एक और क्रूज 31 दिसंबर तक आ रहा है बनारस

एक और क्रूज 31 दिसंबर तक आ रहा है बनारस

 एक और क्रूज 31 दिसंबर तक आ रहा है बनारस   
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 25 dec

__________________________________
-अलखनंदा के बाद करिये नए क्रूज का स्वागत
_________________________________

काशी की पहचान यहाँ के मंदिरों से तो है ही साथ ही गंगा और घाटों से भी हैं यही वजह है कि यहाँ आने वाले सैलानी गंगा दर्शन संग ऐतिहासिक घाटों को देखना नहीं भूलते। गंगा की लहरों पर नाव या बजड़े से सैर करने को नया आयाम देते हुए अब प्रदेश सरकार भी इस दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है असल में सैलानियों को आधुनिकता के साथ ही सुविधाजनक सैर के लिए गंगा की लहरों में जलयान ( क्रूज ) उतारने की तैयारी  चरण पर काम हो रहा है जिसके तहत गोवा से समुद्र के रास्ते केरल ,पश्चिम बंगाल होते हुए 26 दिसंबर को हलदिया पहुंचेगा। अनुमान है कि 31 दिसंबर तक यह जलयान बनारस में गंगा के लहरों से रूबरू होगा । वहीं, अस्सी और राजघाट पर टिकट काउंटर बनकर तैयार है। जिला प्रशासन इस प्रयास में है कि जलयान जनवरी माह के अंत तक गंगा की लहरों में पर्यटको के साथ हो । 

ये होगी खासियत  
बनारसी बजड़े की तरह ही इस दूसरे जलयान में ऊपर और नीचे दोनों मंजिल पर पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था है। निचला मंजिल पूरी तरह वातानुकूलित होगा। जलयान के चारों तरफ से खुला रहेगा जिससे पर्यटकों गंगा और घाटों की सुंदरता को देखने में सहूलियत रहे।  क्रूज पर्यटन मंत्रालय के प्रसाद योजना से 10.71 करोड़ में अस्सी और राजघाट पर संचालन की व्यवस्था कर रही है। दोनों घाटों पर टिकट काउंटर के साथ पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

 

 

इन्हें भी पढ़िए –

खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग समाचार फटाफट

कोरोना के मरीजों में लकवा की शिकायत 

देश भर के विशेषज्ञ नहीं दे पा रहे राममंदिर की हजार वर्ष की गारंटी

1 दिसंबर से फास्टैग जरूरी, 25 दिसंबर से बिना फास्टैग वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक 

कल किसानों से रूबरू होंगें पीएम, खाते में आएगा सम्मान निधि की किस्त 

BHU मालवीय जयंती पर मनायेगा दीपावली

एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक

धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद

 

आखिर रोते हुए वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने क्यों किया ऐसा बर्ताव

प्याला मेला , जहाँ कुल देवता को चढ़ता दारु ,प्रसाद में छलकता है जाम 

बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!