कोरोना संक्रमण के बाद 17 फरवरी से खुलेगा BHU

कोरोना संक्रमण के बाद 17 फरवरी से खुलेगा BHU

कोरोना संक्रमण के बाद 17 फरवरी से खुलेगा BHU
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 6 feb

17 फरवरी से हॉस्टल और 22 फरवरी से कक्षाएं

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को कोरोोंआ संंंक्रमणण खोलने के लिए विश्‍वविद्यालय के विभिन्‍न संस्थानों के निदेशकों, संकायों के संकायप्रमुखों, कुलसचिव, छात्र अधिष्‍ठाता, मुख्य आरक्षाधिकारी समेत अन्य अधिकारीगणों की हुये बैठक में विश्विद्यालय को 17 फरवरी से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिये कोविड मानकों के अनुरुप छात्रावास खोले जाने का निर्णय लिया गया । 22 फरवरी से हाईब्रिड मोड (ऑफलाईन तथा पूर्व से चल रही ऑनलाईन) आधार पर कक्षाओं का संचालन होगा जिसके लिए संकायों में अध्यापकों की शत प्रतिशत मौजूदगी सुनिश्‍चित की जाने की कवायत शुरू कर दी गयी है। कक्षाएँ आरम्भ करने के लिये टाईम टेबल यथाशीघ्र विश्‍वविद्यालय के वेबसाईट पर अपलोड कर दिये जायेगें। छात्रावासों को खोलने हेतु उपयुक्‍त तैयारियाँ जैसे सैनेटाईज़ेशन एवं मेन्टेनेन्स आदि जोरों पर है जिन्हें छात्रावास खुलने से पहले पूरे कर लिये जायेंगे। इसके अतिरिक्‍त विद्यार्थियों को सरकार द्वारा जारी कोविड मानकों का अनुपालन करना होगा तथा विद्यार्थियों के लिये “नो ऑब्जेकशन सर्टिफिकेट” का फार्मेट यथाशीध्र विश्‍वविद्यालय के वेबसाईट पर अपलोड कर दिये जायेंगे ।केन्द्रीय ग्रथालय एवं साईबर लाईब्रेरी में लगभग २०० विद्यार्थी एक समय में पठन पाठन कर सकते है। विश्‍वविद्यालय के विभिन्‍न कैन्टीनों एवं परिसर स्थित दुकानों को कोविड मानकों का पालन करते हुये यथाशीध्र खोल दिया जायेगा।

 

इन्हें भी पढ़िए –

कोरोना संक्रमण के बाद 17 फरवरी से खुलेगा BHU

राम मंदिर निर्माण में दिया गया सहयोग राशि

अपराध – सिपाही लुटेरे , सराफा व्यापारी से लूट का प्रयास

होटल रमाडा के मिलावटी डोसा पर 2.10 लाख रुपये का जुर्माना

पढ़िए चीन की जानकारियां कुछ नरम भी कुछ गरम भी

फिर मौसम होगा नम ,शुक्रवार को बुंदावारी के आसार

ये है 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल

 

 

इन वीडिओ को भी देखिये –

MBA चाय वाला जानिए क्या है ख़ास

देखिये कैसे बनाया जाता है मलइयों

 

बनारस के दूसरा क्रूज , देखिये ऐसा दिखता है …

 

करिये चिंतामणि गणेश और दुर्ग विनायक का

 

 

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!