चार दिवसीय दौरे पर बनारस आ रही है राज्यपाल 

चार दिवसीय दौरे पर बनारस आ रही है राज्यपाल 

 

 चार दिवसीय दौरे पर बनारस आ रही है राज्यपाल 
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 3 jan

__________________________________
– बनारस संग चंदौली में आयोजन
– आंगनबाड़ी प्रशिक्षण शिविर में लेगी भाग
– ऑनलाइन भाग लेंगी चित्रकूट के महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में

_________________________________

एक बार फिर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने चार दिवसीय दौरे पर रविवार अपराह्न वाराणसी पहुंचेगी। राज्यपाल छह जनवरी तक वाराणसी और चंदौली के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। बनारस से ही चित्रकूट के ग्रामोदय विश्वविद्यालय के ऑनलाइन आयोजन में शामिल भी होंगी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मध्यप्रदेश के स्टेट विमान से भोपाल से बाबतपुर एयरपोर्ट पर रविवार पहुंची । एयरपोर्ट से कार से सर्किट हाउस पहुंची जहाँ रात्रि विश्राम करेगी । कल यानि चार जनवरी को बीएचयू में सुबह आंगनबाड़ी प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगी। जहाँ से ये वापस 11.30 बजे लौटेंगी। अपराह्न सर्किट हाउस में साड़ी उद्योग और एमएसएमई के अलावा विद्या भारती की अलग-अलग बैठकों को संबोधित करेगी ।  पांच जनवरी को सुबह आंगनबाड़ी प्रशिक्षण शिविर में बीएचयू से लौटने के बाद सुबह 11.15 से 12.15 बजे तक चित्रकूट के महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में ऑनलाइन होंगी। शाम को चंदौली के पं. दीनदयालनगर में टीबी के मरीजों, एनजीओ संचालकों और स्वयंसहायता समूह की महिलाओं व किसानों से संयुक्त वार्ता करेगी। 6 जनवरी को गंगापुर स्थित बलवंत सिंह इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नॉलॉजी में कार्यक्रम में शामिल होंगी। जिसके बाद दोपहर 12.55 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना होंगी।

इन्हें भी पढ़िए –

काशी में देश भर के संतों की कार्यकारिणी बैठक शुरू

ख़बरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग समाचार का अलगअंदाज

मुकेश अंबानी को कोरोना ने धनकुबेर के कुर्सी से पीछे ढकेला

खबरें विशेष में पढ़िए –

काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट

एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक

धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद

इन वीडिओ को भी देखिये –

काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट

आखिर रोते हुए वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने क्यों किया ऐसा बर्ताव

बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!