
काशी में जुटेंगे संत काशी विश्वनाथ मुक्ति अभियान पर भी होगा चर्चा
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 12 dec
__________________________________
-देश भर के संतों का दो दिवसीय बैठक
-डॉ कृष्ण गोपाल और चम्पत राय भी होंगे उपस्थित
__________________________________
काशी विश्वनाथ नगरी काशी में अखिल भारतीय संत समिति का कार्यकारिणी बैठक आहूत किया गया है। 2 और 3 जनवरी में होने वाले इस बैठक में काशी विश्वनाथ मंदिर ,भारत नेपाल संबंध सहित तमाम धार्मिक मुद्दों पर केंद्रित रहेगा। भारतीय संत समिति का कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती करेंगे।
अयोध्या के मंदिर निर्माण के शुरुआत के साथ अब सरकार और संतों की नजर काशी के ज्ञानवापी पर आ टिकी है असल में काशी धाम निर्माण के बढ़ते क्षेत्रफल में विवादित जगह किरकिरी के रूप में उभरा है ऐसे भी इन बातों को नजर अंदाज कर भी दिया जाय तो काशी और मथुरा अभी बाकी है कि बात ,दबे जुबान ही सही सामने आ ही जाते है। बैठक की रणनीति और एजेंडा ये साफ करने के लिए काफी है कि देश भर की संतों की जुटान काशी के इस भूमि पर बाबा विश्वनाथ की बात न करे ये भी न्ययोचित नहीं कहा जा सकता।
ये है विवरण
दो दिवसीय इस बैठक में देश भर के संतों के संयोजन की जिम्मेदारी पातालपुरी मठ के महंत बालक दास की है। जब की बैठक स्थल श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय दुर्गाकुंड को मुकर्रर किया गया है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती की माने तो संत समिति की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा में मुख्य रूप से काशी विश्वनाथ मंदिर , भारत और नेपाल के खराब संबंधों पर ,श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के धन संकलन सहित आधा दर्जन मुद्दों पर संत बैठक पर विमर्श करेंगे।इन मुद्दों के अलावा अल्पसंख्यक की परिभाषा पर भी चर्चा होगी ।
विशेष आमंत्रण
कार्यकारिणी के इस बैठक में अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के डॉ कृष्ण गोपाल सहित दो अन्य विचारको के आने की संभावना भी है।
इन संतो की होगी उपस्थिति
महंत ज्ञानदेव सिंह, शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्याभाष्कर, स्वामी परमानंद गिरि महाराज,महंत नृत्यगोपाल दास, महंत फूलडोल बिहारी दास समेत देश भर के सभी प्रमुख संत, महंत, महामंडलेश्वर को आमंत्रण पत्र भेजा गया है।
काशी रहस्य की पढ़ाई ,पढ़ायेगा बीएचयू
ख़बरें फटाफट- शहर का समाचार का फटाफटअंदाज
जानिए ,किन वजहों से 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक नहीं होंगे मांगलिक आयोजन
नदी नहीं जीवन का आधार है गंगा , सफाई पर ध्यान रखने का आह्वान
बनारस में होगा धर्मार्थ कार्य विभाग का मुख्यालय , गाजियाबाद में उप कार्यालय
300 किलो का केक –
https://youtu.be/VnjttEN5yXo
लोटा भंटा मेला – जहाँ भोग लगाया जाता है प्रभु शिव बाटी चोखा
आपने भूतों का मेला देखा है क्या ?