ड्राई रन में ही फेल हुआ स्वास्थ्य महकमा , साइकिल से पहुंचा वैक्सीन , तैयारी अधूरी

ड्राई रन में ही फेल हुआ स्वास्थ्य महकमा , साइकिल से पहुंचा वैक्सीन , तैयारी अधूरी

 

 

  ड्राई रन में ही फेल हुआ स्वास्थ्य महकमा , साइकिल से पहुंचा वैक्सीन 
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 5 jan

यूपी के सभी 75 जिलों में मंगलवार को कोविड वैक्सीन का मॉक ड्रिल किया गया। लेकिन प्रधानमंत्री के ही संसदीय क्षेत्र में इस मार्कडील की हवा निकलती दिखी ,तैयारी के दावों का हवा तब निकलती दिखी जब वैक्सीन को साइकिल पर लेकर ही कर्मचारी कबीरचौरा अस्पताल आ पहुंचा । बात यही नहीं रुकती स्वास्थ्य विभाग ने एक तरफ पूरी तैयारी का दावा करते हुए मार्कडील से  जुड़े अपने सभी स्टाफ को सुबह सवा नव बजे मौजूद रहने का निर्देश दे रखा था लेकिन चौकाघाट स्थित कोरोना वैक्सीन केंद्र से वैक्सीन महिला अस्पताल में जब वैक्सीन पहुंचा तो डब्बे को रखने के लिए तैयारी शुरू किया गया । जिन पर ट्रायल होना था वो साढ़े 10 बजे तक नहीं पहुंचे थे।  यही नहीं उन लोगों के लिए बैठने के लिए कुर्सियां तक नहीं रखी गई थी । 

आज नहीं लगेगा टीका 
 कोरोना टीकाकरण का ट्रायल एक साथ छह जगहों पर 25-25 लोगों पर ट्रायल किया जाएगा। वैक्सीन को कोल्ड चेन सेंटर से पुलिस अभिरक्षा में केंद्रों तक टीके पहुंचाए गए । ये केंद्र 3 शहरी और 3 ग्रामीण इलाकों में है जहां ट्रायल में 150 लोगों को शामिल है।आज किसी को टीका नहीं लगेगा लेकिन   रिहर्सल होंगे । 

ये है सेंटर 
 शहरी इलाके में हेरिटेज अस्पताल लंका, जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर का नाम है जबकि  ग्रामीण इलाकों में काशी विद्यापीठ ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर, सेवापुरी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिंडरा में मार्कडील किया जाना है ।

इन्हें भी पढ़िए –

खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग समाचार का फटाफटअंदाज

टीवी ग्रसित बच्चों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को सहायता करने की उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया प्रेरित

छेड़खानी और लूट का मुकदमा भाजपा नेता पर

 

इन वीडिओ को भी देखिये –

सूरतेहाल – बेहाल है पंडा समाज , टीका लगाने पर भी डर

आखिर क्या कहा यू पी के राज्यपाल ने आंगनबाड़ी के कार्यक्रतियों से ….

 

खबरें विशेष में पढ़िए –

काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट

एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक

धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!