जानिये , आपराधिक घटनाएं अपराह्न ३ बजे तक की

जानिये , आपराधिक घटनाएं अपराह्न ३ बजे तक की

चक्रव्यूह
हकीकत जानने सड़क पर उतरे अधिकारी

-innovest desk

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को बढ़ते देख  प्रशासन पूरी सख्ती बरत रहा है। कल  शाम सात बजे के बाद लॉकड़ाउन के नियमों को जांचने के  अधिकारी खुद सड़क पर उतरे । एड़ीएम सिटी गुलाब चन्द्र व एसपी सिटी विकास कुमार त्रिपाठी गोदौलिया से चौक तक तक पैदल मार्च किया।  दुकानें तो सभी बंद थी लेकिन कुछ लोग अकारण घूमते जरूर नजर आये जिन्हें चेतावनी दी गयी कि लॉकड़ाउन के दौरान यदि सड़़क पर मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान पुलिसकर्मियों से कहा कि लॉकड़ाउन का पूरी सख्ती से पालन करायें।

चक्रव्यूह
बिजली कटौती बनी आफत

-innovest desk

उमस भरी गर्मी में मनमानी बिजली कटौती से जनजीवन बेहाल हो गया है। वितरण उपकेंद्रों से कब फीडर ट्रिप कर जायेंगे और बिजली कट जाएगी‚ ये अधियकारियों को भी पता नहीं है । आलम यह है कि आमजन को कटौती की जानकारी तक नहीं मिल पा रही है। बादशाहबाग कालोनी के लोग तो बिजली कटौती से त्रस्त हो गए हैं। पांडेयपुर उपकेंद्र का शिवपुर फीडर तो जैसे पब्लिक के लिए नासूर बन गया है। इस फीडर से रोजाना बिजली कटौती अब तो आम बात हो गयी है। कल इस फीडर से जुड़े कई इलाकों की बिजली अपराह्न साढ़े तीन बजे के बाद से देर शाम तक गुल रही। पन्नालाल पार्क उपकेंद्र से जुड़े वीआईपी इलाकों में भी दिन से लेकर देर शाम तक कई चरणों में घंटों बिजली गुल रही।

चक्रव्यूह
18 कुंतल गांजा के साथ तीन गिरफ़्तार

-innovest desk

वाराणसी पैसो का लालच युवको को भारी पड़ गया। जब दो ट्रकों में 18 कुंतल गांजा लादकर आंध्र प्रदेश से बनारस पहुँचे। धेराबन्दी कर रखा एसटीएफ की टीम ने ट्रकों जब जगतपुर इंटर कॉलेज के पास खड़ा था टीम ने छापेमारी की जिसमे से 18.68 क्विंटल गांजा बरामद किया। पकड़े गए युवकों में बिहार के मुजफ्फरनगर के पागहिया रामपुर डोमन के शिवनाथ कुमार राम उर्फ सूरज , मोहम्मद साकिब और सीवान के बलिया पोखरा निवासी अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस को अधिकार में दिया। पकड़े गए युवकों के पास से तीन मोबाइल व 16 हजार नगद मिले है। एसटीएफ डिप्टी एसपी को सूचना था कि बिहार से दो ट्रकों में भारी मात्रा में गांजा बनारस पहुँच रहा है। टीम ने नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों के साथ जगतपुर इंटर कॉलेज के पास खड़ी ट्रकों पर छापेमारी हुई।बरामद गांजा ट्रक में माल के नीचे छिपाकर रखा हुआ था। गांजा आंध्र प्रदेश के सालूर निवासी माठी दादा के पास से लाया गया था । जो कोलकाता निवासी डब्बू सिंह और प्रेम सिंह ने सालूर से गांजा लेकर बनारस पहुँचाने को कहा और पहुँचने पर किसको देना है फोन से जानकारी प्राप्त होंगी। दोनों ट्रक पश्चिम बंगाल निवासी राम मनोहर यादव और रवींद्र की बताई जा रही है। वही टीम ने तीनों युवकों को अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सदस्य बताये गए। तीनों युवकों को ट्रकों का किराया देने के साथ ही 80 हजार रुपये बढ़ाकर देने की बात थी।

चक्रव्यूह
कई शहरों के शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज

-innovest desk

मिर्जापुर शिक्षकों की भर्ती में फर्जी दस्तावेज़ लगाकर नौकरियां प्राप्त करने वालों अध्यापकों पर अधिकारियों की नकेल कसने लगी है। मिर्जापुर के खंड अधिकारी ने फर्जी डिग्री पर शिक्षक की नौकरी करने वाले दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अलग अलग शहरों के विकास खंडों में संबंधित खंड शिक्षाधिकारी ने केस दर्ज कराया है। ऐसे शिक्षकों की सेवाएं पूर्व में ही रोक दी गई थी । शिक्षकों का फर्जीवाड़ा की जांच उप शिक्षा निदेशक द्वारा बताया गया था। वर्ष 2010 में इन 10 शिक्षकों ने फर्जी कागजात लगाकर नौकरी प्राप्त की थी। ये आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएड की डिग्री लगाई थी, जो पूरी तरीके से जाली है। बृहस्पतिवार को इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ इन शिक्षकों से वेतन की रिकवरी का प्रयास हो रहा है।

चक्रव्यूह
अनलॉक-2 की गाइड लाइन जारी
-innovest desk

चंदौली लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा जनपद में अनलॉक-2 की गाइड लाइन जारी किया गया है।जिसके तहत अनलॉक-2 में पूरी तरह से धारा 144 लागू के नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई के साथ सार्वजनिक जगहों पर पांच से अधिक व्यक्ति के जुटने पर पूर्णतया प्रतिबंध व गुटखा इत्यादि की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वहीं जिलाधिकारी ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जनपद में दुकानें को खोलने के लिए अल्टरनेट व्यवस्था लागू किया। साथ ही बाजारों में ऑड-इवन प्रक्रिया को लागू किया गया। जिसके तहत बाजारों में एक तरफ के दुकानें व कार्यालय सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा दूसरी तरफ की दुकानें मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को खोला जायेगा। इसके तरह साप्ताहिक बंदी रविवार को घोषित किया गया।वहीं आवश्यक वस्तुएं की बिक्री वाली चीजें सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक बंदी वाले दिन भी खुल सकेंगे। सब्जी मंडी प्रातः 4 बजे से 7 बजे तक रिटेल वितरण प्रातः 8 से 9 बजे तक होगा। ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें सुबह नौ बजे से 7 बजे तक खोले जाने की अनुमति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!