@9 pm – गैस लीक मचा भगदड़ , दर्जनों प्रभावित

@9 pm – गैस लीक मचा भगदड़ , दर्जनों प्रभावित

चर्चा में दरोगा का वीडियो 

वाराणसी      लोहता थाने का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें शराब के नशे में धुतउप निरीक्षक एक मुलजिम से पैर मालिस करा रहा है, अवधेश तिवारी नाम ये दरोगा वाराणसी के लोहता थाने में पोस्टेड है। यही नहीं दरोगा नशे में चूर है और असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहा हैं।  लोहता थाना के इस शराबियों दरोगा का शराब संग थाने के अंदर उड़ाये जाने वाले सिगरेट के धुए और मुल्जिमों से पैर मालिस संग गाली गलौज का ये वीडियो  चर्चा में है । नीचे बैठा व्यक्ति धारा 151 का मुजरिम है।

गैस लीक होने से हड़कंप , क्षेत्र में मची भगदड़  , आधा दर्जन जद में 

वाराणसी     बनारसी कर्मचारी अपने जिम्मेदारी में कितने चौकने है इसका उदाहरण आज तब दिखा जब भेलूपुर क्षेत्र में आँख की जलन और सांस लेने की परेशानी की शिकायत अचानक बढती नजर आयी असल में भेलूपुर स्थित जलसंस्थान में घर घर पानी की सप्लाई में क्लोरीन के सिलेंडर का प्रयोग पानी साफ़ करने में किया जाता है जिसे एक कमरे में स्टॉक रखा जाता है अचानक सात बजे क्लोरीन के जहरीली गैस से इलाके में लोगो का दम घुटने और आखों के जलन के बाद इन सिलिंडरों में लीक जानकारी मिली। आनन् फानन में पुलिस की टीम ने इलाके को कराया खाली कराया साथ ही पडोसी फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी का छिड़काव कर स्थिति को सामान्य किया। मौके पर एम्बुलेंस संग अधिकारियों का जमाबड़ा रहा।  प्रश्न बनता है कि आखिर अधिकारी और कर्मचारी कर क्या रहे है ?

चंदौली में खून के धंधेबाज गिरफ्तार

चदौली   खून जीवन के लिए आवश्यक है लेकिन यही खून तब बहमूल्य हो जाता है जब कोई बीमार होता या खून की जरूरत होती है ऐसे समय में कुछ धंधेबाज लोगों के जरूत का वेजा इस्तेमाल करते हुए अपने पैसे को बढ़ाने के लिए इसका गलत प्रयोग करते हैं। चंदौली में एक ऐसे गिरोह के तीन और लोगों को पुलिस जेल भेजी है जो लोगों को झांसा देकर उनका खून निकालकर ब्लड बैंक को 25 सौ रुपये में बेच देते थे। गिरफ्तार लोगों मेंनिजी अस्पताल का संचालक और गिरोह का सरगना ,उसका मैनेजर और एक निजी पैथालाजी संचालक है। असल में सदर कोतवाली पुलिस को रविवार को चेकिंग के दौरान दो यूनिट ब्लड के साथ दो शख्स मिले थे जिनसे  पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि स्वास्तिक हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों को शुभम पैथालाजी और वैभव पैथालाजी द्वारा अवैध ब्लड उपलब्ध कराया जाता हैं । आज  पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया।

गंगा में दुबे दो छात्र  

भदोही जिले में आज सेमराधनाथ दर्शन करने गए दो छात्र गंगा में समां गए जिससे उनकी मौत हो गई। ये छात्र दर्शन और जलाभिषेक से पूर्व गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए। मृतक छात्रों में एक बीएससी द्वितीय वर्ष और दूसरा 12वीं  का था । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सावन के पहले सोमवार को दोस्तों के साथ सेमराधनाथ दर्शन करने पहुंचे छात्र अपने  पड़ोसी गांव जियापुर के प्रियांशु के साथ गंगा स्नान करने पहुंचा था । दो छात्रों ने अपराह्न में  सेमराध घाट पर गंगा स्नान करने चले गए। इसी बीच नहाते समय छोटू और सचिन गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। यह देखकर साथ के दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन दोनों डूब गए।

खनिज टीम पर हमला , चार घायल 

सोनभद्र   खनिज विभाग की टीम देवसर इलाके में स्थित रेही रेत खदान का निरीक्षण करने गई थी। लौटते वक्त बरगवां थाने के राजा सरई (गड़ेरिया) इलाके के किसी व्यक्ति ने टीम को सूचना दी कि क्षेत्र में रेत का अवैध खनन व परिवहन किया जा रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने दो ट्रैक्टर ट्रालियों में लोड रेत पकड़ लिया, लेकिन इसी दौरान ग्रामीण जुट गए। आरोप है कि खननकर्ताओं के इशारे पर ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया। हमले में खनिज निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला के सिर और शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोटें आईं। हमले में तीन कर्मचारी भी घायल हुए। इसकी जानकारी प्रशासन को हुई तो फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई। लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए थे।खनिज विभाग की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

संदेश पत्र आह्वान को घर घर बांटेगी सपा 

गाजीपुर  समाजवादी पार्टी  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश पत्र आह्वान को जिला के समाजवादी पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर साइकिल यात्रा के माध्यम से जन-जन तक तक पहुंचागे । सपाई मोदी सरकार की ओर से लगातार डीजल, पेट्रोल एवं ईंधन गैस सिलिंडर के दामों में बढ़ोत्तरी करने तथा प्रदेश की लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी आंदोलन की रणनीति बनायी।  बैठक में  सदर विधानसभा की कमेटी को पुनर्गठित करने की बात करते हुए कहा कि कमेटी में कर्मठ, समर्पित एवं जुझारू तेवर के कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाय ।

एक करोड़ की डकैती मामले के मुख्य आरोपी सरेंडर

जौनपुर  उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शहर के महालक्ष्मी ज्वेलर्स में 31 अक्टूबर को हुई सतीश सिंह ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सतीश मड़ियाहूं के औरैला का निवासी है। उस पर जौनपुर में 25 और अमेठी पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस को चकमा देकर उसने कोर्ट में समर्पण किया, जहां से उसे जेल भेज दिय गया। सतीश ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उत्पीड़न से त्रस्त होकर कोर्ट में समर्पण किया हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!