इन उपायों से आप का हो सकता हर क्षेत्र में विजय

इन उपायों से आप का हो सकता हर क्षेत्र में विजय

 

 इन उपायों से आप का हो सकता हर क्षेत्र में विजय 
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 22 feb

– जया एकादशी 23 फरवरी, मंगलवार
– व्रत उपवास रखकर करे भगवान श्रीहरि विष्णु की आराधना
– जया एकादशी व्रत से मिलती है पिशाचत्व से मुक्ति करना हो यदि आपको अपना जय तो मंगलवार करे ये उपाय 

 हिन्दू सनातन धर्म में व्रत त्यौहार की परम्परा काफी पुरातन है। भारतीय सनातन धर्म में जया एकादशी तिथि अपने आप में अनूठी मानी गई है।  माघ मास के शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि जया एकादशी के नाम से जानी जाती है।जया एकादशी की खास महिमा है, जैसा कि तिथि के नाम से विदित है कि तिथि विशेष के दिन सम्पूर्ण दिन व्रत उपवास रखने से समस्त कार्यों में जय होती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार पिशाचत्व से मुक्ति भी मिलती है। निर्जल एवं निराहार रहकर भक्तिभाव के साथ भगवान श्रीहरि विष्णु जी के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की भक्तिभाव एवं हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना करने की परम्परा है।

 

पढ़िए , विशेष जानकारियां ……

सूर्य ग्रह के मकर से कुम्भ राशि में प्रवेश से ये पड़ेगा असर

रोज रात खाये गुड़ , 23 परेशानियों से रहे दृर

दिवस विशेष – रेडियो से जुड़ी बातें जिसे आप भी जाने ….

 

ये है मुहूर्त  
माघ शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि 22 फरवरी, सोमवार को सायं 5 बजकर 17 मिनट पर लगेगी जो कि 23 फरवरी, मंगलवार को सायं 6 बजकर 06 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि में एकादशी तिथि मिलने से 23 फरवरी, मंगलवार को यह व्रत वैष्णवजन एवं स्मार्तजन रख सकेंगे।

 

 

जानिये ,क्या होता है गुप्त ,सारस्वत या माघी नवरात्र

पढ़िए चीन की जानकारियां कुछ नरम भी कुछ गरम भी

ये है 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल

 

कैसे रखें व्रत
व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपने समस्त दैनिक कृत्यों से निवृत्त होकर गंगा-स्नानादि करना चाहिए। गंगा-स्नान यदि सम्भव न हो तो घर पर ही स्वच्छ जल से स्नान करना चाहिए। अपने आराध्य देवी-देवता की पूजा-अर्चना के पश्चात् जया एकादशी के व्रत का संकल्प लेना चाहिए। सम्पूर्ण दिन व्रत उपवास रखकर जल आदि कुछ भी ग्रहण नहीं करना चाहिए। विशेष परिस्थितियों में दूध या फलाहार ग्रहण किया जा सकता है। व्रतकर्ता को दिन में शयन नहीं करना चाहिए। व्रत का पारण दूसरे दिन स्नानादि के पश्चात् इष्ट देवी-देवता तथा भगवान पुण्डरीकाक्ष एवं भगवान श्री विष्णु जी अथवा भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करने के पश्चात् किया जाता है। जया एकादशी का व्रत महिला व पुरुष दोनों के लिए समान रूप से फलदायी है। आज के दिन सम्पूर्ण दिन निराहार रहना चाहिए, चावल तथा अन्न ग्रहण करने का निषेध है। विधि-विधानपूर्वक जया एकादशी के व्रत व भगवान श्रीविष्णुजी की विशेष कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि, खुशहाली बनी रहती है। अपने जीवन में मन-वचन कर्म से पूर्णरूपेण शुचिता बरतते हुए यह व्रत करना विशेष फलदायी रहता है। आज के दिन ब्राह्मण को यथा सामर्थ्य दक्षिणा के साथ दान करके लाभ उठाना चाहिए।

इन वीडिओ को भी देखिये –

वीडिओ देखिये …

https://youtu.be/8nFLnyJGqRM

BHU के हॉस्टल में मिला कट्टा , फिर क्या हुआ …

https://youtu.be/ArVdeQoniyA

जानिये , कहाँ जन्मी थी विद्या की देवी सरस्वती ?

जानिये पूरी कहानी बनारस के आशिक और माशूका के मजार का

 

बनारस में किन्नरों के लिए पहला शौचालय

जरूर देखिये – पुलवामा में शहीद रमेश के माता पिता का दर्द, सरकार का अधूरा वादा

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!