
गुलाबी गुलाबी दिखेगा गोदौलिया से दशाश्वमेध तक की दोनों पटरियों के भवन और दुकान
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 1 feb
शिव की नगरी को सजाने सवारने का जुगत हर दिन एक नई योजना से रूबरू करा रहा है और इन सब का मकसद सिर्फ और सिर्फ शहर में आये या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को काशी के प्राचीनता से आधुनिकता का एहसास कराने के संग ही मनभावन और आकर्षक स्वरूप से इनको लुभाने से भी है । इसी नये योजना के तहत गोदौलिया से दशाश्वमेध तक के सड़क के दोनों किनारे को एक रंग से किये जाने का है यानी पिंक कारिडोर बनाये जाने का। यह कार्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत शुरू कर के तहत सड़क के दोनों किनारों पर स्थित भवनों को पिंक रंग से रंगना है। यह कार्य प्रारंभ हो गया है। रंगाई-पुताई का कार्य पूर्ण होने के बाद भवनों की दीवारों पर पुरानी काशी की ऐतिहासिक छवि को उकेरा जाएगा। 68 लाख रुपये का बजट से कराए जाने वाले इस कार्य का निष्पादन वाराणसी विकाश प्रधिकरण के जिम्मे निर्धारित है।
कुछ यूं दिखेगा
सड़क के पूरी तैयार होने के साथ ही दोनों पटरियों पर स्थित भवनों को एक रंग से किया जाएगा जिसके बाद आकर्षक लुक देने के लिए इन पर काशी से जुड़ीं चित्रों को भी अंकित किया जाएगा । यही नही सड़क के दोनों किनारे पर मौजूद दुकानों के बोर्ड को भी एक स्टाइल और एक रंग दी जानी है। ये कार्य कराने की जिम्मेदारी नगर निगम की होगी। खास यह होगा कि सभी कार्यो में काशी की प्राचीनता पर विशेष ध्यान रखा जाना है ।
सड़क और पटरी
काशी की महत्ता को पर्यटकों के दिल दिमाग पर बनाये रखने के क्रम में पिंक कारिडोर में सड़क व पटरी का निर्माण भी जारी है। खूबसूरती के लिए ही पहले से बन रहे सड़को और पटरियों पर चुनार के पत्थर लगाए जा रहे हैं प्रयास यह है कि गुलाबी रंग से मिलते-जुलते हो। सड़क के पटरी पर सिटिंग्स अरेजमेंट , पाथवे पर प्राचीनता को दर्शाती लाइट पोस्ट ,इस राह के भव्यता को बढ़ाने के लिए प्रयोग किये गए है ।
इन्हें भी पढ़िए –
मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में अब बगल की सीट नहीं होगी खाली
गुलाबी गुलाबी दिखेगा गोदौलिया से दशाश्वमेध तक की दोनों पटरियों के भवन और दुकान
गणेश चतुर्थी – जानिए भगवान गणेश को क्यों कहा जाता है गणपति, क्या है जन्म की कथा
राजनारायण का बेनियाबाग पार्क अब शहर के सेंट्रल पार्क के रूप हो रहा है विकसित, बनेगा पिकनिक स्पॉट
सात साल से कम सजा वाले अपराधों के आरोपियों की रूटीन गिरफ्तारी पर रोक
गाँधी नमन के दिन गोडसे की जय जयकार भी
छ्ठी बार में नहीं बच सके थे बापू , कब और कहाँ हुआ ये 5 हमले
जल्दी ही खुलेगा आईएमएस बीएचयू में इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट
इन वीडिओ को भी देखिये –
बनारस के दूसरा क्रूज , देखिये ऐसा दिखता है …
करिये चिंतामणि गणेश और दुर्ग विनायक का