बिजली करेंट से आहत महंथ बालक दास अनशन पर , बात न बनने पर भू समाधी 

बिजली करेंट से आहत महंथ बालक दास अनशन पर , बात न बनने पर भू समाधी 

बिजली के करेंट से आहत महंथ बालक दास अनशन पर , बात न बनने पर भू समाधी 
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 9 dec

__________________________________
 महंथ बालक दास नाराज हो गए है और नाराजगी की वजह बिजली का बिल है। नाराजगी का इंतहा ये है कि बाबा जी ने भू समाधि की घोषणा कर दिया है
__________________________________

इन दिनों बिजली कम्पनी के बाबू रूपी अधिकारी उपभोक्ता रूपी गाय के पैर में छान ( रस्सी ) लगाकर दूध निकालने में लगे है अब बिजली उपभोक्ता के सामने दो ही विकल्प है एक आराम से दूध देती रहे या फिर आनाकानी करे। लेकिन बदले हालत में स्मार्ट मीटर रूपी डंडा लिए खड़ा विभाग आनाकानी के विकल्प को बंद कर दिया है अब तो उपभोक्ता आराम से कंपनी के आदेश के हिसाब से चले इसी में भलाई है। दूध दुहने में यदि ये पैर उठाते है तो विभाग का जोर जबरिया और नहीं उठाती है तो खुद का ही नुक्सान। दोराहे पर खड़ा बिजली उपभोक्ता लाचार है मजबूर है लेकिन हर नए बिल को देखकर उसके सीने में आग जो रुक रुक कर सुलग रही है और टीस दे रही है वो ठीक तो नहीं ही है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक उपभोक्ताओं के 95 फीसद शिकायत निस्तारित है । तो वही उपभोक्ता विभाग को कोसते नहीं थक रहा यानि संतुष्ट तो नहीं ही हैं । विभाग निजीकरण के डर से उबरने के लिए अपने लखनऊ के आका के निर्देशानुसार मार्च तक सैकड़ों करोड़ रूपये को वसूल कर भेजने के दवाब में है ।

संत महंत भी धरने पर 
कल तक सरकारी फैसले और विकाश पर शानदार का मुहर लगाने वाले महंथ बालक दास नाराज हो गए है और नाराजगी की वजह बिजली का बिल है। नाराजगी का इंतहा ये है कि बाबा जी ने भू समाधि की घोषणा कर दिया है साफ़ है कि मामला हर दरवाजे के खटखटाने और सही रिस्पॉन्स न मिलने से  इसकी मुख्य वजह हैं। जो भी हो लेकिन ईश्वरगंगी के अपने मठ में ही पानी दाना छोड़कर भगवान का नहीं बिजली विभाग के मनमानी पर लगाम लगाने  की प्रार्थना कर रहे है।

 

खबरें फटाफट- शहर की खबरों का फटाफट अंदाज

@ बनारस – बनारस शहर की बड़ी खबर जो 8 dec 2020 को रही सबसे ज्यादा चर्चा में …..

भारत बंद – समर्थन में उतरी सपा निकाला जुलूस कई नेता नजरबंद तो कई ने पुलिस को किया परेशान

जानिये क्या है किसान बिल 2020 और क्या है विरोध

300 किलो के केक से मना बाबा का जन्मदिन

 

300 किलो का केक –

https://youtu.be/VnjttEN5yXo

लोटा भंटा मेला – जहाँ भोग लगाया जाता है प्रभु शिव बाटी चोखा 

 

आपने भूतों का मेला देखा है क्या ?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!