सीआरपीएफ ने ठाना है पुष्कर कुंड को स्वच्छ बनाना है

सीआरपीएफ ने ठाना है पुष्कर कुंड को स्वच्छ बनाना है

 

सीआरपीएफ ने ठाना है पुष्कर कुंड को स्वच्छ बनाना है
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 29 dec

__________________________________
95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम  के द्वारा पुष्कर कुंड की सफाई 
_________________________________

 सीआरपीएफ ने ठाना है पुष्कर कुंड को स्वच्छ बनाना है नारा के साथ95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम  के द्वारा पुष्कर कुंड की सफाई अभियान की शुरुआत किया। अस्सी स्थित पुष्कर तालाब और ब्रह्मा जी का मंदिर स्थित है जो पुष्कर राजस्थान के बाद सिर्फ यही है। ऐसे पवित्र स्थान को साफ़ रखना सभी का दायित्व है जिसका निर्वहन इनदिनों  95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास और नगर निगम कर रहा है। आज के अभियान में तालाब से जलकुम्भी को हटाने के बाद आसपास के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सिंह(पीएमजी) कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा विशिष्ट अतिथि – देवी दयाल वर्मा अपर नगर आयुक्त थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सिंह ने लोगों पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि जिस तरह सभी अपने घर को साफ रखते हैं उसी प्रकार सड़क, नदी, तालाबो सार्वजनिक स्थानों को साफ रखना होगा।जल संरक्षण का काम सिर्फ सरकार का नहीं हैे, इसमें हम सभी को भागीदार होना  होगा।  बढ़ती गंदगी के कारण जल और वायु प्रदूषित हो गए है।इससे बचाव तभी संभव है यदि सभी लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई जाए इसके लिए 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल लगातार सृजन सामाजिक विकास न्यास के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चला रही है तथा लोगों को जागरूक कर रही है जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोग जागरूक हो। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को जल की कोई कमी न हो।आज के अभियान में  सृजन सामाजिक विकास न्यास के डॉक्टर जगदीश पिल्लई, सीआरपीएफ के जवान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी राम सकल यादव की निरीक्षक, सुपर वाइजर सरिता यादव और सफाई मित्र व शहर के वरिष्ठ उद्यमी श्री केशव जालान, अभिषेक जालान की  टीम ने सहयोग किया।

इन्हें भी पढ़िए –

काशी प्रांत के संगठन मंत्री का जिम्मा शुभम सेठ को

वो नौकरी की झांसा देकर कराती थी देह व्यापार

गंगा पार कर भक्त जाएंगे काशी विश्वनाथ धाम

बढ़ते अपराध… टूटते रिश्ते ….

सफलता के लिए शिखा और सूत्र को धारण करे ब्राम्हण

अपने वाहन से हटा लें जाति सूचक शब्द , हो सकता परेशानी

 

खबरें विशेष में पढ़िए –

काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट

सब्जियों के दाम के आवाज में बेटी बचाने के आवाज की भी गूंज

एक और क्रूज 31 दिसंबर तक आ रहा है बनारस

एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक

धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद

 

इन वीडिओ को भी देखिये –

काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट

आखिर रोते हुए वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने क्यों किया ऐसा बर्ताव

बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!