
लव जिहाद के बाद पति द्वारा अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 27 jan
परंपरा की नगरी काशी के सिगरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। पीड़ित महिला द्वारा शिकायत पर हरकत में आयी पुलिस की नींद उड़ा दिया है। आरोप है कि जाफर नाम के युवक ने हिन्दू बनकर पहले इस युवती से शादी करता है लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही आरोपी पति ने अपने ही पत्नी से देह व्यापार का धंधा करने के लिए दबाव बनाने की गरज से उत्पीड़न और मारपीट शुरू कर रखा है। यदि नहीं एक गंभीर आरोप तो यह भी है कि देह व्यापार में साथ न देने पर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर लाने का धमकी भी देता है। देखना है पुलिस मामले पर क्या कार्यवाही करती है।
इन्हें भी पढ़िए –
शिखर धवन पर जिला प्रशासन का चल सकता है डंडा
बनारसी पुलिस को मनबढ़ों का गुड मॉर्निंग के बाद गुड इवनिंग भी
ओमप्रकाश का नया हुंकार किसानों के समर्थन में बनारस में निकलेंगे तिरंगा यात्रा
विश्व ब्रेल दिवस पर ” ब्रेल जानो अभियान “
जब एक साथ आकाश में मंडराने लगे आठ विमान‚सभी को बनारस करना था लैंड
इन वीडिओ को भी देखिये –
किसने किसको हैदराबादी सूअर कहाँ ….?