दुर्गा पूजा के बाद अब कोरोना के भेंट चढ़ा सरस्वती पूजा

दुर्गा पूजा के बाद अब कोरोना के भेंट चढ़ा सरस्वती पूजा

 

दुर्गा पूजा के बाद अब कोरोना के भेंट चढ़ा सरस्वती पूजा
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 15 feb

विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती पूजा की  तैयारी जोरों पर है। कल मंगलवार 16 फरवरी को मां को पूजित किया जायेगा। जिसकी तैयारी पिछले दिनों से ही सभी शिक्षण संस्थानों, संस्थाएं  व गली- मुहल्लों के युवा टोलियों ने शुरू कर दी गयी है। छोटे बच्चों से लेकर नौजवान सभी लोग इस दिन पूरे तन-मन से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करते हैं। हालाकिं इस बार सरस्वती पूजा पर कोविड-19 का असर  है। सरस्वती पूजा के लिए प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की गाइडलाइन नहीं दी गई है।सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर मूर्ति कलाकारों ने सरस्वती मां की प्रतिमाएं बनाने का कार्य भी लगभग-लगभग पूरा कर लिया है। सभी जगहों पर प्रतिमाओं के लिए अग्रिम बुकिंग भी बहुत पहले ही हो चुकी थी।अब बारी ले जाने की जो जारी है लेकिन दुर्गा पूजा के सन्नाटा के बाद  सरस्वती पूजा में भी मूर्तिकार खुश नहीं है।

 

ख़ास जानकारियां, जिनसे है आपका सरोकार

जानिये , कहाँ जन्मी थी विद्या की देवी सरस्वती ?

दिवस विशेष – रेडियो से जुड़ी बातें जिसे आप भी जाने ….

 

मूर्तियों की लागत बढ़ी डिमांड घटा 
मूर्तिकार वर्षों से मूर्तियां बना अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पहले जहां हजारो रुपये में एक मूर्ति बेची जा रही थी, वहीं महंगाई के इस दौर में लागत खर्च इतना ज्यादा आ रहा है कि हजार रुपये से कम पर मूर्ति बेच पाना संभव नहीं है। पहले की अपेक्षा कोरोना को देखते हुए इस वर्ष मूर्तियों की बुकिंग में बहुत कमी आयी है। इस वर्ष बड़ी मूर्तियों में पांच फीट तक की ही प्रतिमा बनायी गयी है। जिसकी कीमत हजार रुपये से सात हजार तक निर्धारित किया था लेकिन ये दाम मिलना बेहद कठिन रहा । मंदी का आलम यह है कि इस वर्ष करीब 30-40 प्रतिशत के मूर्तियों की बुकिंग रही है ।

 

जानिये ,क्या होता है गुप्त ,सारस्वत या माघी नवरात्र 

पढ़िए चीन की जानकारियां कुछ नरम भी कुछ गरम भी

ये है 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल

 छात्र भी परेशान
स्कूलों के अलावा कुछ शिक्षण संस्थानों के छात्र भी प्रतिमा की अग्रिम बुकिंग कराते है । ये साल भर के बाद आने वाली मां सरस्वती का पूजनोत्सव बड़े ही धूम- धाम से मनाते हैं। पूजनोत्सव के लिए धन संग्रह करते है  कुछ पैसो की जुगाड़ मुहल्ले वासियो से चंदा के रूप में कुछ राशि अपने जेब से। लेकिन इस बार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

इन्हें भी पढ़िए –

जूनियर हाईस्कूल फेल मंत्री विधायक क्या चलाएंगे लैपटॉप व आईपैड, पेपरलेस नहीं लूट का कारोबार

धर्म नगरी – विद्या-बुद्धि ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती जी की पूजा-अर्चना है कल्याणकारी

 

 

इन वीडिओ को भी देखिये –

 

जानिये पूरी कहानी बनारस के आशिक और माशूका के मजार का

 

 

जरूर देखिये – पुलवामा में शहीद रमेश के माता पिता का दर्द, सरकार का अधूरा वादा

 

उत्तर प्रदेश के मंत्री विधायक हाईस्कूल फेल देखिये क्या है मामला

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!