प्रदोष व्रत –  दु:ख-दारिद्र का नाश ,जीवन में सुख-समृद्धि खुशहाली और  दोषों का शमन

प्रदोष व्रत –  दु:ख-दारिद्र का नाश ,जीवन में सुख-समृद्धि खुशहाली और  दोषों का शमन


 प्रदोष –  दु:ख-दारिद्र का नाश ,जीवन में सुख-समृद्धि खुशहाली और  दोषों का शमन 
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 22 feb

 

– बुध प्रदोष व्रत  24 फरवरी
– भगवान आशुतोष की पूजा-अर्चना से मिलेगा सुख-सौभाग्य
– बुध प्रदोष व्रत से होते हैं मनोरथ पूर्ण

भगवान शिवजी की पूजा-अर्चना अपने-अपने तरीके से हर आस्थावान धर्मावलम्बी पुण्य अर्जित करने के लिए करते हैं। तैंतीस कोटि (प्रकार ) देवी-देवताओं में शिवजी की महिमा अपरम्पार है। भगवान शिवजी की विशेष अनुकम्पा प्राप्त करने के लिए शिवपुराण में विविध व्रतों का उल्लेख है। जिसमें प्रदोष एवं शिवरात्रि व्रत प्रमुख रूप से हैं। प्रदोष व्रत से दु:ख-दारिद्र्य का नाश होता है। जीवन में सुख-समृद्धि खुशहाली आती है, साथ ही जीवन के समस्त दोषों का शमन भी होता है। प्रत्येक माह के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि जो प्रदोष बेला में मिलती हो, उसी दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है। इस बार 24 फरवरी, बुधवार को प्रदोष व्रत रखा जाएगा।

 

पढ़िए , विशेष जानकारियां ……

सूर्य ग्रह के मकर से कुम्भ राशि में प्रवेश से ये पड़ेगा असर

रोज रात खाये गुड़ , 23 परेशानियों से रहे दृर

दिवस विशेष – रेडियो से जुड़ी बातें जिसे आप भी जाने ….

 

ये है मुहूर्त 
प्रख्यात ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि माघ शुक्लपक्ष की त्रयोदशी तिथि 24 फरवरी, बुधवार की सायं 6 बजकर 06 मिनट पर लगेगी जो कि 25 फरवरी, गुरुवार की सायं 5 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। जिसके फलस्वरूप प्रदोष व्रत 24 फरवरी, बुधवार को रखा जाएगा। आज के दिन पुष्य नक्षत्र का भी योग बन रहा है, जो कि विशेष फलदायी है। प्रदोष व्रत से शिवभक्तों का निरन्तर कल्याण होता रहता है। कलियुग में प्रदोष व्रत शीघ्र फलदायी बतलाया गया है।

 

जानिये ,क्या होता है गुप्त ,सारस्वत या माघी नवरात्र

पढ़िए चीन की जानकारियां कुछ नरम भी कुछ गरम भी

ये है 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल

प्रदोष व्रत की विधि
व्रतकर्ता को प्रात:काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपने समस्त दैनिक कृत्यों से निवृत्त होना चाहिए। अपने इष्ट देवी-देवताओं की पूजा अर्चना के पश्चात् अपने दाहिने हाथ में जल, पुष्प, फल, गन्ध व कुश लेकर प्रदोष व्रत का संकल्प लेना चाहिए। व्रतकर्ता को दिनभर निराहार रहना चाहिए। सायंकाल पुन: स्नान करके यथासम्भव धुले हुए या स्वच्छ वस्त्र धारण कर प्रदोष काल में श्रद्धा भक्ति व आस्था के साथ भगवान शिवजी की विधि-विधान पूर्वक पंचोपचार, दशोपचार अथवा षोडशोपचार पूजा-अर्चना करनी चाहिए। भगवान शिवजी का अभिषेक करके उन्हें वस्त्र, यज्ञोपवीत, आभूषण, सुगन्धित द्रव्य के साथ बेलपत्र, कनेर, धतूरा, मदार, ऋतुपुष्प, नैवेद्य आदि अॢपत करके धूप-दीप के साथ पूजा-अर्चना पूर्व दिशा या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करनी चाहिए। शिवभक्त अपने मस्तिष्क पर भस्म और तिलक लगाकर शिवजी की पूजा करें तो पूजा विशेष लाभदायी होती है। भगवान् शिवजी की महिमा में शिवमन्त्र का जप तथा स्कन्दपुराण में वॢणत प्रदोष स्तोत्र का पाठ एवं प्रदोष व्रत कथा का पठन या श्रवण अवश्य करना चाहिए। इससे मनोकामना की पूॢत होती है। व्रत से सम्बन्धित कथाएँ सुननी चाहिए। यह व्रत महिलाएँ एवं पुरुष दोनों के लिए शुभ फलदायी है। इस दिन अपनी दिनचर्या सुव्यवस्थित रखते हुए भगवान शिवजी की आराधना करनी चाहिए। शिवजी की महिमा में रखे जाने वाला प्रदोष व्रत जीवन के समस्त दोषों का शमन करके सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। व्रत के दिन व्रतकर्ता को नियमित संयमित रहते हुए शुचिता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। व्रत के दिन यथाशक्ति ब्राह्मणों को दान तथा बेसहारा एवं असहायों की सेवा व सहायता करनी चाहिए। श्रद्धा-भक्तिभाव के साथ किए गए प्रदोष व्रत से जीवन में सुख-समृद्धि, खुशहाली मिलती रहती है तथा शिवजी की कृपा से समस्त मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं।

 

इन वीडिओ को भी देखिये –

जानिये , कहाँ जन्मी थी विद्या की देवी सरस्वती ?

जानिये पूरी कहानी बनारस के आशिक और माशूका के मजार का

 

वार के अनुसार प्रदोष व्रत के लाभ
शास्त्रों के मुताबिक प्रदोष व्रत का प्रत्येक वार के अनुसार अलग-अलग फल मिलता है, जो इस प्रकार हैरवि प्रदोष-आरोग्य, आयु, सुख-समृद्धि, सोम प्रदोष-शान्ति एवं रक्षा, भौम प्रदोष-कर्ज से मुक्ति, बुध प्रदोष-मनोकामना की पूर्ति, गुरु प्रदोष-विजय व लक्ष्य की प्राप्ति, शुक्र प्रदोष-आरोग्य, सौभाग्य एवं मनोकामना की पूर्ति , शनि प्रदोष-पुत्र सुख की प्राप्ति।

बनारस में किन्नरों के लिए पहला शौचालय

जरूर देखिये – पुलवामा में शहीद रमेश के माता पिता का दर्द, सरकार का अधूरा वादा

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!