खबरें फटाफट- शहर की खबरों का फटाफट अंदाज

खबरें फटाफट- शहर की खबरों का फटाफट अंदाज


रामनगर में मंगलवार को गुरूद्वारा सिंह सभा में गुरुनानक देव जी का 551 प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिसमें प्रसिद्ध रघिजाता, नरेंद्र सिंह तथा ज्ञानी जसविंदर सिंह ने मनोहर कृतन किया।

इफको अवॉर्ड 2020 से सम्मानित– प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक, रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी, के चांसलर एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, प्रो. पंजाब सिंह को फर्टिलाइज़र असोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेन्टर में आयोजित एक समारोह में प्रतिष्ठित “यूएस अवस्थी इफको अवॉर्ड 2020” से सम्मानित किया गया।

बाबा काशी विश्वनाथ का कोई जाति धर्म नहीं , प्रियंका से जुड़ा याचिका हुआ ख़ारिज 

जानिये माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई, आखिर क्यों बढ़ी ऊंचाई 

भारत बन्द के समर्थन में नेता – किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बन्द के आह्वान पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर किसानों की मांगों के प्रति अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए अपनी गिरफ्तारी दी।

सुभासपा का धरना- किसानों द्वारा 8 दिसंबर मंगलवार को भारत बंद के समर्थन और कृषि कानून के विरोध में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मंडल अध्यक्ष रमेश राजभर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय वाराणसी से शास्त्री घाट तक मार्च निकाल कर धरना दिया गया।

कोरोना अपडेट– 08 दिसंबर को कोरोना के 131 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,74 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, 2 मरीज की मौत हुई है। वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 19899 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 18770 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 805 है ,कोरोना के कारण अब तक 324 मरीजो की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़िए
भारत बंद – समर्थन में उतरी सपा निकाला जुलूस कई नेता नजरबंद तो कई ने पुलिस को किया परेशान

समर्थन में ग्रामीण-मिर्जामुराद/ रोहनियां, किसानों की मांग के समर्थन में भारत बंद को पूर्वांचल किसान यूनियन और मनरेगा मज़दूर यूनियन की गांव-गाँव और ब्लाक, तहसील व राजातालाब सब्ज़ी मंडी पर विरोध प्रदर्शन को पुलिस ने यूनियन के नेताओं को घर पर ही नज़रबंद करके नाकाम करने का प्रयास किया। यूनियन के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के डंगहरिया, चक्रपानपुर, हरपुर, सजोई, गौर, बीरभानपुपर, मेहदीगंज, कनेरी, राजातालाब, हरसोस, बेनीपुर, सरौनी, रूपापुर, भोजपुर, कुंडरिया आदि दर्जनों गाँव में किसानों, मज़दूरों ने विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाज़ी की प्रदर्शनकारी ब्लाक, तहसील व सब्ज़ी मंडी की ओर नहीं पहुंच सके और अपने गाँव में ही पोस्टर लेकर नारेबाजी करते रहे।

कोहरे का कहर – औरैया. मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया,शहर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली नेशनल हाईवे पर घने कोहरे की वजह से एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए।

भेदभाव के खिलाफ संघर्ष का संकल्प – 16 दिवसीय अभियान के अंतर्गत लैंगिक भेदभाव, घरेलु हिंसा, बाल विवाह, यौनिक हिंसा के खिलाफ गंगापुर इंटर कालेज में किशोरियों के साथ हस्ताक्षर अभियान और माहवारी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।प्रशिक्षक नीति ने महावारी चक्र,माहवारी स्वास्थ्य एवं अंधविश्वास पर चर्चा किया। चर्चा के दौरान किशोरियों के संवाद से यह बातें निकल कर आई की किशोरियों में माहवारी के प्रति चली आ रही रूढ़िवादी सोच अंधविश्वास को बढ़ावा देती है। जैसे पूजा पाठ ना करना, माहवारी का खून अशुद्ध मानना आदि। बड़ों से मिले यह सब संस्कार कहीं न कहीं हमारी चुप्पी को बनाये रखती है। आज के इस प्रशिक्षण के बाद लड़कियों ने ये ठाना की वे माहवारी को लेकर चली आ रही अशुद्धता की सोच को समाप्त करेंगे।

वाराणसी पहुंचे महाप्रबंधक- उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने मंगलवार को वाराणसी जंक्शन का दौरा किया।  इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 9 से लेकर प्लेटफार्म नंबर 1 तक सुविधाओं को स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर जांचा परखा।  इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन रीमॉडलिंग के कार्य को देखा और उसके डीपीआर को समझा।  इस दौरान उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

19 किलो और इंडेन जंबो 425 किलो सिलिंडर का किया शुभारंभ- इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख UPSO-1 डॉ उत्तीय भट्टाचार्य मंगलवार को मुकुंद गैस सर्विस  लंका  पहुंचे जहाँ उनके और उनके टीम द्वारा इंडेन एक्सट्रा-तेज 19 किलो एवं इंडेन जंबो 425 किलो सिलेंडर का शुभारंभ किया गया।भट्टाचार्य ने बताया की अब से इंडेन व्यावसायिक सिलिंडर और भी ज्यादा दक्ष होंगे क्योंकि इनमे इंडेन ने एक विशेष एडिटिव डाला है, जिससे बर्नर से निकलने वाली लौ का तापमान अधिक होता है, गैस की खपत 5 से 7% कम होती है और समय की भी बचत होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!