
विद्यार्थी परिषद का छठवां राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 29 dec
__________________________________
शुभम सेठ को काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री का दायित्व
_________________________________
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के प्रदेश मंत्री सुधांशु शेखर , प्रदेश सह मंत्री शुभम कुमार सेठ और नगर मंत्री कुँवर ज्ञानेंद्र ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छठवां राष्ट्रीय अधिवेशन संघ भूमि नागपुर मैं संपन्न हुआ जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम सामाजिक विषयों पर 4 प्रस्ताव पारित किए गए । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस अधिवेशन मे निर्वाचन प्रक्रिया के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में छगन भाई पटेल व राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में पुनः निधि त्रिपाठी को निर्वाचित किया गया। इस अधिवेशन में ऑनलाइन माध्यम से पूरे भारत से लगभग एक लाख से ऊपर विद्यार्थी ने भाग लिया। नए दायित्व में काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री शुभम सेठ और प्रताप को उत्तर क्षेत्र का क्षेत्रीय संगठन मंत्री घोषित किया गया साथ में प्रवीण शुक्ला को केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य, शिवम शाह काशी महानगर, राहुल राणा बी एच यू, डीजी सिंह जौनपुर अतेंद्र सिंह प्रयाग से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य घोषित किए गए ।
इन्हें भी पढ़िए –
काशी प्रांत के संगठन मंत्री का जिम्मा शुभम सेठ को
वो नौकरी की झांसा देकर कराती थी देह व्यापार
गंगा पार कर भक्त जाएंगे काशी विश्वनाथ धाम
सफलता के लिए शिखा और सूत्र को धारण करे ब्राम्हण
अपने वाहन से हटा लें जाति सूचक शब्द , हो सकता परेशानी
खबरें विशेष में पढ़िए –
काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट
सब्जियों के दाम के आवाज में बेटी बचाने के आवाज की भी गूंज
एक और क्रूज 31 दिसंबर तक आ रहा है बनारस
एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक
धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद
इन वीडिओ को भी देखिये –
काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट
आखिर रोते हुए वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने क्यों किया ऐसा बर्ताव
बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर