
गाँधी नमन के दिन गोडसे की जय जयकार भी
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 30 jan
आज 30 जनवरी कोभारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि है। 30 जनवरी 1948 के दिन नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी। बापू की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद करते हुए 2 मिनट के लिये मौन रखता है । देश में आज सुबह 11 बजे से 11:02 बजे तक एक सायरन बजाया जाता है। देश 2 मिनट का मौन धारण कर उनका नमन करता है। लेकिन इन बातों से दूर कुछ ऐसे भी विचारधारा के लोग है जो आज नाथूराम गोडसे की पूजा कर उसे अपना आदर्श बताया। ये मामला वाराणसी से जुड़ा है जहाँ “मैं ब्राह्मण हूँ समिति” नामक एक संगठन के लोगों ने नदेसर क्षेत्र में गोडसे के फोटो पर माल्यार्पण कर समर्थन में नारेबाजी भी की। आयोजकों की माने तो पाकिस्तान को अलग करना और दी उसे दी गयी सहायता रकम गलत कदम था। ये आज के दिवस को सम्मान दिवस बताते हुए विचारधारा की लड़ाई बताया ।
इन्हें भी पढ़िए –
छ्ठी बार में नहीं बच सके थे बापू , कब और कहाँ हुआ ये 5 हमले
जल्दी ही खुलेगा आईएमएस बीएचयू में इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट
काशी विद्यापीठ छात्र संग चुनाव का अधिसूचना 18 फरवरी को
किसानों ने समर्थन में आये बनारस नागेपुर के ग्रामीण , पुतला जला कर सरकार का विरोध
वायरल वीडिओ – पैसे न होने पर बुजुर्ग की पिटाई
महेंद्र के रिहाई के बाद , नेपाल में बंद 1500 बंदियों के रिहाई का प्रयास
इन वीडिओ को भी देखिये –
बनारस के घाट पर कोहरा कर्फ्यू
माघ पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज में गंगा स्नान