फिर मौसम होगा नम ,शुक्रवार को बुंदावारी के आसार

फिर मौसम होगा नम ,शुक्रवार को बुंदावारी के आसार

 फिर मौसम होगा नम ,शुक्रवार को बुंदावारी के आसार
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 3  feb

आज का दिन कल नहीं रहेगा ,  ये मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है , वैज्ञानिको ने एक बार फिर मौसम बिगड़ने की आशंका व्यक्त किया है । और इस मौसम के बदलाव की वजह जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से होगा । यानि पांच और छह जनवरी तक पूर्वांचल में बूंदांबादी के अ आसार है। पिछले दो दिनों से मौसम सुहाना था तेज धूप ने ठंठ के अहसास को बदलते हुए गलन को कम कर सिर्फ हल्के ठंठ को अनुभव करा रहा है । लेकिन गुरुवार से मौसम में बदलाव आने वाला है ।और शुक्रवार को बादल के साथ बूंदाबारी की अनुमान है । आइये अब मौसम के मिजाज पर नजर डालते है । कल यानि गुरुवार को तापमान अधिकतम 25 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियश पर बना रहेगा जो 6 % कम है । बात आने वाले दिनों का करे तो शुक्रवार को आकाश में बादल छाया रहेगा साथ बूंदाबारी भी होंगे साथ ही अधिकतम 24 और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियश तक रहेगा। इसी तरह शनिवार को अधिकतम तापमान 21° और न्यूनतम 10 ° रहेगा साथ ही मौसम साफ न होकर बादल के साथ होगा ।

 

इन्हें भी पढ़िए –

फिर मौसम होगा नम ,शुक्रवार को बुंदावारी के आसार

बंगलूरू एअर शो में बनारसी युवा ने उड़ाया ‘AWACS ‘ लड़ाकू विमान

राहुल गांधी का ट्विट ,क्यों शुरू होते हैं तानाशाहों के नाम ‘M’ से ?

धनेसरा तालाब पर चलाया स्वच्छता अभियान किया संरक्षण का अपील

ये है 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल

डाक जीवन बीमा का 138 वें वर्ष में प्रवेश, मनाया गया ‘डाक जीवन बीमा’ दिवस

गुलाबी गुलाबी दिखेगा गोदौलिया से दशाश्वमेध तक की दोनों पटरियों के भवन और दुकान

 

 

इन वीडिओ को भी देखिये –

MBA चाय वाला जानिए क्या है ख़ास

देखिये कैसे बनाया जाता है मलइयों

 

बनारस के दूसरा क्रूज , देखिये ऐसा दिखता है …

 

करिये चिंतामणि गणेश और दुर्ग विनायक का

 

 

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!