
अन्नकूट झांकी-महंत राजेश्वरानंद ने बताया कि रुद्राक्ष श्रृंगार करने के साथ अन्नकुट झांकी सजाई गई। इसके अलावा बाबा काल भैरव को 56 भोग चढ़ाये गए हैं। रात में बाबा काल भैरव की महा आरती की जायेगी।
इस दौरान मंदिर को जाने वाले रास्ते को भव्य तरीके से सजाया गया है।
रिक्शा चालकों का ज्ञापन– पीएमओ में ज्ञापन देने पहुंचे ज्यादातर सोनिया (सिगरा) के रिक्सा चालको की मांग थी कि पहले से ऑटो की बढ़ती संख्या के कारण हमें सवारी नहीं मिलती थी मगर अब शहर में बेतहाशा बढ़ रहे टोटो रिक्शा के कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हम रिक्शा चालक पूर्वांचल, यूपी और बिहार के विभिन्न क्षेत्र से बनारस आकर रिक्शा चलाते है जिससे परिवार का जीविकोपार्जन होता है।
महामना मालवीय व अटल जयंती पर गंगामित्रों द्वारा पौधरोपण व वेबिनार
सब्जियों के दाम के आवाज में बेटी बचाने के आवाज की भी गूंज
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66 वां राष्ट्रीय अधिवेशन – रोहनिया विश्व के सबसे बडे विद्यार्थी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66 वाँ रास्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन 25 व 26 दिसम्बर महाराष्ट्र नागपुर में किया गया जिसका सजीव प्रसारण शाहबाबाद के सेन्ट्रल हाल में आयोजित किया गया।आयोजन के मुख्य अतिथि सेन्ट्रल बार एसोसियेशन वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी ने माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षयता एडवोकेट आलोक सिंह ने किया तथा मुख्य वक्ता माननीय श्रीपति मिश्र ने अतुलनीय वक्तव्य से विद्यार्थी को संबोधित किया और यह बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिर्फ छात्रों के विकास नहीं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण को भी अधिक महत्व प्रदान करता हैं।
डीएम द्वारा कंबल वितरण– कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा शुक्रवार को रात्रि में जरूरतमंद गरीबों एवं असहायो का सुध लेने सड़क पर निकल पड़े। उन्होंने गोदौलिया, गिरजाघर, दशाश्वमेध घाट तक पैदल ही चक्रमण कर सड़क किनारे सो रहे लोगों को कंबल वितरण किया।
एक और क्रूज 31 दिसंबर तक आ रहा है बनारस
कोरोना के मरीजों में लकवा की शिकायत
पुलिस चौकियों पर नए प्रभारी– सब इंस्पेक्टर श्रीकान्त मौर्य को थाना चौक से चौकी प्रभारी औरंगाबाद (थाना लक्सा), सब इंस्पेक्टर सुधाकर राय को थाना सिगरा से चौकी प्रभारी चेतगंज (थाना चेतगंज), सब इंस्पेक्टर टुन्नू सिंह को थाना रामनगर से चौकी प्रभारी नदेसर (थाना कैण्ट) पर स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार सब इंस्पेक्टर रामप्रकाश यादव को थाना दशाश्वमेध से चौकी प्रभारी जक्खिनी (थाना रोहनियां), सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को पुलिस लाईन से चौकी प्रभारी नगर निगम (थाना सिगरा), सब इंस्पेक्टर दीनानाथ यादव को पुलिस लाईन से थाना बड़ागॉव पर नयी जिम्मेदारी दी गयी है।
उत्कृष्ट कार्यशैली के लिये मिला प्रशस्ति पत्र-प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के वक्त पुलिस मैनेजमेंट और सिक्योरिटी का सुपरविज़न करने वाले आईजी विजय भूषण ने जिले के एसपी सिटी के कार्यों की जमकर तारीफ की है। एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी को सम्मानित करते हुए दिये गये प्रशस्ति पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि किस प्रकार उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस के बीच उच्चकोटि का सामंजस्य बनाये रखा। इसके अलावा प्रधानमंत्री के दौरे के वक्त राजघाट पर आयोजित तकरीबन एक घंटे के सांस्कृतिक कार्यक्रम और पीएम मोदी के उद्बोधन के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की मुकम्मल तैयारियां की गयी थीं।
थाना परिसर में शादी- रोहनिया थाना क्षेत्र के बहोरनपुर गांव की रहने वाली राजपति पटेल की पुत्री सुशीला पटेल ने रोहनिया थाना में शिकायत दर्ज कराने के दौरान बताया कि मड़ुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा निवासी विजय बहादुर पटेल के पुत्र साहिल पटेल ने विगत कई महीनों से शादी करने का वादा किया था।मगर अब शादी करने से इंकार कर रहा है।उक्त शिकायत पर रोहनिया थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों के परिजनों को थाने पर बुला कर समझाया ।लड़का लड़की बालिक होने के कारण दोनों पक्ष थाने पर ही शादी करने के लिए सहमत हो गए।
नेशनल दिव्यांग T-20 क्रिकेट – काशी हिंदू विश्वविद्यालय एमपी थिएटर ग्राउंड पर अटल-अजीत मेमोरियल ट्राफी 2020 नेशनल दिव्यांग T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का सादगीपूर्ण उद्घाटन हुआ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट व राजीव गांधी खेलरत्न प्राप्त दिव्यांग खिलाड़ी पद्मश्री दीपा मलिक ने मैच का प्रारंभ कुछ गेंद खेल करके किया। नॉर्थ टीम ने टास जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। यह मैच 20-20 ओवरों का खेला गया। ईस्ट इंडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर बनाया जिसके जवाब में नॉर्थ इंडिया की टीम ने 109 रन 17 ओवरों में बनाकर ऑल आउट हो गई।
चंदौली
ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल की फटकार– चंदौली जनपद के चकिया विकासखंड परिसर में शुक्रवार को अटल जयंती के अवसर पर चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कांफ्रेंसिंग के कार्यक्रम में एलईडी टीवी छोटी होने और कार्यक्रम में अव्यवस्था दिखने पर योगी सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री व चंदौली के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने नाराजगी व्यक्त किया और कृषि उपनिदेशक राजीव भारती पर बिफर पड़े।