
रविवार अपराह्न शहर के विकास कार्यों का हकीकत जानने पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 7 feb
शहर बनारस के हालात के समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में चल रही विकास की योजनाओं को गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज रविवार की शाम वाराणसी आ रहे है। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से अयोध्या से वाराणसी के पुलिस लाइन पहुंचेंगे। सबसे पहले अधिकारियों संग सर्किट हाउस में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। जिसके बाद देर रात शहर में चल रही परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सोमवार को गाजीपुर रवाना होंगे। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। पार्टी बैठक में मुख्यमंत्री पदाधिकारी से आगामी पंचायत चुनाव पर भी चर्चा कर सकते है ।
इन स्थलों का होना है निरीक्षण
एक दिवसीय दौरे में सी एम श्री काशी विश्वनाथ धाम के अलावा स्मार्ट सिटी के पार्किंग कार्यों व रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जा सकते हैं। साथ ही वीडीए द्वारा सर्किट हॉउस के बगल में 170 करोड़ रुपये की लागत से 15 तल्ले की बनने वाले मंडलीय कार्यालय का प्रजेेंटेशन देखेंगे।
सफाई के साथ सड़कों के मरम्मत पर खास ध्यान
मुख्यमंत्री के शहर में मौजूदगी के मद्देनजर अफसरान चौकन्ने है आगमन के जानकारी के साथ सड़क के किनारे जमी धूल हटाई जा रही है। टूटी सड़कों की मरम्मत शुरू हो गई है। कैंट-लंका मार्ग, सर्किट हाउस से पुलिस होते हुए विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग को किया जा रहा है। सडकों के खोदाई को समतल करने के साथ हरा परदा लगाया कर छिपाने का भी प्रयास किया गया है।
गाजीपुर दौरा
ग़ाज़ीपुर में सीएम 40 मिनट रहेंगे। सीएम योगी सीएम योगी आदित्यनाथ 8 फरवरी को 8.40 पर पुलिस लाइन वाराणसी से हेलिकॉप्टर से चलकर 9.10 बजे धरवा कलां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हेलीपैड पर गाजीपुर पहुंचेगे ,जहाँ ये निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। निर्माण कार्यों की समीक्षा के बाद ,जनप्रतिनिधियों से मुलाकात एवं जनसंवाद करेंगे ।
इन्हें भी पढ़िए –
कोरोना संक्रमण के बाद 17 फरवरी से खुलेगा BHU
होटल रमाडा के मिलावटी डोसा पर 2.10 लाख रुपये का जुर्माना
पढ़िए चीन की जानकारियां कुछ नरम भी कुछ गरम भी
ये है 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल
इन वीडिओ को भी देखिये –
MBA चाय वाला जानिए क्या है ख़ास
देखिये कैसे बनाया जाता है मलइयों
बनारस के दूसरा क्रूज , देखिये ऐसा दिखता है …
करिये चिंतामणि गणेश और दुर्ग विनायक का