@बनारस
50शिक्षकों की डिग्री संदेह के घेरे में
-innovest desk
अनामिका शुक्ला प्रकरण खुलने के बाद नींद से जागे अधिकारी हर रोज शिक्षा विभाग में हुए फर्ज़ी गिरी का खुलासा कर रहे है। एक के बाद एक खुलासे से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। इसी जांच के क्रम में अब वाराणसी के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे 50 शिक्षकों की डिग्री संदेह के घेरे में आ गई है। इन शिक्षकों ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से डिग्री ली थी।आपको बताते चले कि जिले में कार्यरत 314 शिक्षकों ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल की है। इन शिक्षकों के अभिलेख को एसआईटी जांच रही है। एसआईटी के सत्यापन में 50 शिक्षकों के अभिलेख संदिग्ध मिले हैं। इसकी जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को मिल गई है। इसके आधार पर अभिलेखों का दोबारा गोपनीय परीक्षण कराया जा रहा। विभाग कोई कारवाई से पहले समस्त साक्ष्य जुटा लेना चाहता है। बीएसए राकेश सिंह का कहना है कि अभी जांच की प्रक्रिया चल रही है। फर्जी डिग्री वाले शिक्षकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।
@बनारस
सुनील श्रीवास्तव की मौत मामले में उठी जांच की मांग
-innovest desk
हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व अधिवक्ता सुनील श्रीवास्तव कक्कु की कोरोना संक्रमण के चलते मौत के बाद वायरल आडियो ने एक बार फिर शासन प्रशासन के दावे पर सवाल खड़े कर दिए है। इस क्रम में आज मामले की जांच को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की नेत्री रीबु श्रीवास्तव ने प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा है। तथा घटना की जांच कराने की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
@बनारस
इलाज के दौरान हुई मासूम की मौत,परिजनों ने किया हंगामा
-innovest desk
6 माह के मासूम बच्चे का हर्निया के ऑपरेशन होने के तुरंत बाद मौत होने से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बच्चे के परिवार वालों का आरोप है कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान बच्चे को बेहोश किया था, जिसके बाद उनका बच्चा होश में आया ही नहीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरु कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ागांव थाना अंतर्गत बेनियापुर हरहुआ के निवासी विजय पटेल शुक्रवार को अपने 6 माह के नवजात बच्चे को लेकर काली मन्दिर के समीप स्तिथ द मेडिसिटी न्यूरो एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में आए थें, जिसका नाम विवान वर्मा था। डॉक्टरों द्वारा यह कहा गया विवान को हर्निया है, जिसका ऑपरेशन हो जाएगा, जब डॉक्टरों द्वारा वीवान का ऑपरेशन करने के लिए बेहोश किया गया तो दोबारा वह होश में आया ही नहीं और 6 माह के मासूम की मृत्यु हो गई।
@बनारस
वकीलों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
-innovest desk
शुक्रवार रात लंका थाना क्षेत्र के सुंदरपुर में पुलिसकर्मियों से हाथा पाई करने वाले भाजपा नेता व सहयोगी को आज वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्ययालय में पेश किया।इस दौरान गिरफ्तार आरोपियों के पक्ष से अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जमकर नारे बाजी की।इस दौरान पुलिसकर्मियों औरअधिवक्ताओं के बीच नोक झोक भी हुई अधिवक्ता ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस गुपचुप तरीके से सुबह 10 बजे ही आरोपियों को रिमांड के लिए ले आई और आरोपियों के अधिवक्ता को भी नहीं बुलाया गया, जिस पर अधिवक्ता नाराज हुए और पुलिस के सामने नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया है।
@बनारस
पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने की आत्महत्या की कोशिश
-innovest desk
पारिवारिक कलह से छुब्ध सिगरा थाना क्षेत्र निवासिनी महिला ने आज दोपहर राजघाट स्थित मालवीय पुल से गंगा में छलांग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की । जिसके बाद पुल के नीचे मौजूद मल्लाहों ने महिला को बाहर निकाल कर मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला के परिजनों को सूचित कर मामले की जांच कर रही है।
@बनारस
गंगा में कूदकर युवक ने दी जान
-innovest desk
फूलपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक आज सुबह चौबेपुर क्षेत्र स्थित कैथी बंदरगाह के समीप बाइक खड़ी कर सुसाइड नोट लिख मोबाइल से दबाकर गंगा में कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश की खोज शुरू की तथा सुसाइड नोट व बाइक बरामद की ।सुसाइड नोट के अनुसार युवक ने जिंदगी से तंग आकर जान दी है।