दुखती रगों को दबाना किया शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!