छ्ठी बार में नहीं बच सके थे बापू , कब और कहाँ  हुआ ये 5 हमले

छ्ठी बार में नहीं बच सके थे बापू , कब और कहाँ हुआ ये 5 हमले

छ्ठी बार में नहीं बच सके थे बापू , कब और कहाँ हुआ ये 5 हमले 
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 30  jan

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 30 जनवरी 1948 को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब वो रोज होने वाले प्रार्थना सभा में जाने  के लिए बढ़ रहे थे। इस हमले से पहले भी महात्मा गांधी पर कई जानलेवा हमले हुए थे। लेकिन छठी बार में बापू नहीं बच सके थे।  इनके हत्या के पीछे वे नीतियां थी जिनसे कई लोग इत्तेफाक नहीं रखते थे।

हमला कब कब 
1 – गाँधी पर पहला हमला 1934 पुणे में एक समारोह में जाते समय एक कार में विस्फोट करके करने का प्रयास था। इस वक्त महात्मा गांधी संग कस्तूरबा भी यात्रा कर रही थी।
2 – दूसरा हमला 1944 में आग़ा ख़ां पैलेस से रिहाई के बाद गांधीजी पंचगनी में उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी द्वारा मारने के लिए छुरा प्रयोग किया गया था। 
3 – ये हमला मुंबई में 1944 में ही हुआ था। पंचगनी के बाद गांधी और जिन्ना की वार्ता मुंबई में होना  था। मुस्लिम लीग और हिंदू महासभा इसे गलत मान रहे थे लिहाजा हमले की गयी। 
4  – 1917 में महात्मा गांधी मोतिहारी के बड़ी नील मिल के मैनेजर इरविन ने खाने में जहर देकर मारने की योजना  खानसामे बत्तख मियां अंसारी से बताई।  
5 – जब चम्पारण की योजना नाकाम हो गई एक अंग्रेज़ मिल मालिक ने अकेले में गांधी को गोली मारने की बात कही जिसके बाद एक सुबह अकेले गांधी उस अंग्रेज़ की नील कोठी पर पहुंच गए और वहां के चौकीदार से अकेला होने की बात की सूचना लेकिन अंग्रेज़ बाहर नहीं आया था। 

इन्हें भी पढ़िए –

जल्दी ही खुलेगा आईएमएस बीएचयू में इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट  

काशी विद्यापीठ छात्र संग चुनाव का अधिसूचना 18 फरवरी को

किसानों ने समर्थन में आये  बनारस नागेपुर के ग्रामीण , पुतला जला कर सरकार का विरोध

वायरल वीडिओ – पैसे न होने पर बुजुर्ग की पिटाई

महेंद्र के रिहाई के बाद , नेपाल में बंद 1500 बंदियों के रिहाई का प्रयास 

अरसद आलम की नजर – बनारस में रोज लगती है इंसानों की मंडी

पछुआ हवाओं की नमी ने ठंठ संग गलन को बढ़ाया , आगे रहेगा जारी 

इन वीडिओ को भी देखिये –

बनारस के घाट पर कोहरा कर्फ्यू

माघ पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज में गंगा स्नान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!