@बनारस / 6 जुलाई – सोमवार रहा फीका ,अनाज और मसाला मंडी बंद, कार्यवाही पर हैरान हैं पुलिस अधिकारी ,शराब तस्करी का खेल जारी और न्यायालय अगले दो दिन के लिए बंद
सावन का आगाज, सोमवार रहा फीका
कोरोना काल सावन को भी संक्रमित करती नजर आ रही है , आज सावन की शुरुआत सोमवार से हुआ शास्त्रों के अनुसार सावन के सोमवार का विशेष महत्त्व है लिहाजा शिव भक्त इस दिन अपने धार्मिक आयोजनों को अपने परम्पराओं के अनुसार सम्पन करते है लेकिन इतिहास को खंघाला जाय तो ऐसे दिन कभी नहीं रहे तो आज रहा और दिखा। शहर के सभी शिवालयों को बंद रखा गया ताकि भीड़ न जुटे और लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। काशी विश्वनाथ मंदिर ने हर साल की तरह पूरी तैयारी की , बैकेटिंग ,सुरक्षा और रेड कार्पेट लेकिन इनका उपयोग नहीं हो सका। चर्चाओं ये भी रहा कि आखिर इनकी जरूरत क्या था ,तब जब कोरोना काल है और तमाम बंदिशों के साथ भक्तों को दर्शन सुनिश्चित किया गया हो। ज्ञात हो यादव बंधुओ के सात सदस्यों ने पुलिसियां टोकी टोका के अपनी रस्म अदायगी की।
अनाज और मसाला मंडी बंद करने का एलान
पूर्वांचल के सबसे बड़े किराना मंडी पर ताला लगना तय माना जा रहा है ,वाराणसी के कत्तुआपूरा क्षेत्र में स्थित विशेश्वरगंज किराना मंडी अगले 13 जुलाई तक बन्द रखने का वहां के व्यापारियों ने बैठक के बाद लिया है।ये फैसला मंडी में व्यापारी के संक्रमित होने के कारण व्यापारियों में दहशत के कारण है लिहाजा व्यापारी ने डीएम को पत्र लिखकर विशेश्वरगंज मंडी को पूर्ण लॉक डाउन करने की मांग रखी है। ऐसे ये तय है कि कल से ये बाजार नहीं खुलेंगे।
कार्यवाही पर हैरान हैं पुलिस अधिकारी
लंका थाना के सुन्दरपुर सट्टी का चर्चित मारपीट में भले ही कार्यवाही को जमीनी हकीकत से पहचान कर चुका हो लेकिन पुरे मामले में तमाम पेंच अभी भी बना हुआ है। अब चर्चाओं के गलियारे में उन बातों को घूमते देखा जा रहा है जो अभी भी अनछुआ ही है। हमेशा मनमानी करने के लिए जाने जाने वाली पुलिस को ये अंदेशा ही नहीं था कि कार्यवाही के जद में पूरा थाना और सीओ भी आ जाएगा। जो भी लेकिन ये तो तय हैं कि सभी बड़े अधिकारी हैरत में है … जिलाधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट को देखिये ….
” समिति के समक्ष जांचोपरान्त प्रकरण के संबंध में जो तथ्य संज्ञान में आऐ हैं उनसे यह स्पष्ट है कि दिनांक 03/07/2020 को थाना क्षेत्र लंका वाराणसी में विकास पटेल द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से, शहजाद खान जो अपराधिक प्रवृति का है , के संदर्भ में वार्तालाप के पश्चात विवाद उत्पन्न हुआ जिसके फलस्वरूप यह प्रकरण अत्यंत गंभीर हो गया। उपरोक्तानुसार समिति के समक्ष प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों, उभय पक्ष द्वारा दिए गए मौखिक बयानों, पूछताछ के आधार पर की गई जांच के उपरांत प्रश्नगत प्रकरण में विकास पटेल उसके मौजूद समर्थक अनावश्यक रूप से ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से झगड़ा करने के कारण दोषी हैं। इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष लंका तथा अन्य पुलिस कर्मी जिनके ऊपर विवाद के पश्चात संबंधित व्यक्तियों के आवास पर जाकर दबिश देने के दौरान एवं थाना परिसर में गिरफ्तार व्यक्तियों व उनके परिजनों से गंभीर दुर्व्यवहार का आरोप लगा हैं, वे भी प्रथम दृष्टया दोषी प्रतीत होते हैं।”
कोरोना का बढ़ता दायरा
आज 11 बजे तक जिले में 07 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले। आज जिले में रविवार को सायं से सोमवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 25 रिपोर्ट में से 07 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 634 हो गया है। जबकि 348 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 263 है तथा 23 की मृत्यु हो चुकी है।
शराब तस्करी का खेल जारी
रोहनिया पुलिस ने डीसीएम में लदी 310 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। हरियाणा से बिहार तस्करी के लिए जा रही इस अंग्रेजी शराब की कीमत 36 लाख रुपया बताया गया है। पुलिस के कहानी के अनुसार अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम एवं नियंत्रण किए जाने के क्रम में रोहनिया थाना प्रभारी और आबकारी निरीक्षक तृतीय के संयुक्त टीम ने संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान रोहनिया थाने के अखरी पुलिस चौकी क्षेत्र के हाईवे स्थित लठिया चौराहे पर हरियाणा से बिहार के लिए जा रही डीसीएम ट्रक को पुलिस ने पीछा करके पकड़ा तलाशी के दौरान डीसीएम ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब की 310 पेटियां बरामद की । जो हरियाणा से बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। शराब सहित ट्रक तथा चालक अमरजीत सिंह निवासी कांग थाना तरन तारन सदर जिला तरनतारन पंजाब पर कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।
न्यायालय अगले दो दिन के लिए बंद
वाराणसी में शनिवार को दो अधिवक्ताओं को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद हड़कंप बढ़ गयी है। मामले को संज्ञान में लेते हुए आज और कल दो दिन के लिए जिला न्यायालय को पूरी तरह से बंदकर दिया गया है। असल में तमाम सावधानियों के बाद भी कोरोना संक्रमित बढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ा है ऐसी क्रम में संक्रमित अधिवक्ताओ की बढ़ती सँख्या को देखते हुए निर्णय हुआ और कचहरी के कार्य शुरू होने के साथ बंद कराया जाने लगा। बंद करने की जानकारी कचहरी परिसर में पुलिस ने लाउडस्पीकर से सूचना की प्रसारित कर दिया जा रहा हैं।