
27 फरवरी को प्रियंका और अखिलेश बनारस में
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 25 feb
बनारस में 27 फरवरी को प्रियंका और अखिलेश
संत रविदास जयंती के मौके पर दोनों का आगमन
सिरगोवर्धन स्थित जन्म स्थली पर पहुंचेगे दोनों नेता
कार्यकर्ताओं ने शुरू की तैयारियों का दौर
राजनैतिक बिसात पर 27 फरवरी का दिन बनारस के फिर खास होगा । इस दिन संत रविदास जयंती है और इस दिन शहर के सिरगोवर्धन क्षेत्र में देशी और विदेशी रैदासी जन्म स्थली पर श्रद्धा सुमन अर्पण करेगे तो वही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंच कर अपने श्रद्धा को वोटों के रूप में बदलेगें । बात प्रियंका की की जय तो प्रयागराज में संगम स्नान और मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद अब नम्बर है बनारस का । जहां आकर संत रविदास को नमन करेंगी। इन दोनों नेतायों के इस दौरे का कई मायने है । दोनों ही नेतायों का नजर अपने वोट पर है जिसे सन्त रविदास के नमन के माध्यम से साधे जायेगें । 27 फरवरी को प्रियंका गांधी वाड्रा सुबह 10 बजे बनारस पहुँचेगी। जहां से ये सीरगोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर में जयंती पर होने वाले पूजन और लंगर में शामिल होंगी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 27 फरवरी को सुबह वाराणसी में रविदास मंदिर पहुचेंगे। दर्शन पूजन के बाद दोपहर बाद यहां से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। एयरपोर्ट से दोपहर एक बजे लखनऊ के लिए विमान से रवाना होंगे। बताते चले अखिलेश यादव तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरा के क्रम में 25 फरवरी को बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने के बाद सड़क मार्ग से मछली शहर पहुंचेगे। यहां पूर्व विधायक स्व. ज्वाला प्रसाद के घर जाकर श्रद्धाजंलि देंगे । जहां से मिर्जापुर के पकड़ी गाँव में जाकर पुजारी स्व कृष्ण कुमार और स्व. हाजी अफजल अहमद के घर जाकर श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे। रात्रि विश्राम जौनपुर में करेंगे। 26 फरवरी को फिर मिर्जापुर के स्थानीय कार्यक्रम में होंगे । रात्रि विश्राम मीरजापुर के बाद बनारस पहुंचेगे ।
पढ़िए , विशेष जानकारियां ……
सूर्य ग्रह के मकर से कुम्भ राशि में प्रवेश से ये पड़ेगा असर
पढ़िए , आज की खबरें –
नौ से नौ बजे तक खुलेगी दुकानें
भैंस के बच्चे का दो सिर, दो मुंह, चार आंख, और तीन कान
प्रदोष व्रत – दु:ख-दारिद्र का नाश ,जीवन में सुख-समृद्धि खुशहाली और दोषों का शमन
जानिये ,क्या होता है गुप्त ,सारस्वत या माघी नवरात्र
पढ़िए चीन की जानकारियां कुछ नरम भी कुछ गरम भी
ये है 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल
इन वीडिओ को भी देखिये –
जानिये पूरी कहानी बनारस के आशिक और माशूका के मजार का
बनारस में किन्नरों के लिए पहला शौचालय