पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर उछाल , न कहीं शोर न ही विरोध

पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर उछाल , न कहीं शोर न ही विरोध

 

पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर उछाल , न कहीं शोर न ही विरोध 
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 17 feb

 
मार ही डालोगे क्या …

एक दौर था जब पेट्रोल डीजल के दाम कभी कभी बढ़ा करते थे और मूल्य वृद्धि के साथ विरोध के शोर भी सामने आता था मानो कयामत आने वाली है , समय बदला सरकार बदली और बदले नियम, अब इनके मूल्य की समीक्षा हर रोज की जाती है और पैसों में मूल्य वृद्धि कर उपभोगताओं के हिम्मत को हलाल किया जाता है । खास यह कि न शोर न हाय तौबा प्रदर्शन और आंदोलन इतिहास के पन्नों की शोभा हो गयी । विपक्ष की भूमिका इस कदर धराशाही हुआ मानो समुद्र की पाक्षिक ज्वार भाटा ।

 

ख़ास जानकारियां, जिनसे है आपका सरोकार

जानिये , कहाँ जन्मी थी विद्या की देवी सरस्वती ?

दिवस विशेष – रेडियो से जुड़ी बातें जिसे आप भी जाने ….

 

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की गयी। ये बृद्धि रोजाना बढ़ती तेल की कीमतें नए-नए रिकॉर्ड तोड़ दी है। अब डीजल की कीमत में 24 से 26 पैसे की तो पेट्रोल की कीमत 23 से 25 पैसे का इजाफा हुआ है। जो अब तक के वृद्धि का सबसे ऊंची पायदान है  ।

महानगरों का हाल
बुधवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत कुछ यूं रहा । दिल्ली में पेट्रोल 79.95 डीजल 89.54 , कोलकाता में 83.50 और 0.78 मुंबई में 86.96 और 96.00 जबकचेन्नई में 85.01और 91.68 रुपये रहा ।

 

जानिये ,क्या होता है गुप्त ,सारस्वत या माघी नवरात्र 

पढ़िए चीन की जानकारियां कुछ नरम भी कुछ गरम भी

ये है 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल

 

प्रतिदिन छह बजे मूल्य की समीक्षा
नए नियमों के दौर में प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर समीक्षा होता है और नई दरें लागू कर दी जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट 
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी जान सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP (डीलर कोड) लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE (डीलर कोड) लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP (डीलर कोड) लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज कर। 

 

इन्हें भी पढ़िए –

357 साल पुरानी परंपरा –  तिलकोत्सव बाबा विश्वनाथ का 

मनोज तिवारी पर बनारस न्यायलय में परिवाद जानिए क्यों …..

धर्मनगरी – बसंत पंचमी के दिन का क्या है धार्मिक महत्व

दुर्गा पूजा के बाद अब कोरोना के भेंट चढ़ा सरस्वती पूजा

 

 

इन वीडिओ को भी देखिये –

 
काशी विश्वनाथ का तिलक

जानिये पूरी कहानी बनारस के आशिक और माशूका के मजार का

 

बनारस में किन्नरों के लिए पहला शौचालय

 

जरूर देखिये – पुलवामा में शहीद रमेश के माता पिता का दर्द, सरकार का अधूरा वादा

 

उत्तर प्रदेश के मंत्री विधायक हाईस्कूल फेल देखिये क्या है मामला

 

 

 

 

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!