
बाबा काशी विश्वनाथ का कोई जाति धर्म नहीं , प्रियंका से जुड़ा याचिका हुआ ख़ारिज इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 8 dec
__________________________________
– मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी यादव की अदालत नेप्रार्थना पत्र को अदालत ने खारिज किया
-20 मार्च 2019 को प्रियंका गांधी द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के खिलाफ था याचिका
__________________________________
बनारस न्यायलय केअधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने 20 मार्च 2019 को प्रियंका गांधी द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के खिलाफ न्यायलय में दाखिल प्रार्थना पत्र को अदालत ने खारिज कर दिया है । ये प्रार्थनापत्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी यादव की अदालत में था , प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी द्वारा ऐसा कृत्य नहीं किया गया है, जो संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में आवेदक का प्रार्थना पत्र पोषणीय नहीं है। अधिवक्ता ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। आरोप था कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ईसाई धर्मावलंबी परिवार से हैं। उनके द्वारा विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर दर्शन पूजन किया गया जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावना आहत हुई है।
ये है पूरा मामला
अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने बनारस के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दे कर कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के विश्वनाथ मंदिर में पूजन पर आपत्ति जताई थी। अधिवक्ता प्रियंका का ईसाई धर्मावलंबी परिवार से सम्बन्ध बताया था। आगे लिखा था कि प्रियंका 20 मार्च 2019 कोवाराणसी आगमन के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर दर्शन पूजन किया गया जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावना आहत हुई है। साथ ही मंदिर में दर्शन-पूजन करने पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों से अपील भी किया था लेकिन कार्रवाई न होने के कारण अधिवक्ता ने अदालत से अपील किया कि उन्हें तथा मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, पुजारी तथा अन्य लोगों को तलब कर दंडित किया जाय।
भारत बंद – समर्थन में उतरी सपा निकाला जुलूस कई नेता नजरबंद तो कई ने पुलिस को किया परेशान
जानिये क्या है किसान बिल 2020 और क्या है विरोध
खबरें फटाफट- शहर संग अन्य समाचार का फटाफट अंदाज
@ बनारस – बड़ी खबरें जो 7 dec 2020 को रही सबसे ज्यादा चर्चा में …..
300 किलो का केक –
https://youtu.be/VnjttEN5yXo
लोटा भंटा मेला – जहाँ भोग लगाया जाता है प्रभु शिव बाटी चोखा
आपने भूतों का मेला देखा है क्या ?