
ओमप्रकाश का नया हुंकार किसानों के समर्थन में बनारस में निकलेंगे तिरंगा यात्रा
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 23 jan
ओमप्रकाश का नया हुंकार किसानों के समर्थन में बनारस में निकलेंगे तिरंगा यात्रा
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अधयक्ष ओम प्रकाश राजभर की पार्टी 26 जनवरी को बनारस से किसानों के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकालने की घोषणा की है । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही संसदीय क्षेत्र से कृषि कानून के विरोध में यात्रा निकलने के कई मायने निकले जा रहे है। इस यात्रा का नेतृत्व खुद ओम प्रकाश राजभर ही करेंगे। राजभर की माने तो ये प्रयास किसानों को अपनी पार्टी sbsp के साथ जोडऩे का है। पार्टी की किसानों के समर्थन में होने वाली इस तिरंगा यात्रा में कृषि कानून को रद करने की मांग के बुलंद आवाज के साथ सारनाथ से जिला मुख्यालय तक निकलेगी। बताते चले प्रदेश सरकार से अलग होने के बाद से ही ओमप्रकाश राजभर शुरू से ही केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आक्रमक रुख़ अख्तियार कर रखे हैं ।
ये होगा रुट
सारनाथ के सुहेलदेव पार्क से पांडेयपुर पुलिस लाइन कचहरी होते जिला मुख्यालय वाराणासी पर समाप्त होगा ।
ये होंगे शामिल
विधायक कैलाश नाथ सोनकर, शशिप्रताप सिंह,वंदना सिंह, सोना राजभर, रमेश राजभर, नित्यानंद पांडेय, बिनोद सिंह टीटी, राजेश यादव, शिवलाल यादव, चंदन विश्कर्मा, शरद सिंह बिनु, जागेश्वर राजभर, सुमित राजभर, राजेन्द्र पटेल, रवि पटेल, बिजेंद्र पाल, हिर्दय राजभर, दिनेश देव राज, गणेश चौहान, दशरथ राज, सांचु राज, गुलाब पटेल, प्रदीप राजभर, उमेश राजभर, संजय राज और राज,
इन्हें भी पढ़िए –
विश्व ब्रेल दिवस पर ” ब्रेल जानो अभियान “
ओमप्रकाश का नया हुंकार किसानों के समर्थन में बनारस में निकलेंगे तिरंगा यात्रा
जब एक साथ आकाश में मंडराने लगे आठ विमान‚सभी को बनारस करना था लैंड
पीएम मोदी, वैक्सीन लगवाने वालो से करेंगे बात
काशी का विकास मॉडल देखने के लिए उज्जैन के नगर आयुक्त 22 जनवरी का आ रहे हैं काशी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रावास आवंटन और पीएसी हटाने को लेकर छात्रों का धरना
इन वीडिओ को भी देखिये –
छात्र आंदोलन की रह पर ये है मांग –
https://youtu.be/W549hNV0_Mcगंभीर आरोप योगी सरकार पर कांग्रेस के अजय सिंह लल्लू का ..
कुकर्मी लेखपाल किया शर्मशार ……
किसने किसको हैदराबादी सूअर कहाँ ….?
किताब दो हेलमेट लो ….
कबुतर कब शुभ और कब होता है अशुभ