<
चंदौली का काला चावल दोहा कतर की ओर
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 16 dec
__________________________________
– बनारस का लंगड़ा एवं दशहरी आम, गाज़ीपुर की हरी मिर्च एवं मटर पहले से ही विदेश की यात्रा कर रहा है
– वाराणसी से फल, सब्जियों के साथ-साथ अब चावल का भी किया जा रहा निर्यात से किसानों के दिन बहुरेंगे
– 520 मीट्रिक टन क्षेत्रीय चावल अर्थात सांबा चावल व 12 मीट्रिक टन काला चावल सहित 532 मीट्रिक टन चावल दोहा कतर को भेजा गया
__________________________________
देश के किसानों की आय दोगुना करने के उदेश्य के तहत बनारस सहित आसपास जिलों के कृषि उत्पादों को विदेशों में निर्यात करने की मुहिम में बुधवार को एक नई कड़ी जुड़ गई वाराणसी में पैदा 520 मेट्रिक टन चंदौली का काला चावल कतर के लिए भेजा गया यह चावल वाहनों के जरिए यहां से गुजरात और फिर वहां के मुंद्रा पोर्ट से सिप के जरिए कतर का सफर तय करेगा।अध्यक्ष एपीडा, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय एम अंगामुथु एवं कमिश्नर दीपक अग्रवाल बुधवार को हरहुआ रिंग रोड चौराहा सिंधोरा रोड अंडर पास पर काला चावल एवं अन्य क्षेत्रीय चावल के 532 मैट्रिक टन के एक बड़े इंसाइमेंट के 03 बड़े ट्रक लारियों को हरी झंडी दिखाकर दोहा कतर के लिये रवाना किया। इस प्रकार बनारस सहित आसपास जिलों के कृषि उत्पादों को विदेशों में निर्यात करने की मुहिम से जुड़ गयी। इससे उत्तम किस्म की खेती के साथ-साथ किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। इसके पूर्व भी बनारस के आम को निर्यात किया गया था।
प्रधानमंत्री के लक्ष्य एवं संकल्प के अनुरूप आने वाले दिनों में वाराणसी सहित इस पूरे परिक्षेत्र को एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट व फूड प्रोसेसिंग का बहुत बड़ा हब बनाया जा रहा है। चंदौली में गत दो-तीन वर्ष से वहां के किसानों द्वारा नए किस्म के काला चावल का उपज किया जा रहा है। किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य दिलाने के लिए एपीडा के माध्यम से विदेशों में निर्यात कराया जा रहा है। आने वाले वर्षों में यहां की सब्जी एवं आम भारी मात्रा में विदेशों में निर्यात किया जायेगा। शीघ्र ही उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार के सहयोग से स्टैंडर्ड स्तर का पैक हाउस वाराणसी में तैयार होगा। जिससे पैकिंग के लिए ग्रेडिंग व सेटिंग के लिए लखनऊ व अन्य जगह किसानों के ऊपर को नहीं भेजना पड़ेगा।
<
खबरें फटाफट- खबरों का फटाफट अंदाज
22 के चुनाव में आप पार्टी का उत्तरप्रदेश में इंट्री , बयानों का दौर शुरू
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी भ्रष्टाचारी और दलाली नामक राष्ट्रीय रोग से ग्रषित है
भाजपा द्वारा किसान आंदोलन को बेअसर करने के लिए हल्ला बोल
खबरें फटाफट- शहर संग अन्य समाचार
काशी में जुटेंगे संत काशी विश्वनाथ मुक्ति अभियान पर भी होगा चर्चा
300 किलो का केक –
https://youtu.be/VnjttEN5yXo
लोटा भंटा मेला – जहाँ भोग लगाया जाता है प्रभु शिव बाटी चोखा
आपने भूतों का मेला देखा है क्या ?