कल किसानों से रूबरू होंगें पीएम, खाते में आएगा सम्मान निधि की किस्त 

कल किसानों से रूबरू होंगें पीएम, खाते में आएगा सम्मान निधि की किस्त 

कल किसानों से रूबरू होंगें पीएम, खाते में आएगा सम्मान निधि की किस्त 
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 24  dec

__________________________________
– बनारस के किसान से नहीं होगा संवाद 
– दोपहर 12 बजे से लाइव होंगे पीएम 

_________________________________

एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव होंगे लेकिन इस बार प्रधानमंत्री 25 दिसंबर को किसानों को लाइव संबोधित करेंगे। इस मौके पर पीएम सम्मान निधि की किस्त भी किसानों के खाते में सीधा भेजा जाएगा। लाइव संबोधन के अलावा कृषि विभाग की ओर से किसानों को तमाम कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिसकी व्यवस्था रोहनिया क्षेत्र के जगपुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में  जिला प्रशासन ने की है।  कल किसानों को कृषि से संबंधित योजनाओं के बारे में 10 बजे से 12 बजे तक जानकारी दी जाएगी। इसके बाद 12 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को लाइव संबोधित और पीएम सम्मान निधि की किस्त भी किसानों के खाते में आएगा । जगतपुर इंटर कॉलेज में जुटे कई जिलों के किसानों से प्रधानमंत्री सीधा बात भी करेंगे। लेकिन इस संवाद में बनारस का कोई किसान नहीं होगा ।

 

 

इन्हें भी पढ़िए –

BHU मालवीय जयंती पर मनायेगा दीपावली

खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग समाचार का अलगअंदाज

कल तक निपटा लें अपना बैंकिग , अगले तीन दिन बंद होंगे बैंक

एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक

धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद

काशी के गंगा की लहरों में अब इकोफ्रेंडली सीएनजी नाव चलाने की तैयारी

आखिर रोते हुए वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने क्यों किया ऐसा बर्ताव

प्याला मेला , जहाँ कुल देवता को चढ़ता दारु ,प्रसाद में छलकता है जाम 

बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!