
वाराणसी के छह रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट बिक्री व्यक्तिगत हाथों में ..
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 19 dec
__________________________________
– बनारस के 6 स्टेशन संग मंडल के 84 हॉल्ट और स्टेशन शामिल
– कल के एसटीबीएस आज एसटीबीए
_________________________________
उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के एक जारी टेंडर के मुताबिक बनारस के छह स्टेशन के अनारक्षित टिकट का कमान शीघ्र ही निजी हाथों में दी जाएगी । अधिकारियों का तर्क है कि ऐसा कर्मचारियों की घटती संख्या और टिकटों के बिक्री प्रभावित होने से किया जा रहा है । इन स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) के जरिए टिकटों की बिक्री कराई जाएगी। ये एजेंट स्टेशन परिसर से बाहर नहीं बल्कि परिसर में अंदर काउंटर से ही टिकट बेचेंगे ।
बनारस के 6 स्टेशन संग मंडल के 84 हॉल्ट और स्टेशन शामिल
लखनऊ मंडल ने अपनी इस योजना के तहत 5 जनवरी 2021 तक टेंडर स्वीकार करने की बात बताई है । अंतिम तिथि तक आये हुए टेंडरों पर विचार के बाद अगले दो महीने में निजी हाथों से टिकट बिक्री की शुरुआत कर दी जाएगी । फिलहाल ये योजना डी और ई श्रेणी के हाल्ट व रेलवे स्टेशन के लिए बनाई गयी है। इनमें वाराणसी से ” डी” श्रेणी के काशी स्टेशन के अलावा ‘ई’ श्रेणी अंतर्गत बाबतपुर, शिवपुर, सेवापुरी, चौखंडी व परसीपुर को शामिल है। जहां रेलवे के एजेंटों के जरिये साधारण टिकटों की बिक्री करायी जाएगी।
कल के एसटीबीएस आज एसटीबीए
ये पहली बार नही होने जा रहा रेलवे बोर्ड पूर्व में ट्रेन और स्टेशनों को निजी हाथों के जरिये संचालित करा रहा है । अब रेलवे टिकट बिक्री व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने के दिशा में पहल की है। रेलवे ने सबसे पहले वर्ष 2013 में ई श्रेणी के स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग सेवक (एसबीएसएस) के जरिये ट्रेन टिकट बिक्री करा रही है । यही एसटीबीएस इन दिनों नए नामकरण के साथ एसटीबीए कहे जाते हैं ।
वाराणसी के छह रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट बिक्री व्यक्तिगत हाथों में ..
खबरें फटाफट- समाचार का फटाफटअंदाज
पीएमओ बनारस – OLX पर झूठी जानकारी देने वाले चार गिरफ्तार
काशी के गंगा की लहरों में अब इकोफ्रेंडली सीएनजी नाव चलाने की तैयारी
अब गंगा घाट पर भी अतिक्रमण, खत्म हो रहा है घाट दर्शन
नमकीन कुटीर उधोग संकट में ,कच्चा सामान में मूल्य वृद्धि से व्यापारियों का सांसत
गंगा की लहरों मेंअब CNG नाव
प्याला मेला , जहाँ कुल देवता को चढ़ता दारु ,प्रसाद में छलकता है जाम
बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर