
रावणरूपी चायनीज मांझे का करो बहिष्कार
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 4 jan
– साप्ताहिक जागरूकता अभियान का आगाज
– आदमपुर के हनुमान फाटक चौकी क्षेत्र में चला अभियान
युवा फाउंडेशन व अनमोल सेवा समिति के तत्वाधान में बनारस के हनुमान फाटक इलाके में बच्चों को चायनीज मांझे का प्रयोग ना करने के लिए जागरूक अभियान चलाया गया। आलम ये है कि किसी ने अपनों को खो दिया तो किसी ने गंवा दिया अपनी जान भली-भांति हम लोग जानते हैं कि चाइनीज मांझा कितना खतरनाक है हमारे लिए हमारे परिवार के लिए फिर भी हमारे घर के ही बच्चे चाइनीज मांझा का प्रयोग कर रहे हैं और हम अपनी आंख बंद कर सब चुपचाप देख रहे हैं आखिर ऐसा कब तक चलेगा लोगों ने यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उस बात का ध्यान दें कि हमारा बच्चा चायनीज माझा का प्रयोग ना करें इससे समाज ही नहीं आपके अपने परिवार को भी खतरा है आपका भी परिवार इस हादसे का शिकार हो सकता है। सीमा चौधरी ने बताया की क्यों चुप चाप हम सब देखते रहे आइए हम सब लोग मिलकर एक दूसरे को जागरूक करें अपने आसपास के लोगों से अपील करें कि ठंड का मौसम है हम अपनी छतों पर धूप में बैठे रहते हैं टहलते रहते हैं सामने से कोई पतंग उड़ उड़ रही है जिसका धागा हमारे गले में फंस सकता है छत पर हमारे खेलते हुए बच्चों को लग सकती है,अरविंद चक्रवाल ने बताया है कि आप रोड पर बाइक चलाते हैं और सामने से अचानक धागा आपके गले में फंस सकता है इसलिए सावधानी से आप बाइक चलाएं। अभियान में मीना चक्रवाल अरविंद चक्रवाल सीमा चौधरी मनीष श्रीवास्तव रविंद्र मिश्रा मनीष कुमार श्रीवास्तव रूपक विश्वकर्मा सहभागिता निभाई।
इन्हें भी पढ़िए –
छेड़खानी और लूट का मुकदमा भाजपा नेता पर
खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग समाचार का अलग अंदाज
दो प्रस्ताव संग सम्पन हुआ संतों का दो दिवसीय कार्यकारणी बैठक
इन वीडिओ को भी देखिये –
सूरतेहाल – बेहाल है पंडा समाज , टीका लगाने पर भी डर
आखिर क्या कहा यू पी के राज्यपाल ने आंगनबाड़ी के कार्यक्रतियों से ….
ज्ञानवापी को देखने के बाद क्या बोले संत महंत
काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट
आखिर रोते हुए वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने क्यों किया ऐसा बर्ताव
खबरें विशेष में पढ़िए –
काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट
एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक
धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद