दो दिवसीय कार्यकारिणी के पहले दिन संतों ने पास किये निम्न प्रस्ताव

दो दिवसीय कार्यकारिणी के पहले दिन संतों ने पास किये निम्न प्रस्ताव

 

  दो दिवसीय कार्यकारिणी के पहले दिन संतों ने पास किये निम्न प्रस्ताव  
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 2 jan

__________________________________
– देश की संत शक्ति सभी जातीय भेदभाव मिटाकर समरस समाज बनाने के अपने कार्य को तीव्रगति दे।
– अपनी परिवार परम्परा को पुनः स्नेह और धर्मपालन से मजबूत करे, जिससे अपनी बहन-बेटियों को किसी के बनावटी प्रेमजाल में पड़ने से बचाया जा सके।
– अभी और कुछ पीढ़ियों से मुसलमान-ईसाई बन गए बंधुओं से आग्रह करता है कि अपने पुनीत हिन्दू धर्म में ससम्मान लौट आएं।  

_________________________________

दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के प्रथम दिन का आयोजन हुआ। बैठक की शुरूआत हिन्दू धर्म के चारों वेदों का स्वास्ति वाचन काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी व बटुकों के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। दीप प्रज्वलन ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी, अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविचल दास जी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरि जी, महन्त फूलडोल बिहारीदास जी, स्वामी धर्मदेव जी, महन्त कमलनयन दास जी, महामंडलेश्वर अनन्तदेव गिरि जी, महन्त सुरेंद्रनाथ अवधूत जी, स्वामी देवेन्द्रानन्द गिरि जी, महामण्डलेश्वर जनार्दन हरि जी, स्वामी हंसानन्द तीर्थ जी, अखिल भारतीय संत समिति के संयुक्त महामंत्री महामण्डलेश्वर स्वामी मनमोहनदास जी (राधे-राधे बाबा), ब्रह्मर्षि अंजनेशानन्द सरस्वती जी, स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती जी, महामंडलेश्वर ज्योतिर्मयानंद गिरि जी, महामंडलेश्वर ईश्वरदास जी, शक्ति शांतानंद महर्षि जी, महन्त गौरीशंकर दास जी, महन्त ईश्वर दास जी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन सत्र का संचालन अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती ने किया। स्वागत वक्तव्य अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता पातालपुरी पीठाधीश्वर बालकदास महाराज जी ने प्रस्तुत किया। स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनील मिश्र व आयोजन समिति अध्यक्ष सुधीर सिंह के साथ अन्य सदस्यों बृजेश पाठक, गोविन्द शर्मा, मयंक कुमार,विद्यासागर उपाध्याय, मदनमोहन यादव,रवि झा द्वारा संतों का माल्यार्पण और अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया।
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता पातालपुरी पीठाधीश्वर बालकदास जी महाराज जी ने देशभर से पधारे सभी संतों का काशी की पावन धरा पर स्वागत करते हुए बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी में पूज्य संतों का आगमन हम सभी काशीवासियों के लिए परम सौभाग्य है। आज काशी नगरी में ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसा कि कुंभों में प्रतीत होता है। आज उसी प्रकार से हृदय में उल्लास है। काशी की आवाज पूरी दुनिया में गूंजती है। राम मंदिर निर्माण व सम्पूर्ण भारत में अन्य धर्म क्षेत्रों को लेकर संतों की आवाज सम्पूर्ण देश के लिए सनातन संस्कृति के अभ्युदय का मार्ग प्रशस्त करेगी।
धर्मार्थ कार्य और संस्कृति मंत्री राज्यमंत्री डॉ. नीलकण्ठ तिवारी ने कहा कि धर्मार्थ कार्य का विभाग सन् १९८३ में ही बन गया था लेकिन निदेशालय नहीं होने के कारण उसका किसी भी प्रकार से उपयोग नहीं हो पा रहा था। उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना काशी में होने के साथ ही धर्म व पर्यटन से जुड़े विकास कार्यों को बल प्राप्त होगा।
