
बनारस में लॉकडाउन की बातें मात्र अफवाह
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 25 feb
नहीं हुआ कोई नया आदेश लॉकडाउन पर
दुकाने आठ से आठ तक खोलने का आदेश भी है पुराना
शहर में शरारती तत्वों द्वारा फैलाया जा रहा है अफवाह
देश के कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां की सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। जिसके बाद से वाराणसी में भी लॉकडाउन लगने की बात जोर पकड़ ली है आलम यह है कि इस अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है कि लोग मीडियाकर्मियों से इससे जुड़ीं उपडेट जानकारी मांग रहे है ।खास यह है कि बनारस में लॉकडाउन को लेकर कोई भी नया नियम न जारी हुआ है और न होने के आसार है ।
पढ़िए , विशेष जानकारियां ……
सूर्य ग्रह के मकर से कुम्भ राशि में प्रवेश से ये पड़ेगा असर
ये जरूर है कि दुकानों और प्रतिष्ठानों के खोलने एवंम बंद करने के पूर्व आदेश को सख्ती से पालन कराया जा रहा है । ये आदेश जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा 1 सितंबर 2020 को प्रदेश सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के बाद लागू किया गया था जो आज भी जारी है ।आदेश के अनुसार प्रतिष्ठान एवम दुकान को खोलने के लिये गाइडलाइन हफ्ते के सातों दिन के लिये मान्य हैं। जो सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खोलने का हैं। जिसका एक बार फिर कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। साथ ही कोविड गाइडलान्स (मास्क, सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग) का भी कड़ाई से पालन कराने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।
पढ़िए , आज की खबरें –
जानिये ,क्या होता है गुप्त ,सारस्वत या माघी नवरात्र
पढ़िए चीन की जानकारियां कुछ नरम भी कुछ गरम भी
ये है 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल
इन वीडिओ को भी देखिये –
जानिये पूरी कहानी बनारस के आशिक और माशूका के मजार का
बनारस में किन्नरों के लिए पहला शौचालय