
विश्व ब्रेल दिवस पर ” ब्रेल जानो अभियान “
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 23 jan
विश्व ब्रेल दिवस के उपलक्ष्य में काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना और सक्षम द्वारा “ब्रेल जानो अभियान” और दिव्यांग साहित्य महोत्सव का समापन समारोह राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण और इंद्रजीत साकेत के द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव स्त्रोत से हुआ। तत्पश्चात सत्य प्रकाश मालवीय ने सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी और गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक गंगाधर उपाध्याय ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। दिव्यांग जनों की सेवा के लिए हम सबों को भागवत भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन सामान्य व्यक्तियों से भी श्रेष्ठ हैं क्योंकि वे अपने आत्मिक प्रकाश से न केवल स्वयं को बल्कि दुनिया को भी आलोकित करते हैं । विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित दिव्यांग साहित्य महोत्सव से दिव्यांग भाई-बहनों में साहित्य के प्रति सकारात्मक सोच का विकास होगा, ऐसा उन्हें विश्वास है। समारोह में दिव्यांग साहित्य महोत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में त्रिशला पाठक को प्रथम, वकील भारती और संजीव तिवारी जी को द्वितीय और दीपक कुमार को तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया। लुईस ब्रेल की जीवनी पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में त्रिशला पाठक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ , दीपक कुमार को द्वितीय और संजीत तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया। समापन समारोह में श्री धनंजय ओझा धर्मेंद्र कुमार पटेल आकाश गौतम ,नीलू तिवारी, विवेक सोनी, अनुभव प्रेम कुमार , अनिमेष मिश्रा , सिमा चौधरी , सत्य प्रकाश मालवीय ,अरविंद प्रजापति ,अखिलेश राठौर , अखिलेश कुमार सिंह, अवनीश कुमार, सरिता कुमारी आदि के नाम प्रमुख हैं। संगोष्ठी की अध्यक्षता काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने की ।राष्ट्रीय सेवा योजना के बहुत सारे स्वयंसेवी भी उपस्थित थे । वक्ताओं ने ब्रेल दिवस पर अपने विचारों को व्यक्त किया एवं ब्रेल की महानता और दुनिया के प्रति उनका योगदान को भी याद किया। आरंभ में स्वागत भाषण श्री अनिमेष मिश्रा ने और धन्यवाद ज्ञापन किया धर्मेंद्र कुमार पटेल ने। प्रतिभागियों द्वारा शांति और विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना के साथ ही ब्रेल को जानो अभियान और दिव्यांग साहित्य महोत्सव का समापन हुआ । इस अवसर पर दिव्यांग छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की ।
इन्हें भी पढ़िए –
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रावास आवंटन और पीएसी हटाने को लेकर छात्रों का धरना
शौचालय बना नहीं पैसे का हुआ भुगतान
प्रधानमंत्री को नेता जी के सच्चाई को सामने लाने के लिए लिखा पत्र
दिल्ली के लिए सुबह की एक और उड़ान एक फरवरी से
” रेत पर आकृति की खोज ” गंगा की गोद में कलाकारों ने गढ़ा भावनाओं की छटा
बनारसी मटर और बैगन का स्वाद चखेंगे संयुक्त अरब अमीरात के लोग
इन वीडिओ को भी देखिये –
छात्र आंदोलन की रह पर ये है मांग –
गंभीर आरोप योगी सरकार पर कांग्रेस के अजय सिंह लल्लू का ..
कुकर्मी लेखपाल किया शर्मशार ……
किसने किसको हैदराबादी सूअर कहाँ ….?
किताब दो हेलमेट लो ….
कबुतर कब शुभ और कब होता है अशुभ