चक्रव्यूह – अपराध की खबरें

पड़ोसियों के विवाद में चली गोली,पांच घायल 
-innovest desk

 चंदौली  मोहनिया थाना क्षेत्र के मुजान गांव में शनिवार की शाम पुराने विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चलाकर घायल कर दिया। गोली चलने की आवाज ने गॉव में अफ़रातफ़री का माहौल बन गया। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। शनिवार को मामला इतना अधिक बढ़ गया कि दीपक तिवारी ने संजय के घर पर गोली चला दी। स्थानीय पुलिस छानबीन कर रही है।

सीडीओ निकले पॉजिटीव,विभाग में भय व्याप्त
-innovest desk

कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता चला आ रहा है। ये अपनी चपेट में अलग अलग स्थान के साथ अब विभागों को लेने लगा है। बिजली विभाग में तैनात प्रशिक्षु एसडीओ को कोरोना संक्रमण होने की जानकारी मिलने पर विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को डर व्याप्त हैं । विभाग के कर्मचारियों ने बचने के लिए सिगरा स्थित दो कार्यालय को खुद ही बंद कर डाला। वही एसडीओ के कोरोना पॉजिटिव होने चर्चा की उनके सिगरा स्थित नगरीय व वितरण मंडल प्रथम एवं द्वितीय कार्यालय के स्टाफ की कमी बनी हुई है। 

 ये है सत्ता की हनक 
-innovest desk

वाराणसी सत्ता का हनक क्या होता है ये लंका मामले में दिखा । जिसमे 24 घण्टे बीते और थाने का दरोगा व सिपाही सस्पेंड हो गए। बताते चले कि शुक्रवार की देर रात भाजपा नेता व पुलिस से सुन्दरपुर सट्टी के समीप हाथापाई में हुई थी । जिसमें लंका पुलिस ने भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पटेल व भाई वीरेन्द्र को गिरफ़्तार किया था। भाजपा नेता और उनका भाई वीरेन्द्र की कोर्ट से ज़मानत पर रिहा करने के लिए धाराओं को भी हटाया गया। इस प्रकरण में रविवार एसआई सुनील कुमार गौड़ , सिपाही मनोज प्रताप सिंह और धर्मेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!