
विवाह महोत्सव का शुभारंभ- श्री राम जानकी मठ ट्रस्ट, अस्सी में महन्त श्री राजकुमार दास जी महाराज के सानिध्य में तीन दिवसीय ‘सीताराम विवाह’ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। आज शुभारंभ हुए त्रिदिवसीय कार्यक्रम विवाह पंचमी महोत्सव का प्रधान अंक ‘मटकोर’ का आयोजन मठ में हुआ। इस उत्सव में महिलाएं मांगलिक वेषभूषा में आश्रम से (गंगा तट पर) मंगल गीत गाती हुई गंगा तट पर पहुंची। माता जानकी (सीता) की विवाह के लिए मां गंगा की विशेष अर्चना की गयी। इसके बाद महिलाएं गीत गाती हुई श्री रामजानकी मठ पहुंची।
जनरस फिलानथ्रोपिस्ट अवार्ड– गुड़िया इंडिया के संस्थापक व निदेशक अजीत सिंह को 21वीं सेंचुरी आईकन अवार्ड्स 2020 में जनरस फिलानथ्रोपिस्ट अवार्ड कटेगरी का विजेता घोषित किया गया है। सन 2020 में इस अवार्ड के विजेताओं में क्रिस गेल, शंकर महादेवन, मोहित बर्मन उपाध्यक्ष डाबर इंडिया जैसे कई प्रतिष्ठित हस्तियों के नाम शामिल हैं। पिछले वर्ष में कई अन्य देशों जैसे मॉरिशिस, इटली, जापान, जर्मनी, साइप्रस, नीदरलैंड, यूएई, फिललैंड, दक्षिण कोरिया, घाना, चीन, श्रीलंका आदि देशों से विभिन्न अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
पीएमओ बनारस – OLX पर झूठी जानकारी देने वाले चार गिरफ्तार
काशी के गंगा की लहरों में अब इकोफ्रेंडली सीएनजी नाव चलाने की तैयारी
मिस्टर बनारस- काशी डिस्ट्रिक बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में 20 दिसम्बर को 21nd ‘मिस्टर बनारस’ प्रतियोगिता का आयोजन बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप पब्लिक स्कूल के प्रांगण में होगा।एसोसिएशन के अध्यक्ष अहमद फैसल महतो ने शुक्रवार को मलदहिया स्थित सिंह निकेतन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस बार विभिन्न भार वर्ग के 7 कैटेगरी और 1 फिटनेस फिजिक कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जायेगा। कैटेगरी में 0-50 से 75+ तक के प्रतिभागी भाग लेंगे, जिसमें से हर गुप से टॉप 5 चुने जायेंगे। उनमें से चुने गये मिस्टर बनारस को ट्रॉफी, सप्लीमेंट, टीशर्ट और प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
अब गंगा घाट पर भी अतिक्रमण, खत्म हो रहा है घाट दर्शन
नमकीन कुटीर उधोग संकट में ,कच्चा सामान में मूल्य वृद्धि से व्यापारियों का सांसत
नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन-बरेका द्वारा मनाये जा रहे ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को बरेका परिसर पर उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा सोलर पैनेल ऊर्जा दक्ष विद्युत उपकरणों का स्टॉल लगाया गया Iऊर्जा संरक्षण के संदेश को प्रचारित करने के उद्देश्य से विद्युत विभाग द्वारा इंटर कॉलेज चौराहे पर बरेका के कलाकारों द्वारा “ऊर्जा संरक्षण” विषयक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने स्थानीय लोगो से ऊर्जा संरक्षण पर ध्यान देने का आग्रह किया।
कोरोना वैक्सीन ट्रायल वालेंटियर -बनारस के रहने वाले आशीष वर्मा, जिन्होंने पटना एम्स में चल रहे स्वदेशी वैक्सीन के ट्रायल के तीसरे चरण में अपने ऊपर इस वैक्सीन का ट्रायल करवाया है। आशीष ने बताया कि उन्हें जब पता चला कि स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल पटना एम्स में चल रहा है और वालेंटियर की ज़रुरत है तो अपने दो दोस्तों के साथ 17 दिसंबर की सुबह पटना निकल गया। वहां पहुंचा और अपने कागज़ात जमा किया। सबसे पहले मेरा कोरोना टेस्ट हुआ और उसके बाद वैक्सीन ट्रायल की प्रक्रिया पूरी की गयी।
मिशन शक्ति – अभियान मिशन शक्ति माह दिसम्बर के सप्तम दिवस कार्य योजना के अनुरूप शुक्रवार को महाविद्यालय के पंजीकृत छात्र-छात्राओं ,समस्त प्राध्यापकों व कार्यालय कर्मचारियों द्वारा “मानव अंगों की तस्करी रोकथाम सामान्य जनजागरूकता “हेतु भव्य जनजागरूकता रैली निकाली गयी जो महाविद्यालय से जक्खिनी बाजार होते हुए शाहंशाहपुर तकजनजागरूकता संदेश का प्रचार -प्रसार किया गया ।छात्र -छात्राओं ने पोस्टर , स्लोगन व नारे के साथ “बाल मजदूरी रोको, मानव व्यापार रोको, नारी मनुष्य है बेचने की वस्तु नहीं, थोड़े से पैसे के लिए अपने जमीर को न बेचो, शिक्षा , तकनीक , कौशल का रास्ता अपनाओ, खुद को शिक्षित करो औरों को भी शिक्षित बनाओ , शिक्षा ही मानव तस्करी को रोकने का अधिकार ‘आदि के साथ जन मानस में जागरूकता का संचार किया।
कोरोना अपडेट – 18 दिसंबर को कोरोना के 82 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,116 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, 2 मरीज की मौत हुई है। वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 20556 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 19706 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 509 है कोरोना के कारण अब तक 341 मरीजो की मौत हो चुकी है।