नए वर्ष का स्वागत– दशाश्वमेध घाट पर होने वाली दैनिक गंगा आरती में भी मां गंगा की भव्य आरती उतारी गई। वहीं दीपक से वेलकम 2021 लिखकर नये साल का स्वागत किया गया। गंगा सेवा निधि द्वारा मां गंगा की भव्य दैनिक आरती देखने के लिए भारी संख्या में लोग घाट पर पहुंचे। गंगा आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने दियों से वेलकम 2021 लिखर और घाट को दीपकों से सजा कर अनोखे ढंग से नये साल का स्वागत किया और बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से कोरोना महामारी के खात्मे के लिए प्रार्थना किया।
अभिनंदन समारोह- रोहनिया थाना अंतर्गत राजातालाब तहसील में गुरुवार को तहसील बार एसोसिएशन द्वारा बार भवन में अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्नातक विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा द्वारा लोकबंधु राजनारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। अभिनंदन समारोह के दौरान चुनाव समिति मतदान बूथ टेबल, मतदान गणना, मतदान प्रशासनिक कार्य, प्रकाशन में चुनाव समिति के साथ अपने दायित्व का परिश्रम पूर्वक तथा निष्पक्ष निर्वहन करने वाले सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ-साथ पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आज से एक मिनट दस में हजार रेलवे टिकटों की बुकिंग
आज से भदोही कारपेट बाजार की शुरुआत
औचक निरीक्षण– कैंट स्टेशन निदेशक आनंद मोहन ने जीआरपी और आरपीएफ टीम संग गुरुवार को स्टेशन की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की उपलब्धता एवं स्टेशन पर बेहतर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशन की औचक जाँच किया गया। जाँच में प्लेटफार्म पर लीज पार्सल, स्टाल एवं वेंडर की जाँच, स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश एवं निकास पर सुरक्षा एवं कोविड के लिए किये उपायों की भी पड़ताल की गई और अवैध तरीके से रखे गए 6 लीज पार्सल ठेकेदारों पर रुपया 3264/- वार्फेज़ (जुर्माना) लगाया गया। साथ ही कार पार्किंग में अवैध तरीके से खड़े 12 ऑटो का ई चालान भी किया गया।
ब्रेल जानो अभियान संग दिव्यांग साहित्य समारोह का सात दिवसीय समारोह की शुरुआत
कन्या जन्म पर महिलाओं को मिला बेबी किट– महिला कल्याण विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत नगर क्षेत्र के जैन हॉस्पिटल व सूर्य हॉस्पिटल में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया इस मौके पर क्रिसमस डे व मदन मोहन मालवीय जी के जन्म उत्सव के शुभ अवसर पर बालिका के माता पिता को बेटी के जन्म होने पर बेबी किट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिससे समाज में हो रहे भेदभाव और बेटियों को आगे बढ़ाने और उनको स्वावलंबन बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
नाविकों को हिदायत- लंका पुलिस ने अस्सी घाट पर नए वर्ष के जश्न को देखते हुए माझी समाज से वार्ता की और उन्हें समय के अंदर नौका संचालन करने की हिदायत दी। बता दें की जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नौका संचालन पर 4 बजे शाम के बाद रोक लगायी है।
कामर्स फैकल्टी के अध्यक्ष– काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर राकेश भटनागर ने गुरुवार को प्रोफ़ेसर जेएस माथुर को कामर्स फैकल्टी का प्रमुख नियुक्त किया है। प्रोफेसर माथुर को वाणिज्य विभाग, वाणिज्य संकाय का विभागाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल तीन वर्षों तक या उनके रिटायरमेंट जो भी पहले होगा, प्रभावी होगा। प्रोफ़ेसर जेएस माथुर को विभागध्यक्ष नियुक्त करने के बाद कुलपति ने उनके उज्जवल भविष्य और संकाय को नित नयी उचाईयों पर ले जाने की कामना की है।
कोरोना अपडेट– वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 31 दिसंबर को कोरोना के 33 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,52 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, 1 मरीज की मौत हुई है। वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 21199 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 20401 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 439 है कोरोना के कारण अब तक 359 मरीजो की मौत हो चुकी है।