
जमीनी विवाद में चलाई गोली , दो घायल , आरोपी कार चालक फरार
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 23 jan
जर जोरू और जमीन, इनके लिए अनादि कॉल से संघर्ष देखे जा रहे है लेकिन बदलते हालात में यदि कोई इंसान अपनी सूझबूझ का परिचय दरकिनार करते हुए हिंसा का सहारा ले तो बात तो बिगड़ेगी ही । शनिवार की सुबह भी बनारस के चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरईगांव क्षेत्र के लिए यही सबब लेकर आया जहां एक पड़ोसी से दूसरे पड़ोसी को पुवाल को रखने के लिए न केवल हिंसा का सहारा लिया बल्कि पिता पुत्र पर गोलियों की बरसात ही कर डाली। आलम यह है कि पिता पुत्र के साथ दरवाजे पर बेजुबान गाय ही वहसीपन के जद में आयी । सुबह सबेरे जब गांव के जन अपने अपने कार्यों में लगे थे उसी दरमियान गोलियों के तड़तड़ाहट ने सबको परेशान किया । परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को घायल अवस्था में पाएगें। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद लोगों एवं पुलिस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी चिरईगांव ले जाया गया , जहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया ।
समय प्रातः 6:30 बजे का
चौबेपुर क्षेत्र के पूरनपट्टी गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान और पत्रकार सुरेन्द्र कुमार पांडेय के नलकूप के रास्ते मे पुआल रखे जाने से पड़ोस के युवक को कार लेकर आने जाने को लेकर 10 दिन पहले सुरेंद्र पांडेय के बेटे पवन से कहासुनी हुआ था । शनिवार की सुबह खेत में पवन लघुशंका करने के दौरान आरोपण युवक ने पिस्टल से दो गोली मारी जो पवन के पेट और पैर में लगी। शोर सुन कर सुरेंद्र पांडेय आये तो उनपर भी गोली चलाई गई जो सुरेन्द्र के जांघ लगा । पुलिस ने मौके से .32 बोर पिस्टल का एक खोखा बरामद मिला है। सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। फायरिंग के आरोपी दीपक मिश्रा के खिलाफ पूर्व प्रधान सुरेंद्र पांडेय के भाई अधिवक्ता उमेश चंद्र पांडेय ने चौबेपुर थाने में तहरीर दी है । गोली से दरवाजे पर बंधी गाय भी घायल हुई है ।
इन्हें भी पढ़िए –
जब एक साथ आकाश में मंडराने लगे आठ विमान‚सभी को बनारस करना था लैंड
पीएम मोदी, वैक्सीन लगवाने वालो से करेंगे बात
काशी का विकास मॉडल देखने के लिए उज्जैन के नगर आयुक्त 22 जनवरी का आ रहे हैं काशी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रावास आवंटन और पीएसी हटाने को लेकर छात्रों का धरना
इन वीडिओ को भी देखिये –
छात्र आंदोलन की रह पर ये है मांग –
https://youtu.be/W549hNV0_Mcगंभीर आरोप योगी सरकार पर कांग्रेस के अजय सिंह लल्लू का ..
कुकर्मी लेखपाल किया शर्मशार ……
किसने किसको हैदराबादी सूअर कहाँ ….?
किताब दो हेलमेट लो ….
कबुतर कब शुभ और कब होता है अशुभ