पढ़िए चीन की जानकारियां नरम भी गरम भी
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 4 feb
एशिया के दक्षिण-पूर्व में स्थित चीन की राजधानी बीजिंग है , जिसकी स्थापना 1 अक्तूबर 1949 को हुआ । चीन में बौद्ध जनसंख्या करीब 24.4 करोड है जो आबादी का 18.2% है। चीनी अपनी भाषा में अपने देश को ‘चंगक्यूह’ कहते हैं।भारत तथा फारस के निवासियों ने इसका नाम ‘चीन’ रखा था । चीन देश का उल्लेख महाभारत, मनुस्मृति, ललितविस्तर आदि ग्रंथों में है। यहाँ के रेशमी कपड़े भारत में ‘चीनांशुक’ नाम से इतने प्रसिद्ध थे। चीन में कुल 34 प्रांत है। कुल आवादी एक अरब 42 करोड़ (2020 ) था। चीन में 1.75 करोड़ भारतीय रहते हैं। चीन की जनसँख्या के ९२% लोग हान जाति के हैं।
1.चीन के अमीर लोग दूसरे को अपने बदले जेल भेज सकते हैं।
2. चीन में खरीदने की क्षमता अमेरिका से ज्यादा है। इस लिहाज से चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
3. अंग्रेजी बोलने वाले लोग अमेरिका से ज्यादा चीन में हैं।
4. चीन में एक ऐसी भी वेबसाइट है जहां गर्लफ्रेंड उधार पर मिलती है। एक हफ्ते का रेट दो हजार रुपये से भी कम।
5. दुनिया के किसी भी कोने में अगर आपको जायंट पांडा नजर आए, तो आंखें मूंदकर मान लीजिएगा कि उसपर चीन का अधिकार है। चीन ने इस प्रजाति को लीज पर लिया है और तो और इनके बच्चों पर भी चीन का ही हक माना जाएगा।
6. अगर आप चीन में हैं तो आप IKEA स्टोर में सजे बेड पर आराम कर सकते हैं। IKEA दुनिया का सबसे बड़ा फर्नीचर स्टोर है।
7. अगर आप हॉट एयर बैलून से धरती को निहारने निकलेंगे, तो चीन का यांगशुओ शहर सबसे खूबसूरत नजर आएगा।
8. साल 2025 तक चीन में न्यूयॉर्क के बराबर 10 शहर होंगे।
9. चीन में चिड़िया के घोंसले से बनाए गए सूप की सबसे ज्यादा मांग है। इसे ‘इटेबल बर्ड नेस्ट’ सूप या ‘स्विफ्टलेट’ भी कहते हैं। इस सूप की कीमत का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि जिस घोंसले का इस्तेमाल इस सूप के लिए होता है वो करीब डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है।
10. चीन ने 6 देश पूर्वी तुर्किस्तान ,तिब्बत ,दक्षिणी मंगोलिया ,ताइवान ,हॉन्गकॉन्ग और मकाउ पर कब्ज़ा किया है।
चीन की ये भी जानिये पांच बातें –
1 . अगर चीन की पूरी आबादी एक लाइन लगाकर आपके सामने से गुजरे, तो वो लाइन आपने पूरे जीवनकाल में खत्म नहीं होगी। (क्योंकि वहां बर्थ रेट बहुत ज्यादा है)
2 . अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर का 29 फीसदी वायु प्रदूषण चीन के चलते होता है।
3. हाल में चीन में एक शख्स सुर्खियों में था जिसने इतना तीखा और मसालेदार सूप पीया कि उसके पेट में छेद हो गया।
4. चीन में ऐसी कई गगनचुंबी ईमारतें हैं जो वीरान पड़ी हैं। उनमें कोई नहीं रहता। फिर भी वहां नई बिल्डिंगें बनाने का काम जोर शोर से चालू है। चीन का लक्ष्य है कि अगले 20 साल तक हर साल 20 शहर बनाए जाएंगे। हालांकि उन शहरों को बसाने की कोई प्लानिंग नहीं है। यही वजह है कि वहां के कई शहरों को ‘घोस्ट सिटी’ भी कहा जाता है।
5. चीन में ब्रेन ड्रेन की गंभीर समस्या है. आंकड़ों के अनुसार दूससे देशों में पढ़ाई करने गए 10 चीनी छात्रों में से 7 कभी वापस नहीं लौटे. दिलचस्प ये कि इनमें से अधिकतर अमेरिका में रहना पसंद करते हैं।
इन्हें भी पढ़िए –
फिर मौसम होगा नम ,शुक्रवार को बुंदावारी के आसार
बंगलूरू एअर शो में बनारसी युवा ने उड़ाया ‘AWACS ‘ लड़ाकू विमान
राहुल गांधी का ट्विट ,क्यों शुरू होते हैं तानाशाहों के नाम ‘M’ से ?
धनेसरा तालाब पर चलाया स्वच्छता अभियान किया संरक्षण का अपील
ये है 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल
डाक जीवन बीमा का 138 वें वर्ष में प्रवेश, मनाया गया ‘डाक जीवन बीमा’ दिवस
गुलाबी गुलाबी दिखेगा गोदौलिया से दशाश्वमेध तक की दोनों पटरियों के भवन और दुकान
इन वीडिओ को भी देखिये –
MBA चाय वाला जानिए क्या है ख़ास
देखिये कैसे बनाया जाता है मलइयों
बनारस के दूसरा क्रूज , देखिये ऐसा दिखता है …
करिये चिंतामणि गणेश और दुर्ग विनायक का