
चाइनीज मांझा का बहिष्कार- चाइनीज़ मांझे की रोक पर कड़ाई से पालन करवाने की मांग और बच्चों को इसके उपयोग से बचने के लिए सुबह ए बनारस क्लब ने सोमवार को भैरवनाथ स्थित श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज में बच्चों को शपथ दिलाई की वो न इसका इस्तेमाल करेंगे और ना ही किस को करने देंगे। सभी बच्चों ने लोगों से इस चाइनीज़ कातिल मांझे के बहिष्कार के लिए जागरूक किया।
सामाजिक संस्था ने किया पोधरोपण और वस्त्र विरतण
टेंट सिटी का प्रस्ताव– गोवा, कोलकाता की तर्ज पर गंगा में 10 करोड़ के दो मंजिला क्रूज का संचालन इस माह से शुरू होने की उम्मीद है, तो वहीं अब गंगा पार रेती पर टेंट सिटी को लेकर भी मंथन शुरू हो गया है। गुजरात के रण क्षेत्र की तर्ज पर गंगा पार रेती पर टेंट सिटी बसाने का प्रस्ताव पर्यटन विभाग शासन को भेज चुका है। रेत पर टेंट सिटी बसाने के बाद पर्यटक न सिर्फ काशी घूम सकेंगे बल्कि गंगा और बनारस की संस्कृति से भी रूबरू हो सकेंगे।
छेड़खानी और लूट का मुकदमा भाजपा नेता पर
ब्राह्मण कल्याण बोर्ड हेतु ब्राह्मणों ने उपवास रखा
सोनू सूद से एक मां की गुहार- शहर के नई सड़क इलाके की रहने वाली शाज़िया बेगम के पति का देहांत हो चुका है।उनके देहांत के बाद शाज़िया अभी संभल भी नहीं पायी थी उनकी बेटी शामायली फात्मा की दोनों किडनियां जवाब दे गयी। गरीब शाज़िया ने अपनी बेटी के इलाज के लिए जून के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगायी थी, पर अबतक किसी भी प्रकार की मदद न मिलने और अपनी बेटी को ज़िंदगी और मौत के बीच झूलते देख शाज़िया ने अब अभिनेता सोनू सूद से मदद की गुहार लगायी है।
राज्यपाल की अपील- राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सर्किट हॉउस में साड़ी इंडस्ट्रीज व माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) उद्यमियों के संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य के परिपेक्ष्य में कहा कि उद्यमी टीबी से ग्रसित बच्चों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेकर समाज का सहयोग करें।
दिव्यांगों का हुआ रजिस्ट्रेशन– आराजी लाईन ब्लॉक परिसर में सोमवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 196 दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिनमें यूनिक आईडी के लिए 30 और कृतिम अंग सहायक उपकरण के लिए 166 दिव्यांगों चिहिन्त किया गया।जिसके दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित दिव्यांगो का पंजीकरण कर उनका रजिस्ट्रेशन किया गया।