संतों के प्रति भावों को प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि मैं ऐसे महापुरुषों के बीच आकर स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं। भारतीय सभ्यता में संस्कृति के बारे में कहा गया है कि आध्यात्मिक भाव का प्रकटीकरण ही संस्कृति है। हमारे सांस्कृतिक पक्ष को ध्वस्त करने के लिए कालांतर में अनेकों बार आक्रमण हुए। मुगलों और अंग्रेजों सहित विभिन्न आक्रांताओं ने कभी मां गंगा में स्नान करने को लेकर हम पर प्रतिबंध लगाया तो कभी मंदिरों में दर्शन-पूजन पर टैक्स लगाया। भगवा वस्त्र पहनने पर भी प्रतिबंध लगाया। तभी हमारे बीच संत रविदास जी आते हैं और कहते हैं कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। आप सभी संतों के संकल्प के कारण देश की राष्ट्रीयता बनी रही। संतों ने समाज में यह भाव जगाया कि कोई राजसत्ता हमारा राजा नहीं, हमारे राजा रामचंद्र हैं। इसीलिए प्रत्येक राज्य की आवश्यकता है कि वह धार्मिक स्थानों के संरक्षण व विकास के कार्य प्रमुखता से करें। आज उत्तर प्रदेश में अयोध्या, चित्रकूट, मथुरा, काशी सहित सभी स्थानों पर हमारे ऐतिहासिक स्थलों का विकास हो रहा है। आगे विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशों से कोई भी व्यक्ति जब दुनिया में सबसे बेहतर शासन की कल्पना करता है तो वह रामराज्य की कल्पना करता है तो वह उत्तर प्रदेश में ही अयोध्या पहुंचता है। मंत्री ने बताया कि सनातन संस्कृति के तीर्थ क्षेत्रों के ही कारण ही उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में १८ स्थान से पहले स्थान पर पहुंच गया है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने कहा कि अयोध्या में ५ अगस्त, २०२० में रामजन्मभूमि पूजन के पश्चात प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए जो अभियान चलाया गया है वह संतों के आशीर्वाद की ही देन है। राम मंदिर के लिए जुटाएं जा रहे चंदे का एक-एक दिन का हिसाब-किताब बैकों में जमा हो जाएगा। इस कार्य के लिए तीन बैंकों (स्टेट बैंक, पंजाब बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा) की लगभग ४६ हजार शाखाओं को लगाया गया है। निधि समर्पण अभियान में लगे कार्यकर्ताओं को इन रुपयों को अपने जेब में ४८ घंटे से ज्यादा नहीं रखना है। व्यवस्था यह की गई है कि प्रतिदिन रात ११ बजे तक की सूचना बैंक मंदिर तीर्थ ट्रस्ट को दे देगा कि आज अमूक शाखा में इतने रुपये जमा हुए। बताया कि विभिन्न महानगरों के लगभग चार हजार वॉर्डों, चार लाख गांवों के ११ करोड़ परिवार तक निधि समर्पण अभियान में सम्पर्क की योजना है। इस कार्य में कार्यकर्ताओं के मेहनत से भरपूर सफलता मिलेगी। इसके लिए १०, १०० और १००० रुपये के तीन कूपन बनाए गए हैं। सभी चेक रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र टस्ट के नाम से ही बनेंगे। अभियान को और संबल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में स्थानीय भाषाओं में पम्फलेट भी बंटवाए जा रहे हैं जिसमें राम मंदिर का इतिहास और गौरव लिखा हुआ है। पूरे विश्व में ऐसा संदेश जाना चाहिए कि यह राष्ट्र के सम्मान और अस्मिता का मंदिर बन रहा है। लाखों कार्यकर्ता छोटी-छोटी टोलियों में कार्य कर रहे हैं। चम्पत राय जी ने बताया कि श्रीराम मंदिर के लिए १४ जनवरी से शुरू हो रहे अभियान में सम्बंधित सभी जनपदों के कार्यकर्ताओं उच्च नेतृत्व में अपना-अपना सहयोग दें।
महानिर्वाणी अखाड़े के रविंद्रपुरी ने मां गंगा को प्रणाम करते हुए अपने सम्बोधन की शुरूआत की। काशी को वंदन करते हुए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा हेतु और आने वाले समय में उत्पन्न चुनौतियों का समाधान प्रशस्त करने के लिए संत समाज को संगठित होना आवश्यक है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविचल दास जी महाराज ने आए हुए सभी संतों व काशी के विद्वत समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे भारत में वर्तमान सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के विकास की जो नीतियां प्रभावी रूप से क्रियान्वित की जा रही हैं, मैं इसके लिए साधुवाद देता हूं। साथ ही अपेक्षा भी करता हूं कि काशी में आयोजित यह बैठक एक शृंखला के रूप में सम्पूर्ण भारत के क्षेत्र में आयोजित हो।
आयोजन समिति द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के आयोजन व समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी लोगों को जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद महाराज जी द्वारा अंगवस्त्रम से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ। सम्मानित होने वाले प्रमुख लोगों में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टीएन सिंह, लक्ष्मण आचार्य, डॉ. नीलकण्ठ तिवारी , अखिलेश खेमका, किशन जालान, हरिहर पाण्डेय, डॉ. एमजी राय, नीरज बदलानी सहित अन्य लोग शामिल थे।

