@बनारस शाम 6बजे की 6 बड़ी खबरे

@बनारस शाम 6बजे की 6 बड़ी खबरे

@बनारस -1
मंदिरों और स्थलों के सुंदरीकरण को पहली किश्त जारी, नवदुर्गा समेत कई मंदिरों के बनेंगे प्रवेश द्वार
Innovest Desk

पर्यटन विभाग शहर के कई मंदिरों व स्थलों का सुंदरीकरण कराएगा।विभाग ने इस कार्य के लिए बाकायदा एजेंसी तय करने के साथ ही पहली किश्त भी जारी कर दी है जिससे काम शुरू हो सके। साथ ही साथ कार्यदायी एजेंसी को यह निर्देश दिया है कि उन्हें मासिक प्रगति रिपोर्ट देनी होगी जिससे उनके कामों की समीक्षा हो सके। एजेंसी को समय से काम पूरा कराने को कहा गया है। कार्य विलंब होने पर कार्यदायी एजेंसी की जवाबदेही होगी। कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटन विभाग की कई योजनाएं विलंबित हो गई थी। लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद से ही पर्यटन विभाग ने विकास कार्य पर जोर देना शुरू कर दिया है।

@बनारस -2
सड़क दुर्घटना में एक की मौत ,एक घायल
Innovest Desk

सिगरा थाना क्षेत्र स्थित चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर पर आज सड़क दुर्घटना में बुलेट सवार एक युवक की मौत हो गईं तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुलेट सवार दोनो युवकों की बुलेट को एक तेज़ रफ्तार बुलेरों ने धक्का मार दिया। इससे बिना हेलमेट के बुलेट चला रहा युवक और उसके पीछे बैठा उसका दोस्‍त दूर जाकर सड़क पर गिर गए। जिसमें पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

@बनारस -3
कोरोना के कारण मठ मंदिरों में नहीं मनेगा गुरु पूजा का पर्व
Innovest Desk

धर्म व शिक्षा की नगरी काशी के मठ मंदिरों में इस बार कोरोना के कारण गुरु पूर्णिमा का पर्व नहीं मनाया जाएगा। आपको बताते चले कि प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर वाराणसी के तमाम मठ मंदिरों में लाखों लोग अपने अपने गुरु का दर्शन पूजन करने तथा उनका आशीर्वाद लेने पहुंचते है लेकिन कोरोना के बढ़ते कहर के कारण इस बार सभी मठ मन्दिर के महंत गुरु पूजा पर्व के आयोजन को रद्द कर रहे हैं। वाराणसी में गढ़वा घाट आश्रम के महंत सतगुरु सरनानन्द जी महाराज परमहंस ने मठ में गुरु पूजा के आयोजन को न करने की बात कही। गढ़वा घाट आश्रम के अलावा सक्तेशगढ़ आश्रम के महंत ने भी प्रेस रिलीज जारी कर गुरु पूर्णिमा पर किसी तरह के आयोजन नहीं करने का ऐलान कर दिया।

@बनारस -4
युवक ने लगाई फाँसी,मौत
Innovest Desk

शिवपुर थानाक्षेत्र के तरना बाजार स्थित गनेशपुर निवासी भोले पटेल पुत्र रामजी पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया ।साथ ही मृतक के कमरे से एक मोबाइल बरामद की जिसमें दर्ज रिकॉर्डिंग के अनुसार मृतक भोले का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था । इस दौरान भोले के दो दोस्तों ने भी उस लड़की से बातचीत शुरू कर दी ।जब इसकी जानकारी मृतक को हुई तो उसने प्रेमिका समेत अपने दोस्तो को भी भला बुरा कहा जिसमें उसके दोस्तो से उसकी काफी कहा सुनी हो गई जो मोबाइल में रिकार्ड था। इसी बात से छुब्ध होकर भोले ने आत्महत्या कर लिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बबलू यादव पुत्र रामजी यादव व प्रद्युम्न यादव पुत्र छबिराज यादव निवासी वाजिदपुर थाना बड़ागांव के खिलाफ धारा 306व 504 ipc के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दोनो को जेल भेज दिया।

@बनारस -5
मृत पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
Innovest Desk

कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र के विकरु गांव में कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गए आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद से एक तरफ पूरे देश में आक्रोश है तो वहीं दूसरी तरफ अलग अलग समजिक संगठनों व राजनैतिक दलों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी जारी है इस क्रम में जनपद मे आज सपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही कहा कि बाबा विश्वनाथ से यही कामना है कि जो इस घटना में घायल हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द स्वास्थ्य करें।

@बनारस -6
मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर बैरिकेडिंग व वाहनों के प्रतिबन्ध पर व्यापारियों ने जताया ऐतराज

Innovest Desk

काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की आज अपराह्न अध्यक्ष की अध्यक्षता में आनलाइन बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सावन मास के दौरान प्रशासन द्वारा मैदागिन से गोदौलिया मार्ग पर बैरिकेडिंग किये जाने तथा वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबन्धित किये जाने पर व्यापारियों ने कड़ा ऐतराज जताते हुए प्रशासन से इस निर्णय को वापस लेने की माँग की। साथ ही इस मसले पर जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप कर व्यापारियों के साथ बैठक कर ठोस निर्णय लेने की मांग की। ताकि व्यापारियों पर अनावश्यक दबाव बनाकर प्रशासन अपनी मनमानी न कर सके।
बैठक की अध्यक्षता करते हुएअध्यक्ष ने कहा कि वैसे ही लॉकडाउन के बाद सारा व्यापार चौपट हो गया है।जो थोड़ी बहुत शुरुआत हो रही है उसे भी प्रशासन द्वारा लिए गए इस तरह के फैसले समाप्त कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!