
महेंद्र के रिहाई के बाद , नेपाल में बंद 1500 बंदियों के रिहाई का प्रयास
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 28 jan
पड़ोसी देश नेपाल में जेल से रिहा होकर एक महेंद्र भले ही वापस आ गया लेकिन अभी 1500 महेंद्र ऐसे भी है जो अपने सरजमीं पर वापस आना और अपने घर परिवार के साथ रहना चाहते है लेकिन ऐसा संभव नहीं है असल में ये भारतीय नवयुवक हैं जो छोटी छोटी गलतियों की सजा में नेपाल के जेल में बंद है। वर्षो से न्याय की गुहार लगाने वाले आर्थिक रूप से अक्षम ये सजायाफ्ता अपने हर्जाने की रकम और सही पैरवी के अभाव में अपने परिजनों के न सुख में और न ही दुःख में भागीदारी हो पर रहे है। उन कैदियों में कुछ निर्दोष तो कुछ मुर्गे व बकरियों से दुर्घटना जैसे मामले में जेल के सलाखों के पीछे हैं। दुर्भाग्य ये है कि नेपाल के जेल में लगभग 1500 कैदी ऐसे है जो जुर्माना या हर्जाना न दे पाने के कारण वर्षो से सजा काट रहे है जिनको छुड़ाने या मदद के नाम पर भारत सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। इस दिशा में पहल करते हुए बी एच यू के पूर्व छात्र यतीन्द्र पति पाण्डेय ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बताया कि नेपाल की जेल से रिहा बनारस के महेंद्र वर्मा को छुड़ाने जेल पहुंचे तो महेंद्र के 19 साथी ने रोते हुए विदा देते हुए गुहार लगाई कि उन्हें भी यहाँ से रिहा कराया जाय । यतीन्द्र की भारत सरकार से मांग हैं कि उन सभी भारतीय कैदियों को जल्द से जल्द रिहा कराया जो जुर्माने या हर्जाने के अभाव में बंदी का जीवन जी रहे है । बताते चले कि महेंद्र को जेल से छुड़ाने में करीब तीन वर्ष लग गए। बकौल यतीन्द्र महेंद्र के रिहाई के बाद अब 1500 अन्य भारतीयों की बारी है जिसमें भारत सरकार का महत्वपूर्ण योगदान होना आवश्यक है फिर भी यदि सरकार की मदद नहीं मिली तो यतीन्द्र इसके लिये आंदोलन का सहारा लेंगें ।
इन्हें भी पढ़िए –
पौष पूर्णिमा स्नान पर प्रयागराज में कोहरा का कहर
कोहरा और गलन ने पैर में डाला जंजीर , गंगा घाट पर सन्नाटा
क्रिकेटर शिखर धवन पर वाराणसी के अदालत में परिवाद दाखिल
प्रो रामयत्न शुक्ल को पद्मश्री, काशी के पांडित्य का सम्मान
पर्यावरण , सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के रचनाकारों का आदाब
लव जिहाद के बाद पति द्वारा अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी
इन वीडिओ को भी देखिये –
बनारस के घाट पर कोहरा कर्फ्यू
माघ पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज में गंगा स्नान