द्वितीय सत्र

द्वितीय सत्र के प्रारम्भ में विश्व हिन्दू परिषद के अशोक तिवारी ने भारत में उत्पन्न प्रमुख चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज नगरीय व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में लव जेहाद की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। इसका मुख्य कारण सनातन संस्कृति की जीवन-मूल्यों से युवाओं का दूर होना। साथ ही साथ इस्लामिक संगठनों द्वारा साजिश करते हुए इस प्रकार की घटनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे इस्लामीकरण को पैâलाया जा सके। भारतीय समाज को संरक्षित और एकीकृत करने हेतु आवश्यकता है ऐसे सम्मेलनों की जो व्यापक रूप से जनजागरण द्वारा भारतीय समाज को भारतीय संस्कृति से जोड़ सके। आज आयोजित बैठक में दो प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

प्रस्ताव – १
अखिल भारतीय संत समिति की राष्ट्रीय कार्यसमिति के पूज्य संतों की यह सभा विश्व हिन्दू परिषद को अपना आशीर्वाद देती है कि ४९२ वर्षों के कलंक को मिटाने के लिए संतों के आदेश से न्यायालय से लेकर ग्राम-ग्राम तक इस धर्म युद्ध को लड़ा।
दिनांक पाँच अगस्त, २०२० को हुए भूमि-पूजन के पश्चात दिव्य और भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद की भूमिका और महत्त्वपूर्ण हो जाती है।
अतः संतों की यह सभा विश्व हिन्दू परिषद को यह आदेश देती है कि विश्व के प्रत्येक हिन्दू धर्मावलम्बी तथा रामभक्तों से सम्पर्क कर मंदिर निर्माण हेतु धनसंग्रह के पुनीत कार्य में लगे। देश के सभी संत भी इस पुण्य कार्य में स्वयं लगेंगे।
मार्गदर्शक मण्डल सम्पूर्ण विश्व के रामभक्तों से यह आह्वान करता है कि मंदिर निर्माण हेतु उदारतापूर्वक दान करे।

