
महामना मालवीय व अटल जयंती पर गंगामित्रों द्वारा पौधरोपण व वेबिनार
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 25 dec
__________________________________
-“पाई-पाई जोड़कर मालवीय जी ने सर्वविद्या की राजधानी में ज्ञान गंगा बहाई”
_________________________________
ईको-स्किल्ड गंगामित्र सुपर एक्सप्रेस टीम (महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र) की ओर से माधोपुर प्राथमिक विद्यालय कोट प्रथम में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती टीम द्वारा पौधरोपण क्या गया । पंडित मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी बाजपेयी जी का सपना था कि प्रकृति संरक्षित रहेगा तो कल सुरक्षित होगा। समाज कल्याण में केवल पर्यावरण को बचाकर ही हम आगे बढ़ सकते है क्योकि पर्यावरण ही जीवन का मूल आधार है । कार्यक्रम में जन कल्याण फाउंडेशन का सहयोग किया। आयोजित वेबिनार की शुरुआत मालवीय गंगा शोध केंद्र के व्यस्थापक सी शेखर ने ईको-स्किल्ड गंगामित्र की भूमिका के बारे में अवगत कराया । अतिथि के रूप में अजय सुमन शुक्ला ने गंगामित्रों को प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि कैसे अपने आप को दूसरों के सामने रख सकते है,डर को भी दूर करने पर बल दिया। वेबिनार के अंत मे कहा कि हमें समस्या में अंतर ढूढ़ना होगा उसे ठीक कैसे किया जा सकता है उस पर कार्य करने की बेहद जरूरत है । वेबिनार का मुख्य विषय “Boost up your own Self Motivation” था । सुपर एक्सप्रेस टीम में रूपा,कैलाश,प्रियंका,अंजली यादव,नेहा,गोविंद,जिऊत,गोविंद गोंड,अजय,खुश्बू, सुनीता,धर्मेन्द्रकुमार,घनश्याम,वैष्णवी,निकिता,स्नेहा, सत्य प्रकाश मालवीय,प्रशांत,रविन्द्र,शिवेंद्र,आफ़रीन बानो,काजल,प्रतिभा,अदिति,रविन्द्र गुप्ता,ज्योतिरानी, सुनीता,दीक्षा,उत्कर्ष,शुभम,मन्धाता,पुनिता,आदि गंगामित्रों का सहयोग रहा है ।
इन्हें भी पढ़िए –
सब्जियों के दाम के आवाज में बेटी बचाने के आवाज की भी गूंज
एक और क्रूज 31 दिसंबर तक आ रहा है बनारस
खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग समाचार फटाफट
कोरोना के मरीजों में लकवा की शिकायत
देश भर के विशेषज्ञ नहीं दे पा रहे राममंदिर की हजार वर्ष की गारंटी
एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक
धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद
आखिर रोते हुए वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने क्यों किया ऐसा बर्ताव
प्याला मेला , जहाँ कुल देवता को चढ़ता दारु ,प्रसाद में छलकता है जाम
बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर