राजघाट पुल के बराबर एक और बनेगा नया पुल
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 jan
__________________________________
पुराने पल के तर्ज पर ऊपर वाहन तो नीचे चलेगा रेल
_________________________________
काशी की पहचान में शुमार राज घाट के ऐतिहासिक पुल के साथ उसी तर्ज पर उसी के पास से ही एक नया पुल को बनाये जाने की तैयारी है यानि नया पुल में भी नीचे रेलवे टैक और ऊपर सड़कमार्ग होगा। इस पुल को राजघाट पुल से ज्यादा चौड़ा रखने की योजना है। ये पुल फोरलेन के साथ 70 मीटर चौड़ा हो सकता है । पुल का निर्माण अभी डीपीआर स्तर पर है। इस योजना पर कुल दो हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। असल में इस पुल की जरुरत रेलवे को ज्यादा है क्योंकि वाराणसी-पीडीडीयू नगर के बीच दोहरीकरण जारी है। जिसके लिए नई रेल लाइन की आवश्यकता है। इस रेल पटरी का सर्वाधिक प्रयोग मालगाड़ियों के आवाजाही के लिए किया जाएगा । कैंट रेलवे स्टेशन पर उत्तर, पूर्वोत्तर, पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे समेत अन्य जोन की ट्रेनों के आवागमन के चलते मालगाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए घंटो घंटो इन्तजार करना पड़ता है जिससे मॉल के आवाजाही में अनावश्यक रूप से विलम्ब का सामना करना पड़ता है। इन परेशानियों के समाधान और ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए उत्तर रेलवे ने नई रेल लाइन की मंजूरी दी है।
इन्हें भी पढ़िए –
काशी में देश भर के संतों की कार्यकारिणी बैठक शुरू
खबरें विशेष में पढ़िए –
काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट
एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक
धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद
इन वीडिओ को भी देखिये –
काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट
आखिर रोते हुए वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने क्यों किया ऐसा बर्ताव
बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर