
बनारसी मटर और बैगन का स्वाद चखेंगे संयुक्त अरब अमीरात के लोग
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 19 jan
शारजाह संयुक्त अरब अमीरात के किचेन में बनारसी सब्जियां
बनारस एयरपोर्ट से आज भरेगी उड़ान
वाराणसी को कृषि निर्यात का हब बनाने हेतु किये जा रहें प्रयासो की कड़ी में एपिडा, वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नित नये कार्य फलीभूत किये जा रहें है। इसी क्रम में एपिडा और सहयोगी संस्थाओं जैसे भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के विभिन्न विभागों और निर्यातक संगठनों एवं एफ0पी0ओ0 का सहयोग लेते हुये मंगलवार 19 जनवरी को प्रातः 10ः00 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बाबतपुर से कस्टम क्लियरेन्स, क्वारंटाइन क्लियरेन्स, कोल्ड रूम जैसी सुविधाओ को उपलब्ध कराते हुये एअर इंण्डिया, स्पाइसजेट, इण्डिगों सेवा प्रदाता विमानन कम्पनी द्वारा ताजी सब्जियों का शिपमेन्ट शारजाह संयुक्त अरब अमीरात को सीधे भेजा गया । वाराणसी की जया सीड फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी तथा प्रोकाशी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा निर्यात खेप में हरी मटर, बैगन इत्यादि फसलों का 10 कुन्टल की मात्रा में निर्यात प्रस्तावित है तथा इस निर्यात की कड़ी को ओमान, कतर सहित पूर्व एशियाई देशों में बढ़ाया जायेगा। निर्यात हेतु वाराणसी के विकासखण्ड बड़ागांव, आराजीलाइन सहित एफ0पी0ओ0 कृषको के माध्यम से वाफा (फल, शाकभाजी निर्यातक संघ) के सहयोग से निर्यात खेप भेजी जा रही है तथा निर्यात के इस माडल को लैडलाक राज्यों में भी अपनाया जायेगा। पूर्वाचंल क्षेत्र के लिये अतिमहत्वपूर्ण उपलब्धि है तथा अब सीधे निर्यात किये जाने से पूर्वाचंल सहित उ0प्र0 एवं विहार के किसानों को व्यापक लाभ होगा तथा आय के वृद्धि करने में यह कदम अत्यन्त महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
इन्हें भी पढ़िए –
दिलेरी और बहादुरी ने डूबती जिंदगी को दी जान
खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग खबरों का फटाफटअंदाज
इन वीडिओ को भी देखिये –
गंभीर आरोप योगी सरकार पर कांग्रेस के अजय सिंह लल्लू का ..
कुकर्मी लेखपाल किया शर्मशार ……
किसने किसको हैदराबादी सूअर कहाँ ….?
किताब दो हेलमेट लो ….
कबुतर कब शुभ और कब होता है अशुभ
खबरें विशेष में पढ़िए –
काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट
एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक
धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद