
1 दिसंबर से फास्टैग जरूरी, 25 दिसंबर से बिना फास्टैग वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 24 dec
__________________________________
-यात्रा के दौरान क्या मिलेगा छूट
_________________________________
1 जनवरी से टोल प्लाजा से गुजरने वाले चार पहिया वाहनों पर फास्टैग जरूरी है। ऐसे में बिना फास्टैग वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर 25 दिसंबर से रोक लगा दी जाएगी। अब सभी चार पहिया वाहनों में फास्टैग अनिवार्य होगा। नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग लगे वाहन को टोल टैक्स में छूट नहीं मिलेगी। नए नियम के तहत यदि वाहन चालक 24 घंटे के भीतर लौट रहे हैं और फास्टैग वाहन पर लगा है तो टोल टैक्स में 50 फीसदी छूट मिलेगी। यानी एक तरफ का टोल टैक्स माफ हो जाएगा। ऐसा फास्टैग सिस्टम के प्रति वाहन स्वामियों को आकर्षित करने के लिए किया गया है। इसके पीछे डिजिटल कैशलेस प्रणाली को पूरी तरह लागू करने की भी सोच है। गौरतलब है कि वाहन मालिक ऑनलाइन www.fastag.org आवेदन कर सकता है।
इन्हें भी पढ़िए –
BHU मालवीय जयंती पर मनायेगा दीपावली
खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग समाचार का अलगअंदाज
कल तक निपटा लें अपना बैंकिग , अगले तीन दिन बंद होंगे बैंक
एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक
धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद
काशी के गंगा की लहरों में अब इकोफ्रेंडली सीएनजी नाव चलाने की तैयारी
आखिर रोते हुए वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने क्यों किया ऐसा बर्ताव
प्याला मेला , जहाँ कुल देवता को चढ़ता दारु ,प्रसाद में छलकता है जाम
बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर