@9 pm /4 जुलाई में – चंद्र ग्रहण की जानकारी , विकाश दुबे के बनारसी तार और मोख्तार पर बुलडोजर , पिटी पुलिस की हार
@ 9 pm
चंद्र ग्रहण – ये हैं खास बातें
-innovest desk
पाँच जुलाई,रविवार को चन्द्र-ग्रहण प्रातःआठ बजकर अड़तीस मिनट से आरम्भ होगा।ग्रहण की कुल अवधि दो घण्टा,तिरालिस मिनट,चौबीस सेकेण्ड की होगी ।यह छाया ग्रहण है, अतः इसका जन-सामान्य पर कोई दोषगत प्रभाव नहीं होगा।साथ ही इसका सूतक भी नहीं लगेगा।देव-स्थान भी बन्द नहीं होंगे।भास्कराचार्यजी के गोलाध्याय-सिद्धान्त के अनुसार ग्रहण खगोलीय घटना है,यह सत्य है कि पृथ्वी-चन्द्रमा के साथ समस्त ग्रह गतिमान हैं अतः चन्द्रमा और सूर्य के मध्य पृथ्वी आती है तो चन्द्र ग्रहण लगता है किन्तु जब पृथ्वी की प्रच्छाया में चन्द्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे आता है तो उसे ही आचार्यों ने छाया-ग्रहण की मान्यता दी है।इसीलिए इस ग्रहण का सूतक-काल मान्य नहीं होता,इसमें पूजा-पाठ एवं भोजनादि से जुड़े कार्य किए जा सकेंगे।इस ग्रहण में चन्द्रमा के आकार या उसके प्रकाश में कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा।।
@ 9 pm
अधिवक्ताओं के सामने नतमस्तक हुई पुलिस, जिला प्रशासन को बदलना पड़ा फैसला
-innovest desk
बीती रात लंका थाना अंतर्गत सुंदरपुर चौकी के समीप अधिवक्ता व पुलिस में हुई झड़प, जिसको लेकर के आज सुबह से ही कचहरी परिसर में तनातनी का माहौल बना हुआ था काफी मात्रा में फोर्स भी तैनात की गई थी लेकिन अधिवक्ताओं के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा जिस तरीके से अधिवक्ताओं ने एकता दिखाई और 19 धाराओं में से गंभीर धाराओं को निकाल अधिवक्ता को जमानत मिली वो निश्चित तौर पर आम जनता के लिए संभव नहीं था। जिस तरह से पुलिसिया कहर जिले में आम जनता के ऊपर बरपाया जाता है,आज अधिवक्ता उन्हीं पर भारी पड़ गए। अधिवक्ता को छोड़ने के लिए एफआईआर कापी में दर्ज मुकदमे को पुलिस ने विवश होकर के बदल दिया।
@ 9 pm
चोलापुर थाना कर्मियों से विकाश के तार
-innovest desk
एसटीएफ कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की मौत के लिए जिम्मेदार मुख्य आरोपी विकास दुबे का पता लगाने के साथ ही उन पुलिसकर्मियों को भी चिह्नित कर रही है, जिन्होंने पुलिस ऑपरेशन की सूचना लीक की। इस संबंध में कुछ सबूत भी मिले हैं।एसटीएफ ने करीब पांच सौ मोबाइल नंबर चिह्नित किए हैं, जिनका सर्विलांस किया जा रहा है। इनमें घटनास्थल से संबंधित चौबेपुर थाने के कई पुलिसकर्मियों के नंबर भी हैं। एसटीएफ ने इन पुलिसकर्मियों को अपने राडार पर लिया है और उनकी आर्थिक पृष्ठभूमि खंगाल रही है। साथ ही विकास दुबे, उसके रिश्तेदारों व करीबियों के नंबर भी सर्विलांस पर ले लिए हैं। इनके फोन नंबरों से पता लगाया जा रहा है कि किन-किन पुलिस कर्मियों से बात हुई। सूत्रों का कहना है कि चौबेपुर थाने के प्रभारी विनय तिवारी के साथ ही इसी थाने के कई और पुलिसकर्मियों के फोन की सीडीआर से सामने आया है कि वह आरोपी विकास दुबे के संपर्क में थे। थाना प्रभारी के साथ तीन पुलिसकर्मियों व एक होमगार्ड की भूमिका की गहनता से जांच हो रही है। इनसे पूछताछ भी की जानी है। एसटीएफ के सूत्र बताते हैं कि चौबेपुर थाना प्रभारी से पूछताछ की गई है। हालांकि औपचारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है। पर, पड़ताल में यह सामने आया है कि विकास दुबे नकली शराब के धंधे के साथ-साथ कई अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त था और स्थानीय पुलिस इस तरफ से आंखें मूंदे हुई थी। एसटीएफ इसके भी साक्ष्य जुटा रही है।100 से अधिक स्थानों पर छापे, पर नहीं मिला
@ 9 pm
बाहुबली मोख्तार अंसारी के सहयोगियों पर पुलिस और प्रशासन हुआ सख्त
-innovest desk
गाजीपुर शासन के निर्देश पर यूपी में माफियाओं और बाहुबलियों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है, आज गाज़ीपुर के सदर क्षेत्र के फतेउल्लाहपुर गांव में मऊ के बाहुबली विधायक मोख्तार अंसारी की पत्नी और उनके सहयोगियों के नाम पर बनाए गए, एफसीआई गोदाम पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया है।डी एम के अनुसार 32 बीघे की एक पोखरी को गलत तरीके से चकबंदी के दौरान अवैध तरीके से नाम चढ़वा दिया गया है, जो गांव समाज की थी, इस शिकायत की जांच कराई गई तो शिकायत सही पाई गई, जिस पर डिमोलिशन की करवाई की गई है और गांव समाज को वापस कर दी गयी है। इस जमींन पर विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी का कब्जा था जो अफ्शा बेगम पत्नी मोख्तार अंसारी, साला आतिफ रज़ा और अन्य कुल 5 सहयोगियों के नाम थी। फतेहउल्लापुर ग्राम में करीब 32 बीघे का रकबा था। जिसे चकबंदी के दौरान फर्जी तरीके से कुछ लोगों ने रजिस्ट्री करा लिया और फिर बाद में विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी ने उस जमीन को परचेज किया जिसके पार्टनर उनकी पत्नी सहित परिवार के अन्य कई लोग हैं शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा जांच कराई गई जांच में पाया गया कि 15 बीघा भूमि गलत तरीके से इंद्राज कराया गया था जिसमें से 5 बीघा की जमीन उक्त कंपनी को रजिस्ट्री कराया गया था आज उस 5 बीघा जमीन पर कराए गए निर्माण कार्य को जमींदोज कर ग्राम समाज के हवाले कर दिया गया है।
@ 9 pm 4
कोरोना टीका में जल्दवाजी न हो
-innovest desk
भारत में – कुल मामले 11,196,951 मौतें529,195 ठीक हो चुके 6,342,806 सक्रिय मामले 4,324,950
आईसीएमआर की 15 अगस्त तक कोरोना वायरस (कोविड-19) का टीका लाने की योजना की खबरों के बाद विशेषज्ञों ने दवा बनाने की प्रक्रिया में हड़बड़ी से बचने की सलाह दी है जिस पर आईसीएमआर ने शनिवार को कहा कि वह महामारी के लिए तेजी से टीका बनाने के वैश्विक रूप से स्वीकार्य सभी नियमों के अनुरूप काम कर रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि उसके महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव का, क्लीनिकल परीक्षण स्थलों के प्रमुख अन्वेषकों को लिखे पत्र का आशय किसी भी आवश्यक प्रक्रिया को छोड़े बिना अनावश्यक लाल फीताशाही को कम करना तथा प्रतिभागियों की भर्ती बढ़ाना है। चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों के प्रमुख अन्वेषकों को भारत बायोटेक के साथ साझेदारी में विकसित किए जा रहे टीके ‘कोवेक्सिन’ के लिए मनुष्य के ऊपर परीक्षण की मंजूरी जल्द से जल्द देने को कहा है।
@ 9 pm
आकाशीय बिजली से ३ की मौत 8 झुलसे
-innovest desk
मिर्जापुर में एक बार फिर आकाशीय बिजली कहर बनकर ग्रामीणों पर टूटी है आज के आकाशीय बिजली ने अब तक कुल तीन लोगों जान ली , मौत पर नजर डाले तो मड़िहान थाना क्षेत्र के रामपुर रेक्सा में एक की मौत हुई तो दादरा पहाड़ी में भाई बहन की मौत ने सभी को गमगीन किया। यही नहीं आकाशीय बिजली की कहर हलिया थाना क्षेत्र में भी दिखा जहाँ 8 ग्रामीण आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुल गए। झुलसे लोगो मे 3 की हालत गंभीर है जिनका मंडलीय चिकित्सालय में इलाज कराया जा रहा है ।
@ 9 pm
सफेद मटर की तस्करी जोरो पर
-innovest desk
महराजगंज – भारत नेपाल सीमा पर इन दिनों सफेद मटर की तस्करी जोरो पर है। नेपाल से सस्ते दामो पर मटर खरीद कर तस्कर बड़े पैमाने पर भारत मे खपाने का कार्य करते है। महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कस्बे में एसएसबी,कस्टम,और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में टीम को करीब तीन हजार बोरी सफेद मटर को कस्बे की करीब 20 घरों से बरामद किया गया है। मटर की अब तक कि सबसे बड़ी खेप पुलिस एसएसबी की संयुक्त टीम के हाथ लगी है। अभी भी ठूठीबारी कस्बे में मटर की बरामदगी जारी है। इसके अलावा बरामद मटर को कस्टम बिभाग को सौप कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि लाखो रुपये कीमत की सफेद मटर को जब्त कर कस्टम को सौंपा गया है। साथ ही बिधिका कार्यवाही पुलिस द्वारा की जारही है। मटर की बड़ी खेप भी बरामद की गई है।
@ 9 pm
कांग्रेसजनों द्वारा कल प्रस्तावित धरना प्रदर्शन पर रोक
-innovest desk
वाराणसी जिलाधिकारी ने कांग्रेसजनों द्वारा कल प्रस्तावित धरना प्रदर्शन के वाबत निर्देश जारी कर कहा हैं कि कोविड 19 के वजह से लॉक डाउन चल रहा है जिसमें धरना प्रदर्शन करने पर रोक है इसके बावजूद कांग्रेसियों द्वारा पिछले कई दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है इसलिए वाराणसी के समस्त तहसील के उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जो भी धरना प्रदर्शन करे उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाय।
@ 9 pm
आकाशीय बिजली से 10 की मौत 22 झुलसे
-innovest desk
प्रयागराज में शनिवार को तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से कोरांव तहसील के अलग-अलग गांव में 10 लोगों की मौत गई है। हालांकि प्रशासन ने अभी नौ लोगों के मरने की पुष्टि की है। बिजली गिरने से दो दर्जन लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रदेश में इससे पहले भी 25 जून को तेज बारिश में बिजली की चपेट में आने से 19 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दुख जताया था।