प्रस्ताव – २
विगत कुछ वर्षों में भारत की केंद्रीय सत्ता में राष्ट्रीय हितों एवं भारतीय संस्कृति के प्रति सकारात्मक चिंतन एवं कार्य से युक्त सरकार के आने के बाद अनेक क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण कार्य हुए हैं। जिसमें श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के मार्ग को प्रशस्त कर विगत पांच अगस्त, २०२० को भूमि-पूजन सम्पन्न करने के साथ ही श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर समेत देश के सभी प्रतिष्ठित तीर्थस्थलों के विकास के लिए योजना तथा धन आबंटन जैसे प्रमुख कार्य हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर से धारा ३७० व ३५ए को समाप्त कर जीर्ण-शीर्ण तथा भग्न मंदिरों के जीर्णोद्धार की योजना बनाई। नागरिकता संशोधन विधेयक द्वारा सम्पूर्ण विश्व में कहीं भी प्रताड़ित भारतीय मूल के सम्प्रदायों के लिए नागरिकता का मार्ग प्रशस्त किया। सरकार द्वारा भारतीय संस्कृति के हितार्थ किए जा रहे कार्यों के प्रतिक्रिया स्वरूप राष्ट्र विरोधी तत्व भी बहुत तीव्रगति से सक्रिय हुए हैं। एक तरफ मजहबी आतंकवाद से प्रेरित लव जेहाद तो दूसरी तरफ ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित धर्मांतरण एवं शहरी नक्सलियों को राष्ट्रविरोधी अभियान तीव्र हुआ है।
विगत अप्रैल २०२० में पालघर (महाराष्ट्र) में पुलिस की उपस्थिति में दो संन्यासियों और उनके चालक की नृशंस हत्या के पीछे वहां सक्रिय चर्च के राजनैतिक गठजोड़ का विभत्स स्वरूप देखने को मिला। महाराष्ट्र सरकार द्वारा उस पर पर्दा डालने का प्रयास एवं जिन भी व्यक्ति अथवा संस्था ने आवाज उठाई, उसे निर्ममता से कुचलने का प्रयास किया जा रहा है और महाराष्ट्र सरकार द्वारा सीबीआई जांच की अनुशंसा न करना तथा जांच के पूर्व ही मुख्यमंत्री व गृहमंत्री द्वारा घटना को भ्रमजनित करार देना किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है। यह उपवेशन पालघर घटना के निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग करता है।
आज मजहबी आतंकवाद अनेक रूपों में हमारे देश में सक्रिय है। वर्तमान समय में लव जेहाद के रूप में हिन्दू बहन-बेटियों को झूठे प्रेमजाल में फंसाना ही नहीं अपितु बलात् अपहरण और हत्या की अनेक घटनाएं स्थान-स्थान पर सामने आ रही हैं। बल्लभगढ़ में धर्मांतरण कर विवाह नहीं करने की निकिता तोमर नामक बालिका की सरेआम सार्वजनिक स्थान पर हत्या कर दी गई, जो इन जेहादियों के बढ़े हुए मनोबल का आभास करा दिया है। सम्पूर्ण देश में सुनियोजित षड्यंत्र द्वारा यह क्रियान्वित किया जा रहा है। अनेक अपराधियों ने यह भी स्वीकार किया है कि इस कार्य हेतु प्रशिक्षण एवं पर्याप्त धन उनको प्राप्त होता है। ऐसे मजहबी आतंकवादियों पर कठोर कार्रवाई करने तथा एक समग्र कानून बनाने की यह उपवेशन मांग करती है तथा हिन्दू समाज को सावधान रहने के लिए आग्रह करती है।
कांग्रेस, वामपंथ एवं अर्बन नक्सलियों की युक्ति राष्ट्रविरोधी एवं हिन्दू समाज के मध्य दरार पैदा करने वाली गतिविधियों को निरंतर न केवल समर्थन कर रहा है अपितु नित-नूतन षड्यंत्रों को रचने में संलग्न है। जिसमें हाथरस की घटना को जातिय स्वरूप प्रदान कर उत्तर प्रदेश को जातिय दंगों में झोंकने का असफल प्रयास किया गया। इस घटना के रहस्योद्घाटन से स्पष्ट हुआ कि हिन्दू समाज को तोड़ने के लिए मीडिया का एक पक्ष भी सहायक बना हुआ है, जिसकी यह उपवेशन कठोर शब्दों में निंदा करता है।
हमारे हिन्दू समाज की बहन-बेटियों में कोई अंतर नहीं है। चाहे बल्लभगढ़ की हो या हाथरस की। नारी सम्मान हिन्दू समाज की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। इतिहास के दो बड़े युद्ध रामायण और महाभारत नारी सम्मान हेतु लड़े गए थे।
पश्चिम बंगाल एवं केरल में निरंतर हिन्दुओं की हत्या और प्रताड़ित करने के कार्य हो रहे हैं। इन घटनाओं पर वामपंथी लेखक और विचारकों का मौन स्वीकृति तथा हिन्दू समाज की छोटी-छोटी घटना को बढ़ा-चढ़ाकर असत्य रूप में प्रस्तुत कर समाज में तनाव पैदा करना, इनका राष्ट्रघातक उद्देश्य है। हमारी परम्परा रीति-रिवाज, मठ-मंदिर एवं साधु-संतों को बदनाम करना, इन वामपंथी बुद्धिजीवियों का एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है। हिन्दू समाज को इनके विरुद्ध न केवल जागृत रहने अपित प्रबल विरोध करने की भी आवश्यकता है।
ऐसी परिस्थिति में यह बैठक आह्वान करती है कि देश की संत शक्ति सभी जातीय भेदभाव मिटाकर समरस समाज बनाने के अपने कार्य को तीव्रगति दे।
अखिल भारतीय संत समिति यह भी आह्वान करती है कि अपनी परिवार परम्परा को पुनः स्नेह और धर्मपालन से मजबूत करे, जिससे अपनी बहन-बेटियों को किसी के बनावटी प्रेमजाल में पड़ने से बचाया जा सके।
अखिल भारतीय संत समिति अभी और कुछ पीढ़ियों से मुसलमान-ईसाई बन गए बंधुओं से आग्रह करता है कि अपने पुनीत हिन्दू धर्म में ससम्मान लौट आएं।

इन्हें भी पढ़िए –

काशी में देश भर के संतों की कार्यकारिणी बैठक शुरू

ख़बरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग समाचार का अलगअंदाज

मुकेश अंबानी को कोरोना ने धनकुबेर के कुर्सी से पीछे ढकेला

खबरें विशेष में पढ़िए –

काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट

एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक

धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद

इन वीडिओ को भी देखिये –

काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट

काशी में देश भर के संतो का जमावड़ा , आखिर क्यों …?

पलंगतोड़ मिठाई का नाम सुना है क्या …? जानिए इस मिठाई की खासियत ….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!